Saturday 15 June 2019

राम मंदिर के विवादों को सुलझाने के लिए मुस्लिम फोरम का गठन - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

 


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। श्री विद्या मठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के विवादों को सुलझाने के लिए मुस्लिम फोरम का गठन किया गया है जिसमें सदस्यगण अमीर हैदर, मुईद अहमद पूर्व एमएलसी, वहीद सिद्दीकी सामाजिक कार्यकर्ता, आफताब अहमद सीआरपीएफ के पूर्व आई जी है ।


आफताब अहमद ने बताया कि अयोध्या में धार्मिक स्थल का विवाद चल रहा है। इसलिए सरकार किसी मुफीद जगह पर मुस्लिमों को अगर दस एकड़ भूमि दे दे तो यह विवाद शायद समाप्त हो जाय। इसके बाद के सभी मंदिर और मस्जिद की स्थिति आजादी के पूर्व जैसी हो जायेगी। जमीन की गारंटी न्यायालय या राष्ट्रपति वरदाराम दिया जाय, तब समाज के लोग इस समझोते से जुड़ेंगे। 1991 मे बने दी प्लेसेज आफ वर्शिप एक्ट को पूरी तरह से लागू कराया जाय और इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों और नेताओं को दी जाय। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सदस्यो ने बताया कि इन चार बिंदुओं को लेकर समाज को एकमत किया जा रहा है ताकि पूरे देश में अमन चैन कायम रह सके ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...