Saturday 16 January 2021

खेल कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम वामा सारथी संस्था ने पुलिस लाइन में किया वृहद आयोजन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
 ब्यूरो चीफ जाहिद अली

संवाददाता अभिनेश सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी  संस्था के बैनर तले पुलिस लाइन मैदान में बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था की जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी पत्नी पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री आनंद कुलकर्णी ने पुलिस परिवारजनों व प्रतिभागी बच्चों का स्वागत के साथ उत्साहवर्धन  करते हुए शुरुआत कराई। श्रीमती पल्लवी पांडेय पत्नी अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री विनोद कुमार पांडेय ने बच्चों को प्रतियोगिताओं के नियम बताए। लॉलीपाप रेस में अंस सरोज प्रथम, शिवा सविता द्वितीय और अंकिता यादव तृतीय स्थान पर रहे। बोरा रेस में अखिल पहले, विराट सिंह दूसरे, शिवानी तीसरे स्थान पर रहे। लेमन रेस में इशिका, राधिका तिवारी, अंश सरोज क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में कैफ़ ख़ान ने पहला, अनिरुद्ध चौधरी ने दूसरा, शाबाज़ हैदर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बालिकाओं की 400 मीटर रेस में अस्मिता पहले, तृप्ति वर्मा दूसरे और मेघा यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर रिले रेस में अखिल यादव, स्वप्निल सिंह, सिद्धार्थ शर्मा की टीम ने बाजी मारी। सीनियर फ्रॉग रेस में रिंकू प्रजापति ने पहला, सार्थक मिश्रा ने दूसरा व सिद्धार्थ शर्मा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में ऐश ख़ान ने प्रथम, शिवा शुक्ला ने द्वितीय और सार्थक मिश्रा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। जूनियर मेढक दौड़ में अंश सरोज पहले, ऋषिका सविता दूसरे और मोहम्मद इमरान तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी, श्रीमती पल्लवी पांडेय और प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर पुरस्कृत किया। बच्चों व उनके परिवारजनों ने पतंग बाजी का भी आनंद उठाया पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री आनंद कुलकर्णी ने बच्चों की तर्कशक्ति का परीक्षण प्रश्रोत्तरी के माध्यम से करते हुए अपने प्रेरक उद्बोधन से मनोबल बढ़ाया और सभी बच्चों को क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव त्रिपाठी के साथ सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिताओं का बड़ा ही रोचक संचालन परिवार परामर्श दाताओं डॉ मनीष सिंह सेंगर और डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिताओं के समन्वयन में प्रतिसार निरीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा, महिला एस ओ इंद्र पाल सिंह, उप प्रभारी पुष्पा यादव, रमाकांत मिश्रा,  परिवार कल्याण से सुरेखा शर्मा, संगीता वर्मा, रत्नेश यादव, सूर्यभान द्विवेदी, अमर बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय यादव आदि सहित डॉ आशीष श्रीवास्तव और डॉ मनीष सेंगर का सक्रिय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...