Thursday 27 June 2019

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री के पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान






लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के पुत्र अंकुर पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि बरेली में एक सड़क दुर्घटना में अंकुर पाण्डेय का निधन हो गया है।






सैकड़ों लोगों से 75 करोड़ रुपये लेकर चिटफंड कंपनी फरार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


रायबरेली। पांच साल में आरडी और एफडी का पैसा दो गुने से अधिक करने का लालच देकर चिटफंड कंपनी ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से 75 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई।सलोन कस्बे में वर्ष 2014-15 से संचालित क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कंपनी लोगो की मेहनत की कमाई लेकर रफ्फू चक्कर हो गई है।न्यायालय के आदेश पर कोतवाली सलोन में एजेन्ट ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित 11अधिकारियों के विरुद्ध धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया है।पुलिस अब कंपनी के अफसर की तलाश में जुट गई है।उल्लेखनीय है कि सलोन कस्बे के इलाहाबाद बैंक के बगल सुखमन काम्पलेक्स में क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कम्पनी ने अपनी शाखा का शुभारम्भ किया था।कम्पनी ने क्षेत्र के सैकड़ो लोगो से अधिक ब्याज का लालच देकर रिकरिग खाता, फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत एजेन्टों के जरियें लगभग 75 करोड़ रुपये जमा कराये गये थे।जिसके बाद कम्पनी के सभी अधिकारी मार्च 2019 को ऑफिस में ताला जड़ कर फरार हो गए।वही कम्पनी के भागने की सूचना पर निवेशकों में हड़कम्प मच गया।निवेशकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस 12 मार्च को कम्पनी के एक अधिकारी हरिश्चंद्र मौर्य को पकड़कर थाने लाई।जहां उक्त आरोपी अधिकारी ने एक एजेन्ट से समझौते के तहत एक माह के अंदर लोगो के जमाधन को ब्याज सहित वापस करने की बात कही।लेकिन वह भी समझौते का झांसा देकर गायब हो गया।जिसके बाद कम्पनी के एजेन्ट रविन्द्र कुमार पुत्र राम शरण यादव निवासी मोहद्दीनगर ने न्यायालय की शरण मे जाकर न्याय की गुहार लगाई।वही माननीय न्यायलय ने सलोन पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कम्पनी के ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध धारा 406, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।




 

ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

 

       चिट फंड कंपनी क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमटेड के जिन ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है उनमे हरिश्चंद्र मौर्य निवासी कामापट्टी प्रतापगढ़, विनोद कुमार पांडे लालगोपालगंज, सन्तपाल कमालापुर, राधेश्याम पटेल सिंगारपूरा प्रयागराज, तीरथलाल मुस्तफाबाद ऊंचाहार, श्रवण कुमार लच्छीपुर बिहार प्रतापगढ़, अमित कुमार ओझा सँभई मंसूरबाद, अनिकेत झोख़री आदमपुर नावबगंज, मिथलेश कुमार मारुख बांसगांव प्रयागराज,  शारदा यादव सोरांव प्रयागराज व राजकुमार मौर्य कंधई नावबगंज है। इनमे से ज्यादातर प्रयागराज क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो सलोन में भोली भाली जनता को ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर भाग निकले।

 

चित फंड कंपनियां खुलेआम डाल रही डाका 

 

        सलोन क्षेत्र में चित फंड कंपनियां खुलेआम डाका डाल रही है। लेकिन विभागीय अधिकारी इन फर्जी कंपनियों पर लगाम लगाने में असफ़ल है।पिछले बीस वर्षों की बात करे तो अकेले सलोन कस्बे के निवेशकों से चित फंड कंपनियों ने करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की है।लेकिन किसी भी आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही बस शुरुवाती जांच तक ही सिमट कर रह जाती है।सलोन कस्बे में आज भी चित फंड कंपनियों की लाइन लगी है।लेकिन इन पर रोकथाम कब होगी इसकी जानकारी किसी के पास फिलहाल नही है।





191 जोड़े परिणय सूत्र में बन्धें, 10 मुस्लिम जोडों का भी रीति रिवाजों से निकाह, कैबिनेट मंत्री नन्दी व डीएम ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद 


सामूहिक विवाह का उद्देश्य कम खर्चे में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना तथा भाईचारे को बढ़ाना है उद्देश्य: नन्दी

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


रायबरेली। प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ''नन्दी'' ने आई0टी0आई0 कैम्पस, सुरक्षा बैरक, रायबरेली में विभिन्न क्षेत्रों से विवाह हेतु पंजीकृत 191 जोड़ों का विवाह जनपद के विधायक राम नेरश रावत जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह के पवित्र बन्धन में गायत्री परिवार, मौलवी द्वारा विधि-विधान से विवाह निकाह सम्मान कराया गया।

       जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 191 जोडों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन को प्रत्येक जनपद में कराकर जहां गरीबों परिवारों के विवाह सम्पन्न करा समाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है वहीं ऐसे इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन से जहां एक साथ सैकड़ों शादियां एक ही मण्डप व एक ही स्थान पर हो रही है इससे फिजूल खर्चे पर भी रोक लगने के साथ ही सामाजिक बुराईयां भी दूर हो रही है। 

       

 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खातें में धनराशि 35000 एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10000 तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6000 इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51000 रू0 खर्च किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने अपने स्तर से प्रत्येक जोड़ों को 501 रू0 भेट किये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है जिसके सुखद परिणाम है।

जनाती बराती के भोजन की रही चर्चा


        सरकार द्वारा गरीब कन्याओं के शादी लिए भेजे गए करोड़ों रुपए खर्च करने की बात जरूर कही गई लेकिन जनाती व बारातियों के लिए बनाया गया भोजन चर्चा का विषय क्यो बना रहा। लोगों का कहना था कि भोजन में प्रयोग किए गए चावल बेकार क्वालिटी के थे वहीं खाने का स्वाद भी सबके दिमाग से हटकर था जिसकी किसी ने तारीफ नहीं की बल्कि बेकार ही कहा।

          जिलाधिकारी नेहा शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने मंचाशीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनको भी बराती व जनाती तथा संरक्षक के रूप में सम्मान दिया गया। 



Tuesday 25 June 2019

सुप्रीम कोर्ट ने 2 सीटों पर राज्य सभा चुनाव एक साथ कराने की कांग्रेस की मांग को ठुकराया कहा पहले चुनाव आयोग जाएं


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

नई दिल्ली। गुजरात में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव एक साथ कराने की कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में दखल देने से इनकार कर दिया, कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चुनावी याचिका यानी इलेक्शन पेटिशन के जरिए ही इसे चुनौती दी जा सकती है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता गुजरात प्रदेश कांग्रेस के वकील विवेक तंखा से कहा कि अभी निर्वाचन आयोग के सामने याचिका लगाएं। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही हम चुनाव याचिका के रूप में सुनेंगे, इस समय नहीं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि रेगुलर वैकेंसी भरने के लिए एकसाथ चुनाव होते हैं। लेकिन आकस्मिक यानी कैजुअल वैकेंसी के लिए एक साथ चुनाव कराने की कोई बाध्यता नहीं है। 


कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने के बाद चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांगा गया था। चुनाव आयोग ने हलफनामा दाखिल करते हुए दो सीटों पर अलग- अलग चुनाव कराने के अपने फैसले को सही ठहराया है और कहा था कि कांग्रेस की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। हलफनामे में कहा गया था कि अमित शाह और स्मृति ईरानी की खाली हुई सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराना कानून के मुताबिक है। चुनाव आयोग 1957 से यह चुनाव कराता आया है।
साथ ही कहा गया कि चुनाव आयोग पहले से ही कैजुएल रिक्तियों के लिए अलग-अलग चुनाव कराता आया है। जब किसी सदस्य की राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल खत्म होता है तो वो रेगुलर वेकेंसी होती है, जिसके लिए एक साथ ही चुनाव कराया जाता है। चुनाव आयोग ने दिल्ली हाईकोर्ट के 2009 के सत्यपाल मलिक मामले के फैसले का हवाला दिया है, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि कैजुअल वैकेंसी को अलग-अलग चुनाव से भरा जाएगा।
बता दें, गुजरात कांग्रेस के नेता विपक्ष परेशभाई धनानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दो सीटों के लिए जारी चुनाव आयोग की अधिसूचना को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि एक ही दिन दोनों सीटों पर अलग- अलग चुनाव कराना असंवैधानिक और संविधान की भावना के खिलाफ है। गुजरात से राज्यसभा में खाली हुई दो सीटों पर भी 5 जुलाई को चुनाव होंगे। दरसअल, चुनाव आयोग की अधिसूचना की मुताबिक अमित शाह को लोकसभा चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र 23 मई को ही मिल गया था, जबकि स्मृति ईरानी को 24 मई को मिला। इससे दोनों के चुनाव में एक दिन का अंतर हो गया। इसी आधार पर आयोग ने राज्य की दोनों सीटों को अलग-अलग माना है, लेकिन चुनाव एक ही दिन होंगे।



