Sunday 23 June 2019

क्या इस बार फिर पी०डब्लू०डी० की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगतेगी.


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान



रायबरेली। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से फिर जलमग्न होगी शिवगढ़ क्षेत्र की हजारों बीघे खरीफ की फसल। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष बरसात के दिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सिंचाई विभाग की बगैर अनुमति के बांदा - बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल बनाने के लिए शिवगढ़ ड्रेन पर बाईपास बना दिया था। और सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 के लापरवाह अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी सकरी मोहरी के होम पाइप डालकर बनाए गए बाईपास के चलते शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु, बहुदा, गढ़ी, चितावनियां, गहोंबर,बैंती, जयचंदपुर, शिवली, पूरे पान कुमार खेड़ा, दौलत खेड़ा, तरौंजा कुम्भी सहित दर्जनों गांवों की हजारों बीघे फसल जलमग्न हो गई थी।

मजे की बात है कि जलमग्न क्षेत्र का एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, महराजगंज उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने गांव - गांव घूम घूम कर खूब जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया किंतु एक वर्ष होने को है बाढ़ प्रभावित किसानों को एक रुपए तक मुआवजा नहीं मिला। बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल 4 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया है जिस पर आवागमन भी सुचारू रूप से चालू हो गया है किंतु कुंभकर्णी नींद में सो रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाह अधिकारियों को अभी तक बाईपास खुदाने की याद नहीं आई।



No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