Monday, 17 June 2019

पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, तीन ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में आज दिनांक 17.06.2019 को थाना लंका पुलिस द्वारा सामनेघाट पुल के नीचे सदिंग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान मलहिया के तरफ से 03 संदिग्ध व्यक्ति 01 स्कूटी 02 मोटरसाइकिल से आते हुए दिखायी दिये रोकने पर मुड़ कर भागने का प्रयास करने पर थाना लंका की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ लिया। अभियुक्त उपरोक्त के निशादेही पर दो मोटर साइकिल डाफी के पास बबूल के जंगल के पास से बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग BHU परिसर, ट्रामा सेंटर, कैण्ट, भेलूपुर से गाड़ीयो को चुराया जाता हैं तथा इन्हे बिहार ले जाकर बेच दिया जाता हैं। जिसके तहत हम लोगो द्वारा मोबाइल से बात करने वाले लोगो का मोबाइल छीन कर बिहार ले जाकर बेच दिया जाता हैं। इनके द्वारा बताया गया कि हम इन गाड़ीयो को बेचने के लिए बिहार से लड़के बुलाकर बेच देते है और पैसा आपस में बराबर हिस्से में बाट लेते है। इनके द्वारा अब तक काफी गाड़ीयो की चोरी कर बिहार ले जाकर बेचा जा चुका है। ये शातिर किस्म के अपराधी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. आय़ुष्मान कौशिक पुत्र वीरेन्द्र कुमार शर्मा, निवासी भगवानपुर, थाना लंका वाराणसी।
2. अंकित साहनी पुत्र रामजी साहनी, निवासी मलहिया रमना थाना लंका वाराणसी।
3. अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी, निवासी तारापुर टिकरी मूडदेव थाना रोहनिया वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
ग्लैमर मो0 साइकिल रजि0नं0 WB 54 H 5044, स्कुटी पीले रंग विना नम्बर इ0नं0 JF50ET7304445 व चे0नं0 MMJF50AAK7304332, होन्डा साइन काले रंग मोटर साइकिल विना नं0 प्लेट इं0 नं0 JC36E9277600 व चे0न0ME4JC366K88166607, ग्लैमर मोटर साइकिल विना नं0 प्लेट इ0नं0 JA06EB9GC10454 व चे0नं0 MBLJA06E99GC09045, होण्डा साइन काले रंग मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 74 L 6395 बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक श्री भारत भूषण तिवारी, नगवा चौकी प्रभारी उ0नि0 घनश्याम शुक्ला, उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 राजेश सिंह सेगर, का0 नरेन्द्र मोहन सिंह, का0 दीपक कुमार, हे0का0 सुनील राय, का0 भानू प्रताप तिवारी, का0 मानस तिवारी,का0 आशीष थानना लंका वाराणसी ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...