हर स्तर पर जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी निरन्तर संवाद होना चाहिए: मुख्यमंत्री


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संवाद हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अधिकारी उस ताकत का निरन्तर इस्तेमाल कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुए विकास को गति को प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी निरन्तर संवाद होना चाहिए, जिससे समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान जाय। कानून व्यवस्था समाज की आधारशिला है। इसे बेहतर बनाकर ही विकास कार्याें को गति प्रदान की जा सकती है। सरकार पर जनता का विश्वास होना जरूरी है, इसके लिए उनसे निरन्तर संवाद बनाये रखा जाना भी आवश्यक है।


मुख्यमंत्री जी आज जनपद आजमगढ़ के आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनपद आज़मगढ़ में पर्याप्त संसाधन के उपरान्त भी आपराधिक घटनाओं में अपेक्षित कमी का अभाव मिलने तथा मऊ में रोक के बावजूद वाहनों पर लाल एवं नीली बत्तियों के प्रयोग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों को तत्काल इसकी मानीटरिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने आई0जी0 जोन, मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0 को निर्देश दिये कि जेलों का रैण्डम आधार पर दूसरे जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से करायें, ताकि जेलों से किसी समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन रोका जा सके।
मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्र्यापण भी किया गया।
इस अवसर पर जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



रायबरेली के रेल कोच फैक्ट्री के निगमीकरण के फरमान से कर्मचारियों में भय एवं आक्रोश का माहौल


पत्र भेजकर रेल कोच फैक्ट्री के निगमीकरण को रोकवाये जाने की मांग।

कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर किया कार्य।

 

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

रायबरेली।एमसीएफ के निगमीकरण के विरोध में फैक्ट्री की सभी यूनियनो के साथ कांग्रेसियों व क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढता जा रहा है।


काग्रेस के वरिष्ठ नेता व सदस्य जिला काग्रेस कमेटी राजकिशोर सिंह बघेल ने जिले की सांसद सोनियां गांधी को पत्र भेजकर फैक्ट्री के अस्तित्व को बचाने में मदद की गुहार लगाई है। श्री बघेल ने बताया कि फैक्ट्री में जहां 2012 के वित्तीय वर्ष में 18 डिब्बे बनाकर शुरूआत की गई वही 2018 में रिकार्ड 1425 डिब्बे बनाये गये। जबकि 2019-20 में फैक्ट्री को 2133 डिब्बे बनाने का लक्ष्य मिला है जिसके लिये कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है। फैक्ट्री में वर्तमान समय में जहां 2303 कर्मचारी नियमित और लगभग 4000 कर्मचारी संविदा पर कार्य कर रहे है। निगमीकरण के बाद इनके भविष्य पर संकट के बादल छा जायेगें। फैक्ट्री की स्थापना के समय इसमें कुल 1000 डिब्बो के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था जिसका वर्तमान समय में दुगना उत्पादन देने के बाद भी रेल मंत्रालय का यह निर्णय मनमाना है।
विश्व में सबसे अधिक उत्पादन देने वाली इस फैक्ट्री के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे है। रेलवे बोर्ड के फरमान से कर्मचारियों में भय व आक्रोश का माहौल बन रहा है। शांतिपूर्ण विरोध का तरीका अपनाते हुए कर्मचारियों ने हाथो में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। कर्मचारियों के अनुसार वर्किग समय में उनके परिजन विरोध प्रदर्शन करेगें जबकि सुबह सायं सभी कर्मचारी उनका साथ देगें। मामले में सांसद सोनियां गांधी व क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को पत्र भेजकर फैक्ट्री के निगमीकरण को रोकवाये जाने की मांग की है।



प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या का नीलकंठ तिवारी ने लिया संज्ञान


वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही नो-ट्रिपिंग जोन भी, यहां पर विद्युत कटौती किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- सूचना राज्य मंत्री

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा टेलीफोन पर वार्ता कर वाराणसी में हो रहे विद्युत कटौती के सुधार हेतु कहा। वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ नो-ट्रिपिंग जोन भी होने के बावजूद बार-बार किए जा रहे हैं विद्युत कटौती की जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने को भी कहा।
ऊर्जा मंत्री से वार्ता से पूर्व मंत्री डॉ0नीलकण्ठ तिवारी ने वाराणसी में हो रहे विद्युत कटौती पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर तथा निदेशक यांत्रिक अरुण कुमार अग्रवाल से फोन पर वार्ता कर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के साथ-साथ नो ट्रिपिंग जोन भी है। फिर भी बार-बार विद्युत कटौती हो रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रों से इसकी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभावी रणनीति बनाकर वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को टीम भावना के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य किए जाने की नसीहत दी।



कृषक किसान दिवस में ज्यादा से ज्यादा ले जानकारी जिससे कि फसलों में हो अधिक पैदावार: डीएम


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार मे जनपदस्तरीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों से कहा कि वे किसान दिवस में दी जा रही कृषि विकास सम्बन्धी जानकारियों को भली-भांति जानकर कृषि विकास में योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराये तथा उनकी कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण भी किया जाये। किसान दिवस में किसानों को जायद अरहर, तिल, तिल्ली, उरद, मूंग आदि फसलों की अच्छी उत्पादकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।


जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये कि फसल बीमा आदि की शिकायते सम्बन्धित बैंक उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, प्रभारी इन्सोरेस कम्पनी आदि को कर अपनी समस्याओं का निस्तारण करेें  उन्होंने ने कहा कि किसान देश का भविष्य होता है, जब तक हम किसान का स्तर नहीं सुधार पाए हम देश का विकास नहीं कर सकते, किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि सम्भव है। जनपद में उन्नतिशील खाद व बीज की कोई कमी नहीं है। कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। किसान दिवस में मृदा के स्वास्थ्य के बरे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मृदा के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, फसलो का चयन कैसे किया जाये तथा मृदा में क्या-क्या मिलाया जाये जिससे कि फसल अच्छी पैदा हो सके। एक किसान अयासपुरडीही ने नहर कटने की शिकायत की जिसके लिए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई के निर्देश दिये कि उक्त जांच करके कार्यवाही करें। इस प्रकार की कई किसानों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये।

इस मौके पर कई कृषि विशेषज्ञों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व किसान बडी संख्या में किसानों ने भी अपने विचार साझा किये। दौरान जिला कृषि अधिकारी रवि चन्द्र प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी, सूचना के बड़े लाल व मो0 राशिद, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत विभाग, आशीष तिवारी, अजेन्द्र सिंह आदि विभागों के सम्बन्धित जन व किसानगण उपस्थित रहे।


Sunday 23 June 2019

क्या इस बार फिर पी०डब्लू०डी० की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगतेगी.


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान



रायबरेली। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से फिर जलमग्न होगी शिवगढ़ क्षेत्र की हजारों बीघे खरीफ की फसल। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष बरसात के दिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सिंचाई विभाग की बगैर अनुमति के बांदा - बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल बनाने के लिए शिवगढ़ ड्रेन पर बाईपास बना दिया था। और सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 के लापरवाह अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी सकरी मोहरी के होम पाइप डालकर बनाए गए बाईपास के चलते शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु, बहुदा, गढ़ी, चितावनियां, गहोंबर,बैंती, जयचंदपुर, शिवली, पूरे पान कुमार खेड़ा, दौलत खेड़ा, तरौंजा कुम्भी सहित दर्जनों गांवों की हजारों बीघे फसल जलमग्न हो गई थी।

मजे की बात है कि जलमग्न क्षेत्र का एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, महराजगंज उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने गांव - गांव घूम घूम कर खूब जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया किंतु एक वर्ष होने को है बाढ़ प्रभावित किसानों को एक रुपए तक मुआवजा नहीं मिला। बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल 4 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया है जिस पर आवागमन भी सुचारू रूप से चालू हो गया है किंतु कुंभकर्णी नींद में सो रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाह अधिकारियों को अभी तक बाईपास खुदाने की याद नहीं आई।



डॉ0 मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया - सुनील बंसल


भाजपा ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया।

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया। डाॅ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम हुए।

