Sunday 23 June 2019

डॉ0 मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया - सुनील बंसल


भाजपा ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया।

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया। डाॅ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम हुए।

 

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कहा भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वे नवीन भारत के निर्माताओं में से एक थे। मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी और राष्ट्र को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते थे।

 

श्री बंसल ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को महान देश भक्त तथा राष्ट्रवादी चिन्तक बताते हुए कहा कि डाॅ. मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहूति देकर कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का कार्य किया। एक देश में दो निशान, दो प्रधान तथा दो विधान का पुरजोर विरोध किया। ऐसे महापुरूषों के कारण भारतीय संस्कृति महान है।

 

पूर्व एमएलसी डाॅ. श्याम नंदन सिंह ने डाॅ. श्यामा प्रसाद के जीवन चरित्र और उनके बलिदान को स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेकर राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा जहां ''हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है''। कश्मीर की एकता और अखण्डता अक्षुण्य बनी रहे हम जीवन भर उसके लिए प्रयास जारी रखेंगे। डाॅ. मुखर्जी का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोबिन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, धर्मवीर प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश सहमुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, सत्य प्रकाश, अशोक तिवारी, राजकुमार, अरूणकान्त त्रिपाठी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, निदेशक, जिला सहकारी बैंक जितेंद्र सोनकर, पूर्व एमएलसी विध्ंयवासिनी कुमार, लैक्सफैड चेयरमैंन वीरेन्द्र तिवारी, शिव भूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।" alt="" aria-hidden="true" />

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...