 

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कहा भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वे नवीन भारत के निर्माताओं में से एक थे। मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी और राष्ट्र को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते थे।

 

श्री बंसल ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को महान देश भक्त तथा राष्ट्रवादी चिन्तक बताते हुए कहा कि डाॅ. मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहूति देकर कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का कार्य किया। एक देश में दो निशान, दो प्रधान तथा दो विधान का पुरजोर विरोध किया। ऐसे महापुरूषों के कारण भारतीय संस्कृति महान है।

 

पूर्व एमएलसी डाॅ. श्याम नंदन सिंह ने डाॅ. श्यामा प्रसाद के जीवन चरित्र और उनके बलिदान को स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेकर राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा जहां ''हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है''। कश्मीर की एकता और अखण्डता अक्षुण्य बनी रहे हम जीवन भर उसके लिए प्रयास जारी रखेंगे। डाॅ. मुखर्जी का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोबिन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, धर्मवीर प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश सहमुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, सत्य प्रकाश, अशोक तिवारी, राजकुमार, अरूणकान्त त्रिपाठी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, निदेशक, जिला सहकारी बैंक जितेंद्र सोनकर, पूर्व एमएलसी विध्ंयवासिनी कुमार, लैक्सफैड चेयरमैंन वीरेन्द्र तिवारी, शिव भूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।" alt="" aria-hidden="true" />

राजपुताना फाउंडेशन द्वारा विश्वभर में ठाकुरों को जोड़ने की मुहिम चालू


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। लखनऊ में बीती शाम राजपुताना शौर्य फाउन्डेशन द्वारा एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री मोती सिंह, महेंद्र नाथ सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, कांग्रेस एमएलसी दीपक , वरिष्ठ पत्रकार विजय बहादुर सिंह, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, जस्टिस आलोक सिंह, यूपी खेल निदेशक आरपी सिंह के साथ और कई राजपूत शामिल हुए।


राजपुताना शौर्य फाउंडेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है जो राजपूत समाज के लोगो की मदद देश और विदेश में करती है। 

यह फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से अपने कार्य लगा हुआ है और यह भारत के साथ साथ लगभग 80 देशों के राजपूतो से जुड़ चुका है।

राजपुताना शौर्य फाउन्डेशन के इस कार्यक्रम के मौके पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 युवाओ को रोजगार दिया गया वही अपने 10 सूत्रीय कार्यक्रम के चलते कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, शादी विवाह के कार्यक्रमो के बारे में चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने दैवीय आपदा की घटनाओं में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।


यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित व्यक्तियों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि आज प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद हरदोई में सर्पदंश, जनपद सीतापुर में अज्ञात अग्निकाण्ड, जनपद मीरजापुर और जनपद फतेहपुर में आकाशीय विद्युत से एक-एक, कुल चार लोगों की मृत्यु हो गई है।



Friday 21 June 2019

विधान भवन एवं सचिवालय से सम्बद्ध सभी भवनों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पुख्ता की जाए: मुख्यमंत्री


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन एवं सचिवालय से सम्बद्ध सभी भवनों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को पुख्ता किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन भवनों में किसी बाहरी व्यक्ति को मोबाइल फोन लेकर आने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। इन भवनों में सभी सेवाओं के सुचारु संचालन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि लोक भवन के सभी सभागारों/सभाकक्षों का नामकरण किया जाए। नामकरण ऐसा हो, जो लोगों को प्रभावित और प्रेरित करें। विधान भवन, लोक भवन आदि के आसपास लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाए जाएं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। सचिवालय में ई-ऑफिस व्यवस्था पर समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि 25 विभागों में 95 प्रतिशत कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से किया जा रहा है। शेष कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में सचिवालय सहित सभी जनपदीय कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों और कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था को शीघ्रता और तत्परता से लागू किया जाए।
विगत वर्ष तीन निजी सचिवों की गिरफ्तारी के प्रकरण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्ट, दागी, संदिग्ध गतिविधि में लिप्त तथा शासन की मंशा के प्रतिकूल आचरण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जाए कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के सेवा सम्बन्धी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्या का समाधान मेरिट के आधार पर किया जाए। कर्मियों के वेतन, मानदेय आदि का नियमित और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सेवानिवृत्त कर्मियों के देयों के लम्बित मामलों में निर्णय लेकर यथाशीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में लम्बित मामलों की प्रभावी पैरवी कराकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय के सभी कार्यालयों में सभी डाॅक्यूमेंट को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए। आई0जी0आर0एस0 की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 की माॅनीटरिंग की व्यवस्था एक तरफा है। जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो जाए, तब तक शिकायत को निस्तारित नहीं दर्शाया जाना चाहिए। शिकायतों का समाधान मेरिट के आधार पर होने पर ही आई0जी0आर0एस0 पोर्टल आमजन के विश्वास का प्रतीक बनेगा।
अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा पदोन्नति सहित कर्मचारियों के विभिन्न मामलों का निस्तारण कराया गया है। सेवा पुस्तिका और जी0पी0एफ0 पासबुक को अभियान चलाकर अपडेट कराया गया है। प्रत्येक कर्मचारी की डेटाशीट तैयार करायी गयी है। सचिवालय प्रवेश-पत्र की आॅनलाइन व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, सूचना निदेशक शिशिर तथा सचिवालय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



जोन की कमान संभालते ही ‘फ़ास्ट’ हुए एडीजी ब्रजभूषण


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी । वाराणसी जोन की कमान सम्हालने के बाद से ही एडीजी ब्रजभूषण एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार की रात को उन्होंने वाराणसी जोन के सभी ज़िलों के पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। एडीजी ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही बेहतर पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि थाने में आने वाले पीड़ितो के साथ अच्छा व्यवहार हो।



अपरपुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा बुलाई गयी बैठक में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्घ्याचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षकगण जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, भदोही सहित जनपद-वाराणसी के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारी, यातायात पुलिस मौज़ज़ूद थे। समीक्षा गोष्ठी के दौरान निम्न बिन्दुओं पर तत्काल एवं त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये गये।


1. महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व से गठित एण्टी रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय बनाया जाये।
2. शराब/बीयर की दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी कर गुण्डई करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
3. थानोंपर एवं क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आम जनता द्वारा दी जाने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में अलग से रजिस्टर बनाया जाये एवं शिकायतों का समय बद्ध निस्तारण सुनिष्चित किया जाये।
4. एन0सी0आर0 पंजीकृत होने के बाद तत्काल जानकारी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को दी जाये। क्षेत्राधिकारी का यह दायित्व होगा कि एन0सी0आर0 में पुलिस द्वारा उचित एवं समुचित कार्यवाही की गयी कि नहीं।
5.अपराधी एवं गुण्डा-असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
6. अवैध शराब-मादक पदार्थ-जुआ-सट्टा-देह व्यापार आदि के बावत समुचित विधिक कार्यवाही की जाये।
7. वाहन/अन्य प्रकार की चोरी के सम्बन्ध में तत्काल त्वरित कार्यवाही की जाये एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
8. सडकों पर अतिक्रमण करने वाले एवं यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही यातायात पुलिस के साथ-साथ स्थानीय थाने के द्वारा भी प्रभावी रूप से की जाये।
9. थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण अपने-अपने सरकारी मोबाइल फोन पर आने वाले काल को प्रत्येक दशा में अटेण्ड किया जाये, यदि कतिपय कारणों से थाना प्रभारी व्यस्त हो तो थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन अटेण्ड किया जाये।
10. गम्भीर अपराधों में जेल में निरूद्ध अपराधियों के मुकदमों की प्रभावी पैरवी की जाये।
11. थानो पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को उनके लिये आवंटित बीट की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिये और बीट में होने वाली अपराधिक/असामाजिक/कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में बीट सूचना अंकित कर कार्यवाही की जानी चाहिये ।
12. प्रथम सूचना रिपोर्ट का पंजीकरण प्रत्येक दशा में किया जाये।
13. गुम शुदा लड़के/ लड़कियों की तलाश के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाये।
14. पुलिस के द्वारा अवैध वसूली तथा आमजनता से जुड़े उनके कार्यों के निस्तारण में किये जाने वाले उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
15. जनपद-वाराणसी में आने वाले भारतीय एवं विदेषी पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करने एवंउनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने हेतु समुचित कार्यवाही की जानी चाहिये।
16. छोटी से छोटी साम्प्रदायिक सूचना को गम्भीरता से लिया जाये एवं त्वरित कार्यवाही अमल मे लायी जाये।
17. थानो/चौकियों में साफ-सफाई के साथ-साथ कर्मचारियों के भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर चेकिंग की जानी चाहिये तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये उन्हें पुरस्कृत भी किया जाना चाहिये।1. महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व से गठित एण्टी रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय बनाया जाये।
2. शराब/बीयर की दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी कर गुण्डई करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
3. थानोंपर एवं क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आम जनता द्वारा दी जाने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में अलग से रजिस्टर बनाया जाये एवं शिकायतों का समय बद्ध निस्तारण सुनिष्चित किया जाये।
4. एन0सी0आर0 पंजीकृत होने के बाद तत्काल जानकारी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को दी जाये। क्षेत्राधिकारी का यह दायित्व होगा कि एन0सी0आर0 में पुलिस द्वारा उचित एवं समुचित कार्यवाही की गयी कि नहीं।
5.अपराधी एवं गुण्डा-असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
6. अवैध शराब-मादक पदार्थ-जुआ-सट्टा-देह व्यापार आदि के बावत समुचित विधिक कार्यवाही की जाये।
7. वाहन/अन्य प्रकार की चोरी के सम्बन्ध में तत्काल त्वरित कार्यवाही की जाये एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
8. सडकों पर अतिक्रमण करने वाले एवं यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही यातायात पुलिस के साथ-साथ स्थानीय थाने के द्वारा भी प्रभावी रूप से की जाये।
9. थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण अपने-अपने सरकारी मोबाइल फोन पर आने वाले काल को प्रत्येक दशा में अटेण्ड किया जाये, यदि कतिपय कारणों से थाना प्रभारी व्यस्त हो तो थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन अटेण्ड किया जाये।
10. गम्भीर अपराधों में जेल में निरूद्ध अपराधियों के मुकदमों की प्रभावी पैरवी की जाये।
11. थानो पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को उनके लिये आवंटित बीट की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिये और बीट में होने वाली अपराधिक/असामाजिक/कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में बीट सूचना अंकित कर कार्यवाही की जानी चाहिये ।
12. प्रथम सूचना रिपोर्ट का पंजीकरण प्रत्येक दशा में किया जाये।
13. गुम शुदा लड़के/ लड़कियों की तलाश के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाये।
14. पुलिस के द्वारा अवैध वसूली तथा आमजनता से जुड़े उनके कार्यों के निस्तारण में किये जाने वाले उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
15. जनपद-वाराणसी में आने वाले भारतीय एवं विदेषी पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करने एवंउनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने हेतु समुचित कार्यवाही की जानी चाहिये।
16. छोटी से छोटी साम्प्रदायिक सूचना को गम्भीरता से लिया जाये एवं त्वरित कार्यवाही अमल मे लायी जाये।
17. थानो/चौकियों में साफ-सफाई के साथ-साथ कर्मचारियों के भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर चेकिंग की जानी चाहिये तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये उन्हें पुरस्कृत भी किया जाना चाहिये।

- सिगरा एसओ को लगाई फटकार
एडीजी सिर्फ मीटिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि जमीन पर उतरकर पुलिस की सच्चाई भी देख रहे हैं। बुधवार की देर रात को वो अचानक सिगरा थाने पहुंच गए। इस दौरान थाने की हालत देख एडीजी चौंक गए। थाने में पुलिसकर्मी जमीन पर सोये थे। परिसर में साफ सफाई गायब थी। बाथरूम में पानी नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है एडीजी ने सिगरा एसओ सतीश सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम एसी में बैठे हो और बगल में पुलिसकर्मी समस्या से जूझ रहे हैं।



अंततोगत्वा गोताखोरों के स्पेशल दस्ते ने बच्चों के शव बरामद कर लिए

60 सदस्यी टीम ने 34 घंटे चलाया वाटर सर्च अभियान।

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। इंदिरा नहर में लगातार 34 घंटे चले ऑपरेशन के बाद तीन वर्षीय बच्ची मानसी का शव एसडीआरएफ के स्पेशल डीप ड्राइवर(गोताखोरों) ने खोज निकाला।



ज्ञात हो गुरुवार सुबह बारात से लौट रहा पिकप वाहन इंदिरा नहर में डूब गया था जिसमे 29 लोग सवार थे। जिसमे से 22 लोग पानी से बाहर निकल गए थे। 07 बच्चों की तलाश एसडीआरएफ की टीम अलग अलग शिफ्टों में आधुनिक उपकरणों के साथ कर रही थी। ऑपरेशन की मॉनिटरिंग स्वमं एसडीआरएफ के सेनानायक आईपीएस हेमंत कुटियाल कर रहे थे। उपसेनानायक शुएब इकबाल सहायक सेनानायक के साथ लगातार घटना स्थल पर जबानों के काम पर नजर बनाए हुए थे। ऑपरेशन में उड़ीसा से उच्च प्रशिक्षण प्राप्त गोताखोरों ने भूमिका निभाई थी


कम्पनी कमान्डर राकेश राव के अनुसार घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर सातवें शव को बरामद कर लिया गया। जबकि 06 किलोमीटर दूरी तक बच्चे पानी की धार में बह गए थे।



11 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफतार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान



मथुरा। थाना कोसीकलाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस चैकी कोटवन के पास एनएच-2 पर चेकिंग के दौरान 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 11 लाख रू0 कीमत की 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 01 कैन्टर आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शिव निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
2. दीपक निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
3. धर्मसिंह उर्फ धरमा निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
बरामदगी
1. लगभग 11 लाख रू0 कीमत की 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
2. 01 कैन्टर आदि



लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफतार

June 20, 2019 • Amit Verma


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
मथुरा/- दिनांक 19.06.2019 की सायं थाना कोसीकलाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस चैकी कोटवन के पास एनएच-2 पर चेकिंग के दौरान 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 11 लाख रू0 कीमत की 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 01 कैन्टर आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शिव निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
2. दीपक निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
3. धर्मसिंह उर्फ धरमा निवासी ग्राम सिनवी खेडा थाना सदर जीन्द जिला जीन्द, हरियाणा।
बरामदगी
1. लगभग 11 लाख रू0 कीमत की 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
2. 01 कैन्टर आदि



लाखों की हेरोइन के साथ 03 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


गौतमबुद्धनगर। थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सादुल्लापुर फाटक से अच्छेजा की तरफ प्रथम तिराहे के पास चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 03 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रू0 कीमत की 745 ग्राम हिरोइन, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद हिरोइन अन्य प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विकास कुमार शाह निवासी मुरलीगंज कासीपुर थाना मुरलीगंज जिला मधैपुरा बिहार हाल पता दयालपार्क वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर नई दिल्ली।
2. हिमांशु बलबारिया निवासी ग्राम वनीपुर थाना बाबल जिला रेवाड़ी हरियाणा हालपता ग्राम अमराही सैक्टर 19द्वारिका थाना सैक्टर-19 द्वारिका नई दिल्ली।
3. धर्मराज निवासी कस्वा व थाना सहसवान जिला बदायुं हाल पता डावडी मोड़ विपाड़ी चैक थाना डावड़ी नई दिल्ली।
बरामदगी
1. लाखों रू0 कीमत की 745 ग्राम हिरोइन
2. 01 मोटर साइकिल



अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते शातिर गिरफ्तार, 1 दर्ज़न असलहे बरामद




हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

हरदोई। थाना अरवल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम अदनियां में घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर 05 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचा अद्धी






02 देशी रायफल, 01 देशी बन्दूक, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना अरव पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामकुमार निवासी ग्राम अदनियां थाना अरवल जनपद हरदोई।
बरामदगी
1. 05 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचा अद्धी
2. 02 देशी रायफल
3. 01 देशी बन्दूक
4. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि





डीजल चोरी करने की मशीन के साथ 02 शातिर गिरफ्तार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


सम्भल। थाना गुन्नौर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर फरीदपुर खुशहाल के पास रजपुरा बहजोई मार्ग से टाटा कैंटर एवं वैगनआर गाड़ी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 ड्रम में लगभग 300 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने की मशीन, 01 टाटा कैंटर, 01 वैगनार गाड़ी आदि बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग पैट्रोल पम्प के आसपास व होटल ढाबों के पास खडी गाड़ियों से रात्रि में चोरी से उनकी डीजल की टंकी के ढक्कन को तोडकर मशीन का पाईप डाल कर, मशीन से डीजल निकालकर जरी कैन में भर लेते हैं एवं ग्राहक मिलने पर उक्त चोरी के डीजल को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी की कई घटनओं को कारित करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद अमरोहा, सम्भल के विभिन्न थानों में चोरी आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना गुन्नौर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कुर्बान निवासी बंदवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2. आस मोहम्मद निवासी बंदवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 01 ड्रम में लगभग 300 लीटर डीजल
2. डीजल चोरी करने की मशीन
3. 01 टाटा कैंटर
4. 01 वैगनार गाड़ी आदि



Thursday 20 June 2019

अगस्त 2019 तक किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए - मुख्यमंत्री


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगस्त, 2019 तक किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए रणनीति बनाकर भुगतान की कार्रवाई करायी जाए। अगले पेराई सत्र में प्रदेश की सभी चीनी मिलों को संचालित कराया जाए। चीनी मिलों के सुचारु संचालन के लिए कार्ययोजना बनाकर अभी से उनकी मरम्मत आदि के लिए कार्यवाही शुरू की जाए।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभागों के प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। राज्य में गन्ना क्षेत्रफल की वृृद्धि को किसानों और प्रदेश के लिए भविष्य में अत्यन्त उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की ऐसी चीनी मिलें, जहां आसवनियां संचालित नहीं हैं, वहां आसवनियों की स्थापना हेतु आवश्यक कदम उठाये जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्ची निर्गमन व्यवस्था को सुदृढ़ तथा विसंगतियों को समाप्त किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि गन्ना किसानों को समय से आपूर्ति पर्चियां प्राप्त हों। उन्होंने गन्ना किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं यथा सड़कें, चीनी मिलों और गन्ना तौल स्थलों पर विश्रामालय, पेयजल एवं शौचालय आदि सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य स्तर पर एक निधि की स्थापना के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित 2500 टी0सी0डी0 क्षमता से कम की चीनी मिलों की क्षमता वृद्धि के लिए एक चरणबद्ध त्रिवर्षीय कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की क्षमता विस्तार योजना में कोजेन प्लाण्ट और आसवनी की स्थापना की व्यवस्था का समावेश किया जाए। उन्होंने कहा कि धुरियापार चीनी मिल में बाॅयोफ्यूल प्लाण्ट की स्थापना के कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने युवाओं हेतु रोजगार के सृजन के दृष्टिगत पैक्ड गन्ना जूस की बाजार में बिक्री सम्भावनाओं को तलाश कर योजना बनाने के निर्देश भी दिये। प्रस्तुतिकरण के दौरान गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार के प्रयास से गन्ना धुलाई की दर में कमी आयी है। इससे किसानों का लाभ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की परिसम्पत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। मुख्यमंत्री ने अतिक्रमित परिसम्पत्तियों को मुक्त कराने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय भूसरेड्डी ने प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिपराइच और मुण्डेरवा चीनी मिल एवं कोजेन प्लाण्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने की पेराई कर इनका ट्रायल भी सम्पन्न किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने अवगत कराया कि विगत दो वर्षाें में राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों का अब तक लगभग 68,829 करोड़ रुपये का भुगतान कराया गया है। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षाें में उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर देश का सर्वाधिक गन्ना एवं चीनी उत्पादक राज्य बन गया है। चीनी उद्योग द्वारा प्रतिवर्ष किसानों को 33 से 36 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जा रहा है। इस उद्योग के माध्यम से 8.5 लाख व्यक्तियों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है। विगत दो वर्षाें में प्रदेश के गन्ना क्षेत्रफल में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह क्षेत्रफल 20.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 27.94 लाख हेक्टेयर हो गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि विगत दो वर्षाें में प्रदेश का औसत चीनी परता 10.61 प्रतिशत से बढ़कर 11.48 प्रतिशत हुआ है, जो देश के औसत चीनी परता 10.90 प्रतिशत से 0.58 प्रतिशत अधिक है। गन्ना समितियों में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा दिया गया है। गन्ना समितियों के माध्यम से विगत दो वर्षाें में 5.60 लाख नये गन्ना कृषकों को गन्ना आपूर्ति सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षाें में 314 कि0मी0 पक्के सम्पर्क मार्गाें का नव-निर्माण, 349 कि0मी0 सम्पर्क मार्गाें का सुदृढ़ीकरण एवं पुननिर्माण, 1,384 कि0मी0, सम्पर्क मार्गाें की गड्ढामुक्ति के साथ सम्पूर्ण सतह नवीनीकरण कराया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सड़कों को गड्ढामुक्त कराये जाने के स्थान पर उनका नव-निर्माण कराया जाए। आबकारी विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब पर पूर्ण नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग संयुक्त रूप से वृहद अभियान संचालित करें। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सम्पूर्ण गतिविधियों की तह में जाकर इसके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान शुरू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक शराब की दुकान की जांच की जाए। जनपद बाराबंकी में घटित अवैध शराब बिक्री की घटना की पुनरावृृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अवैध शराब पकड़ में आने पर आबकारी विभाग के स्थानीय अधिकारियों और थानों की जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिये। अवैध शराब की गतिविधियों में सम्मिलित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर एन0एस0ए0 लगाया जाए और इनकी सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों यथा मन्दिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, स्कूल, अस्पताल और आबादी के निकट शराब की दुकानें स्थापित न हों। उन्होंने कहा कि तकनीकी का समुचित प्रयोग कर आबकारी विभाग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। पी0ओ0एस0 मशीन सहित आपूर्ति श्रंृखला माॅड्यूल के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाए। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव आबकारी श्रीमती कल्पना अवस्थी ने बताया कि वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वर्ष 2018-19 में आबकारी राजस्व प्राप्तियों में 6,598 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार, वर्ष 2019-20 में माह मई तक विगत वर्ष की अपेक्षा राजस्व प्राप्तियों में 784 करोड़ रुपये की वृद्धि की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रमुख सचिव आबकारी ने बताया कि प्रदेश में 7 नई आसवनियों की स्थापना तथा 12 आसवनियों की क्षमता वृद्धि की गयी है। राज्य में प्रथम बार मदिरा/भांग की दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाॅटरी प्रणाली से किया गया है। थोक/बाॅण्ड अनुज्ञापनों का निर्गमन, लेबुल अनुमोदन, शीरा का उठान एवं वितरण, मदिरा के थोक अनुज्ञापनों में आसवनी को इण्डेंट आदि को आनलाइन किया गया है। आबकारी निरीक्षकों के बैठने के लिए तहसील स्तर पर व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री ने अयोध्या में तालाब में डूबने से 03 बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया



हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में एक तालाब में डूबने से 03 बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 






मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 





मुख्यमंत्री ने जनपद संभल में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद संभल में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
    मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।



मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद फतेहपुर में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

Tuesday 18 June 2019

कश्मीर के अनंतनाग आतंकवादी हमले में पुलिस अधिकारी का दिल्ली के एम्स में निधन

आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर का एम्स में देहांत हो गया.


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर अरशद अहमद खान का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार को निधन हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खान की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार सुबह दिल्ली लाया गया था. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था. अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे.


अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेटप्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. एक गोली उनके राइफल की बट से टकरा गई और वह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें आज दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्होंने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था.जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया था.


कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, IED का किया गया इस्तेमाल

कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला. (फाइल फोटो)


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


कश्मीर के पुलवामा के अरिहल गांव में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में आतंकियों ने IED का इस्तेमाल किया है. अभी तक हमले में घायल होने वाले जवानों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों ने बताया कि वहां इनकाउंटर भी जारी है. बता दें कि पुलवामा के अरिहल गांव के पास 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आया है. रिपोर्ट की मानें तो हमले में सेना के कैस्पर वाहर को नुकसान पहुंचा है. बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने CRPF के गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. दूसरी तरफ, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया था. मालूम हो कि बीते फरवरी महीने में पुलवामा में ही CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. 


पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी कमर तोड़ दी थी. पीओके और पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर (Air strike on Terrorist Camp) भारतीय वायुसेना (indian air force) ने हवाई हमला किया था और उसके सारे कैंपों को तबाह कर दिया था. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 के 12 जेट ने पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में जाकर हवाई हमले (India Strikes) किए थे और आतंकी कैपों को न सिर्फ पूरी तरह तबाह किया, बल्कि करीब 300 आतंकियों को भी मार गिराया था.


वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में न सिर्फ 300 आतंकवादी मारे गए, बल्कि इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया था जो यह कैंप चला रहा था. भारतीय वायुसेना ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 12 मिराज फाइटर जेट का सहारा लिया. इतना ही नहीं, करीब 1000 किलो बम भी बरसाए गए.  


 


जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर शहीद, तीन जवान घायल


घायल जवानों को श्रीनगर में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फाइल फोटो)


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


कश्मीर। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद हो गए. इसके अलावा तीन जवान भी घायल हुए हैं. आतंकियों के साथ यह इनकाउंटर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ. अधिकारियों से बताया कि घायलों में सेना का एक अधिकारी भी शामिल है, जिसे श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. आतंकियों ने सुरक्षबलों पर गोलीबारी की. जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई की.


बता दें कि इससे पहले अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर अरशद अहमद खान का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार को निधन हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खान की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार सुबह दिल्ली लाया गया था. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था. अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे.


 


मुख्यमंत्री ने अयोध्या में हुए आतंकी हमले के अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा का सम्मान करते हुए स्वागत किया


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 05 जुलाई, 2005 को हुए आतंकी हमले के 04 अभियुक्तों को माननीय विशेष ट्रायल न्यायालय, प्रयागराज द्वारा दोषी करार देते हुए इन्हें आजीवन कारावास की सजा दिए जाने के निर्णय का सम्मान करते हुए इसका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के एक अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा बरी किया गया है। प्रदेश सरकार इस सन्दर्भ में विधिक परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पूर्व में घटित गम्भीर घटनाओं के प्रति सजग है। इन घटनाओं के अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन की प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सभी सम्बन्धित को प्रदान किए गए हैं।



कानून व्यवस्था को लेकर आईजी जोन ने की समीक्षा बैठक किया, जारी किए कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

वाराणसी। शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रखने तथा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वाराणसी जोन के आईजी ने पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में समीक्षा संगोष्ठी आयोजित की। इसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर लगाम लगाने पर बल दिया। शहर में यातायात सुगम संचालन हेतु भी जोर दिया। इस दौरान समीक्षा बैठक में वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष मौजूद थे। 


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ को लेकर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए थे।



मुख्यमंत्री ने राजस्थान पत्रिका ग्रुप के निदेशक मिलाप कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान पत्रिका ग्रुप के निदेशक मिलाप कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।



आज कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बिंदुओं पर फैसले


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


1- गोरखपुर में शहीद असफाक उल्ला खां पार्क की स्थापना होगी। अब तक लखनऊ और कानपुर में ही प्राणी उद्यान पार्क थे। 121 एकड़ भूमि। 181,82 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क
2- वृक्षा रोपड़ अभियान -9,18 प्रतिशत क्षेत्र आक्षादित है। स बार प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपड़ किया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्र में एक वृक्ष अभिभावक ग्राम प्रधान के अधीन मनोनीत किया
जाएगा।
3-विधान सभा का सत्र 28 फरवरी को खत्म हुआ था। इस बार 18 जुलाई से विधान सभा का सत्र शुरू होगा।
4-अवैद्य नाथ महाविद्यालय खुलेगा। 30, 34 करोड़ से बनेगा।
5-अम्ब्रेला एक्ट बनेगा। 27 विश्वविद्यालय अलग-अलग माध्यम से चल रहे थे। असमानता के कारण कई दिक्कते होती थी अब तक। निजी विश्वविद्यालय कर लिए आज कैबिनेट में एक्ट पास किया गया।



Monday 17 June 2019

जगत प्रकाश नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू0पी0 भाजपा ने दी बधाई व शुभकामनाएं 


 

श्री नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पार्टी के विस्तार को गति मिलेगी, एक दल और परिवार के रूप में भाजपा अपने शीर्ष पर जाएगी - महेंद्र नाथ पांडेय 


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
लखनऊ। अंततोगत्वा जे पी नड्डा को लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत दिलाने का पुरस्कार मिल ही गया। और आज उन्हें भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना ही दिया गया। उनके अध्यक्ष बनने से चारो तरफ खुशहाली का माहौल बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने शुभकामनाएं व बधाई दी है। 
डॉ पांडेय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी को विस्तार मिला है, पूर्ण बहुमत से केंद्र में फिर से सरकार बनाने का अवसर मिला है। श्री नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पार्टी के विस्तार को गति मिलेगी और एक दल और परिवार के रूप में भाजपा अपने शीर्ष पर जाएगी।
जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के जेपीएस राठौर, उपेन्द्र शुक्ला, डा. राकेश त्रिवेदी, दयाशंकर सिंह, सुधीर हलवासिया, लक्ष्मण आचार्य, कान्ता कर्दम, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पंकज सिंह, सलिल विश्नोई, गोविन्द नारायण शुक्ला, जीतेन्द्र सोनकर, नीलिमा कटियार, अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह चैधरी, धर्मवीर प्रजापति, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, शंकर गिरि, देवेश कुमार कोरी, रामतेज पाण्डेय, प्रकाश पाल, श्रीमती अन्जुला माहौर, कामेश्वर सिंह, संजय राय, वाई.पी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 चन्द्रमोहन, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, डॉ. समीर सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेयी, संजय राय, अनीला सिंह, अशोक पाण्डेय, जुगल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, मीडिया सम्पर्क विभाग प्रदेश संयोजक डॉ. तरूणकान्त त्रिपाठी, मीडिया सम्पर्क विभाग के सहसंयोजक नवीन श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, सुधाकर सिंह कुशवाहा, अभय प्रताप सिंह, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, मुख्यालय सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी एवं अशोक तिवारी, सत्य प्रकाश तथा निर्मल तिवारी ने भी बधाई व शुभकानाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।



50 हजार का फरार इनामी अकबर अली गिरफ्तार

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


बलरामपुर। थाना रेहरा बाजार व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी गोली बंजारा उर्फ अकबर अली को डुमरियागंज से बलरामपुर जाते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 40/2019 धारा 302/307/109/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गोली बंजारा उर्फ अकबर अली निवासी नबीनगर, थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर।



एस0टी0एफ0 द्वारा 25,000/- का इनामी अपराधी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


गोरखपुर। एस0टी0एफ0 द्वारा रूपये 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी हरिओम कश्यप जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
ज्ञात हो की अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना मिली की कि थाना-गगहा, जनपद गोरखपुर की पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त हरिओम कष्यप जनपद गोरखपुर में आपराधिक वारादात करने की फिराक में है। इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर द्वारा अपने आदेश संख्याः डीसीआरबी/पुर0घो0 (42)/2019 दिनांक 24.04.2019 के माध्यम से रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम जनपद गोरखपुर भेजी गयी। जानकारी हुए की कि हरिओम अपने घर पर मौजूद है। उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार ने उसके घर के सामने खड़ण्जे से समय लगभग 07.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि जनवरी-2019 में तमन्चा कारतूस के साथ थाना-गगहा, जनपद गोरखपुर मेें बन्द हुआ था। थाना कार्यालय गगहा में हथकड़ी लगाकर मुझे रात्रि में रखा गया था। दिनांक 26.01.2019 की सुबह लगभग 04.00 बजे हिकमत-अमली से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। हथकड़ी मैने थाना परिसर में ही खड़ी मोटर साइकिल के उपर फेक दिया था।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- हरिओम कश्यप उर्फ नाटे पुत्र स्व0 रामकिशुन कसौधन, नि0 बौठा, थाना-झगहा, गोरखपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गगहा, जनपद गोरखुर के मु0अ0सं0- 18/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 224 भादवि में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।



काशी डूबा भगवान जगन्नाथ कि भक्ति में

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में आज जगत का पालन और पोषण करने वाले विष्णु अवतार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ बीमार पड़ते है।
जी हाँ सुनने में ये आपको अजीब भले ही लगे, लेकिन ये होता है कि धर्म की नगरी काशी में दरअसल जेष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को (आज) भगवान जगन्नाथ के जलाभिषेक की परम्परा है। भक्त अपने आराध्य को क्षद्धा में इतना स्नान करा देते है कि वो बीमार पड़ जाते है। और वो भी पुरे पंद्रह दिनों के लिए। इस दौरान भगवान को आयुर्वेदिक काढे से उपचार किया जाता है। भक्तो को दुःख और सुख का मर्म समझाने के उदेश्य से भगवान जगन्नाथ अपनी लीला के तहत ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से अर्ध रात्रि तक स्नान करते है। वैसे तो काशी नगरी को बाबा विस्वनाथ की नगरी मानी जाती है बाबा तो पुरे विश्व के पालन हार है, मगर भगवान जगन्नाथ तो समूचे जगत के पालनहार है। दरअसल पिछले तीन सौ सालों से वाराणसी के लोग इस परम्परा को बखूबी निभाते चले आ रहे है। पुरे दिन स्नान करने के बाद भगवान ज़ब बीमार पड़ जाते है तो उन्हे काढे का भोग लगाया जाता है, और प्रसाद स्वरुप यही काढा भक्तों को दिया जाता है। लोगों का ऐसा विश्वास है की इस काढे के सेवन से इंसान के शारीरिक ही नहीं मानसिक कष्ट भी दूर हो जाते है। इस प्रसाद को पाने के लिए भक्तो की भारी भीड़ लगी रहती है। वैसे तो काशी भगवान शिव की नगरी है मगर यहाँ भगवान जगन्नाथ की भक्ति में पूरा काशी कई दिनों तक डूबा रहता है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिनों से बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ १५ दिनों बाद स्वस्थ होते है।



मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलरामपुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत हुए व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।



मेरठ के बाल सुधार गृह से 04 बच्चे भागे, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, किया 02 का निलंबन, प्रोबेशन अधिकारी से माँगा स्पष्टीकरण

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार को 04 बच्चों के भाग निकलने की घटना को गम्भीरता से लिया है। यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में घटना की प्रारम्भिक जांच में बाल सुधार गृह के केयर टेकर तथा एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।


प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा डिप्टी डायरेक्टर प्रोबेशन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही, विभागीय सचिव को सभी बाल सुधार गृहों का निरीक्षण कराकर इनकी व्यवस्था सुचारु बनाए रखने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बाल सुधार गृहों में बच्चों के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।



पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, तीन ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में आज दिनांक 17.06.2019 को थाना लंका पुलिस द्वारा सामनेघाट पुल के नीचे सदिंग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान मलहिया के तरफ से 03 संदिग्ध व्यक्ति 01 स्कूटी 02 मोटरसाइकिल से आते हुए दिखायी दिये रोकने पर मुड़ कर भागने का प्रयास करने पर थाना लंका की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ लिया। अभियुक्त उपरोक्त के निशादेही पर दो मोटर साइकिल डाफी के पास बबूल के जंगल के पास से बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग BHU परिसर, ट्रामा सेंटर, कैण्ट, भेलूपुर से गाड़ीयो को चुराया जाता हैं तथा इन्हे बिहार ले जाकर बेच दिया जाता हैं। जिसके तहत हम लोगो द्वारा मोबाइल से बात करने वाले लोगो का मोबाइल छीन कर बिहार ले जाकर बेच दिया जाता हैं। इनके द्वारा बताया गया कि हम इन गाड़ीयो को बेचने के लिए बिहार से लड़के बुलाकर बेच देते है और पैसा आपस में बराबर हिस्से में बाट लेते है। इनके द्वारा अब तक काफी गाड़ीयो की चोरी कर बिहार ले जाकर बेचा जा चुका है। ये शातिर किस्म के अपराधी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. आय़ुष्मान कौशिक पुत्र वीरेन्द्र कुमार शर्मा, निवासी भगवानपुर, थाना लंका वाराणसी।
2. अंकित साहनी पुत्र रामजी साहनी, निवासी मलहिया रमना थाना लंका वाराणसी।
3. अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी, निवासी तारापुर टिकरी मूडदेव थाना रोहनिया वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
ग्लैमर मो0 साइकिल रजि0नं0 WB 54 H 5044, स्कुटी पीले रंग विना नम्बर इ0नं0 JF50ET7304445 व चे0नं0 MMJF50AAK7304332, होन्डा साइन काले रंग मोटर साइकिल विना नं0 प्लेट इं0 नं0 JC36E9277600 व चे0न0ME4JC366K88166607, ग्लैमर मोटर साइकिल विना नं0 प्लेट इ0नं0 JA06EB9GC10454 व चे0नं0 MBLJA06E99GC09045, होण्डा साइन काले रंग मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 74 L 6395 बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक श्री भारत भूषण तिवारी, नगवा चौकी प्रभारी उ0नि0 घनश्याम शुक्ला, उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 राजेश सिंह सेगर, का0 नरेन्द्र मोहन सिंह, का0 दीपक कुमार, हे0का0 सुनील राय, का0 भानू प्रताप तिवारी, का0 मानस तिवारी,का0 आशीष थानना लंका वाराणसी ।



थानेदार ने गरीब चौकीदार की अर्थी को कन्धा दिया, आर्थिक सहायता भी की

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। यूँ तो पुलिस अपने कार्यकलापों से हमेशा से बदनाम रहती है, लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाये हो जाती है की पुलिस अपने उत्तम चरित्र के कारण आम आदमी को भी पीछे छोड़ देती है। ऐसे ही एक घटना वाराणसी के चोलापुर में देखने को मिली जिसमे पुलिस की नेक पहल से उत्तर प्रदेश पुलिस का सीना ऊंचा कर दिया और वही गरीब परिवार को भी सहारा मिल गया। देखा जाये तो चोलापुर पुलिस अक्सर किसी अच्छे या किसी बुरे काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है।
जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंदपुर गांव के चौकीदार रामदेव उम्र 85 वर्ष की तबीयत पिछले दो महीने से खराब चल रही थी। और सोमवार सुबह 6 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष चोलापुर हरि नारायण पटेल तुरंत चौकीदार के घर पहुंचे और गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में होती रही। चौकीदार के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र हैं। जो मजदूरी कर किसी प्रकार से घर का खर्च चलाते है। इस स्थिति में अचानक थानाध्यक्ष का पहुंचना और कंधा देते हुए आर्थिक मदद कर देना डूबते को तिनके का सहारा के समान हुआ। इस घटना की चर्चा चोलापुर क्षेत्र में जोरो पर होती रही।



मणिकर्णिका घाट पर लाशों का अम्बार, इंतज़ार में परिजन घंटो होते है परेशान


लकड़ी व्यवसायी व सहायक कर्मी भी मज़बूरी का उठा रहे फायदा, करते है मनमानी

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। आज कल उत्तर प्रदेश के प्रसिद्व मणिकर्णिका घाट पर लाशों का रेला लगा रहता है। लाशे जलाने के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके कारण सीढ़ी से लेकर गली तक लाशों से भरी हुए रहती है। दूरदराज से आए व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कारण की लाशे चिता पर सजाने के लिए लकड़ी व्यवसायी व सहायक कर्मी मनमानी कर रहे हैं। चूँकि लाशो को जलने में 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। जिसके कारण जगह का भी अभाव बना हुआ रहता है।


ऐसे में जिला प्रशासन एवं डोम राजा समिति द्वारा दूरदराज से आए लोगों में टोकन वितरण एवं नम्बर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को चिता जलाने के लिए राहत मिल सके।



सीरिया में नहीं बाज आए जिहादी, रॉकेट से हमला करके 12 लोगों को मार डाला



इस हमले को हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने अंजाम दिया है, जो इससे पहले अलकायदा से संबद्ध था।


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


दमिश्क। सीरिया से इस्लामिक स्टेट का खात्मा होने के बावजूद जिहादियों का आतंक बदस्तूर जारी है। उत्तर पश्चिमी सीरिया के एक गांव में रॉकेट हमले में 12 आम नागरिकों की मौत हो गई, हालांकि इस हमले का इस्लामिक स्टेट से संबंद्ध नहीं है। इस हमले में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले को हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने अंजाम दिया है, जो इससे पहले अलकायदा से संबद्ध था। आपको बता दें कि सीरिया के कुछ हिस्सों पर HTS का कब्जा आज भी है।





रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला रविवार को दक्षिणी अलेप्पो शहर के अल-वदीही गांव पर हुआ था, जिसमें दर्जन भर लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। इस हमले को जिस HTS ने अंजाम दिया है, उसका अलेप्पो के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ पास के इदलिब के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा है। इन इलाकों में मजबूत पकड़ होने की वजह से जिहादी आसपास बड़े हमले करने में कभी-कभी कामयाब हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ग्राफिक तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिनमें हमले के बाद एक अस्पताल में इलाज करा रहे कुछ पीड़ितों को दिखाया गया।


तस्वीरों में मरहम पट्टी लगाए कुछ लोग और स्ट्रेचर पर लेटे बच्चे, चादरों में लिपटे शव दिखाई दे रहे हैं, जिससे अंदाजा होता है कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में भी मरने वालों की संख्या उतनी ही बतायी गयी है। इसमें कहा गया है कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। संस्था ने इस हमले के लिये ग्रामीण अलेप्पो में स्थित जिहादियों को जिम्मेदार ठहराया है।




मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को सन्त कबीरदास की जयन्ती पर हार्दिक बधाई दी

 

कबीरदास एक महान सन्त और समाज सुधारक थे


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सन्त कबीरदास की जयन्ती पर हार्दिक बधाई दी है।
इस अवसर पर जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास जी एक महान सन्त और समाज सुधारक थे। उन्होंने लोगों को पारस्परिक सद्भाव और सौहार्द के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। वे समरसता के सन्त थे। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सन्त कबीरदास जी ने रूढ़ियों के विरुद्ध आवाज उठायी। उन्होंने जीवनभर सामाजिक आडम्बर तथा कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा लोगों में सामाजिक चेतना जगायी। वे श्रमजीवी थे, इसलिए उन्होंने लोगों को परिश्रम से जीविका अर्जित करने के लिए पे्रेरित किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सन्त कबीरदास जी की शिक्षाएं वर्तमान में भी अत्यन्त प्रासंगिक हैं। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम एक सुदृढ़ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।



आईपीएस सचिन ने ठुकराया बिग बॉस से मिला ऑफर


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

उज्जैन। आकर्षक लुक, गजब पर्सनालिटी और खास अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर एक बार फिर चर्चा में हैं। एसपी सचिन अतुलकर को रियलिटी शो बिग बॉस से आमंत्रण प्राप्त हुआ है। हालाँकि उन्होंने शासकीय कार्यों की व्यस्तता को लेकर इंकार कर दिया है। बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एसपी को बिग बॉस के घर से आमंत्रण प्राप्त हुआ हो और दोनों ही बार उन्होंने जाने से मना कर दिया। आईपीएस सचिन अतुलकर फिल्म अभनेता सलमान के फैन भी हैं। 


दरअसल, आईपीएस सचिन अतुलकर हमेशा मीडिया एवं सोशल मीडिया में चर्चाओं में बने रहते हैं। सचिन अतुलकर पुलिस विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों के आइकॉन माने जाते हैं। सचिन अतुलकर मध्यप्रदेश के इकलौते बॉडी बिल्डर अफसर के रूप में जाने जाते हैं। आईपीएस सचिन अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए दो से तीन घंटे तक रोजाना एक्सरसाइज करते हैं। उनके व्यायाम करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होते रहते हैं। जिसको लेकर उनके काफी फैंस भी है, उनकी फिटनेस को लेकर देश भर में चर्चा में रह चुके हैं, जिसके चलते बिग बॉस से उन्हें बुलावा आया है|
आईपीएस अफसर सचिन अतुलकर 2007 बैच के पास आउट हैं। मात्र 22 सल की उम्र में अधिकारी बन गए थे। अतुलकर का बतौर एसपी उज्जैन तीसरा जिला है। ग्रेजुएशन के बाद पहले ही अटेंप्ट में वे अफसर बन गए थे। अतुलकर के उनके पिता फॉरेस्ट में थे और भाई सेना में हैं। वे जहां जाते हैं युवक युवतियां उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट करने लगते हैं।



Sunday 16 June 2019

डीजीपी ने हेलमेट लगाकर साइकिल यात्रा निकाली, सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को किया जागरूक

 



-यातायात जागरूकता रैली में डीजीपी ओपी सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी हेलमेट लगाकर सड़कों पर साइकिल सवार हुए। 


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह द्वारा लखनऊ पुलिस की साइकिल रैली का नेतृत्व किया गया। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ सहित सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए।


लखनऊ पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली के उद्देश्य पर पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाना है। विशेष रूप से वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसलिए साइकिल रैली में सभी लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था। साइकिल रैली 1090 चौराहा से लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क चौराहा, ताज होटल, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, राज भवन, हजरतगंज, भाजपा कार्यालय होते हुए नगर निगम लालबाग पर समाप्त हुई।



Saturday 15 June 2019

राम मंदिर के विवादों को सुलझाने के लिए मुस्लिम फोरम का गठन - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

 


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। श्री विद्या मठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के विवादों को सुलझाने के लिए मुस्लिम फोरम का गठन किया गया है जिसमें सदस्यगण अमीर हैदर, मुईद अहमद पूर्व एमएलसी, वहीद सिद्दीकी सामाजिक कार्यकर्ता, आफताब अहमद सीआरपीएफ के पूर्व आई जी है ।


आफताब अहमद ने बताया कि अयोध्या में धार्मिक स्थल का विवाद चल रहा है। इसलिए सरकार किसी मुफीद जगह पर मुस्लिमों को अगर दस एकड़ भूमि दे दे तो यह विवाद शायद समाप्त हो जाय। इसके बाद के सभी मंदिर और मस्जिद की स्थिति आजादी के पूर्व जैसी हो जायेगी। जमीन की गारंटी न्यायालय या राष्ट्रपति वरदाराम दिया जाय, तब समाज के लोग इस समझोते से जुड़ेंगे। 1991 मे बने दी प्लेसेज आफ वर्शिप एक्ट को पूरी तरह से लागू कराया जाय और इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों और नेताओं को दी जाय। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सदस्यो ने बताया कि इन चार बिंदुओं को लेकर समाज को एकमत किया जा रहा है ताकि पूरे देश में अमन चैन कायम रह सके ।



मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक को सम्बोधित किया

 


- प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन के लिए आमूलचूल परिवर्तन हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के उत्थान का सबसे बड़ा आधार होती है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था को समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्षम होना चाहिए। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की अपनी विशिष्ट छवि रही है। यह राज्य शिक्षा का केन्द्र माना जाता था। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन के लिए आमूलचूल परिवर्तन हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। शिक्षा और आध्यात्मिक तथा सांस्कृृतिक क्षेत्र में प्रदेश की पहचान को पुनस्र्थापित करने के लिए जनपद स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के साथ संवाद हेतु यह सम्मेलन आहूत किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को इस प्रकार कार्य करना चाहिए कि शिक्षा पद्धति में हो रहा बदलाव जनता को महसूस भी हो।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन आॅडिटोरियम में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं उच्च स्तर के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिवेशन के पश्चात बेसिक शिक्षा मंत्री तथा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ अलग से बैठक होगी। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा की जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि कार्याें के प्रभावी एवं सुचारु सम्पादन के लिए संवाद आवश्यक है। आज जिस प्रकार शासन के अधिकारियों द्वारा जनपद स्तरीय शिक्षा अधिकारियों से संवाद स्थापित किया जा रहा है, ऐसा ही संवाद जनपद स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा स्थापित किये जाने की जरूरत है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों की भांति महाविद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भी शैक्षिक कलेण्डर लागू किये जाने की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने महापुरुषों की जन्म जयंती तथा पुण्यतिथि पर होने वाले अवकाशों को समाप्त किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्याें के साथ बैठक कर विद्यालय खुलने की तिथि निश्चित कर लें। आगामी 25 जून से सभी स्कूल खुल जाने चाहिए। भले ही विद्यार्थी स्कूल में 1 जुलाई से आयें। इस अवधि में स्कूल में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए। विद्यार्थियों के स्कूल आने से पहले विद्यालय गन्दगी से मुक्त होना चाहिए। बालक, बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था कर ली जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए इन कार्याें का निरीक्षण जनपद स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्वयं तथा अपने अधीनस्थों द्वारा भी कराया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया जाना चाहिए। वर्ष में एक बार पुरातन छात्र परिषद का सम्मेलन भी किया जाए। सभी छात्रों का अपने विद्यालयों से भावनात्मक लगाव होता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विद्यालयों में परमिट के बिना कोई भी वाहन संचालित नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सभी जनपदों के जिला अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख समुचित निर्देश दिये जाएं। विद्यालयों के वाहन चलाने वाले चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने विगत दो वर्षाें में शिक्षा में सुधार की दिशा में उठाये गये कदमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा व्यवस्था में रोजगारपरक शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समर्पित प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हुआ है।


मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र का निर्माण मानव निर्माण से होता है। मानव निर्माण के लिए शिक्षा आवश्यक है। कार्यक्रम के अन्त में, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सत्र 2019-20 के लिए राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रवक्ता की आॅनलाइन स्थानान्तरण व्यवस्था का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने जनपद सोनभद्र में संचालित 'सोन कायाकल्प योजना', बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ ने जनपद मऊ में संचालित 'मिशन पहचान', जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ ने 'नकलविहीन परीक्षा के आयोजन', जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और माॅडल विद्यालय की स्थापना' तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली-मुरादाबाद परिक्षेत्र ने 'एम0जे0पी0 रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में परीक्षा में सुधार' विषय पर प्रस्तुतिकरण दिये।


इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...