Sunday 24 January 2021

गुमशुदा की तलाश





गुमशुदा की तलाश


गुमशुदा व्यक्ति का नाम रज्जब है
पता: उन्नाव जनपद के पुरवा कस्बे का निवासी है. 

उम्र 40 वर्ष

व्यक्ति गूंगा है बोल नहीं पाता है

शनिवार कि सुबह 7:00 बजे घर से निकला था व्यक्ति 

अगर किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी हो

 तो कृपया दिए गए नंबरों पर सूचित करें.

 6387480193 .9567633173  7905269965

Saturday 23 January 2021

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

औरास उन्नाव :
स्कॉलर मिशन स्कूल,औरास के सभागार में भव्य किंतु सादगी पूर्ण ढंग से राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच,नवोदय कोचिंग इंस्टिट्यूट,लक्ष्य कम्पटीशन एकेडमी,विनोबा भावे पुस्तकालय एवं स्कॉलर मिशन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजबहादुर,राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच के संस्थापक उमेश तिवारी,अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया, सभी शैक्षिक संस्थाओं के प्रधान शिक्षक अनुज मिश्रा,शिक्षिका ज्योति पाल,वंदना यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नेता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच के *युवा अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया ने कहा कि,"नेताजी सुभाष चंद्र* बोस इतिहास में एक ऐसे युग पुरुष हैं जिनसे देश की युवा शक्ति हजारों वर्षों तक देश के प्रति सर्वोच्च बलिदान करने की प्रेरणा लेती रहेगी।" इनके अतिरिक्त *थानाध्यक्ष राजबहादुर ,संस्थाओं के संस्थापक उमेश तिवारी एवं प्रधान शिक्षक अनुज मिश्रा* ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ हिंदुस्तान की नजर के लिए संवाददाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

Wednesday 20 January 2021

जनपद उन्नाव:पुरवा पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में 2022,साइकिल की जीत का एलान कर दिया।

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली 
मोहसिन खान की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव :पुरवा पूर्व विधायक उदयराज यादव ने  कार्यकर्ता सम्मेलन 22 में सायकिल की जीत का एलान कर दिया।उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की  वही पूरे भाषण में यादव ने मौजूदा विधायक को निशाने पर रखा।

                      अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की फेहरिस्त लेकर आये पूर्व उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सैकड़ा सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30भी नही बनी हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी।सड़के कैसी है बताने की जरूरत नहीं हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने स्वीकृत कराई थी माननीय उसे अपनी बताकर गाल बजा रहें हैं।उन्होंने कहा कि हर 1 किमी पर प्राइमरी डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाये कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था जो चार साल बाद शुरू नहीं हो पाया।बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर यादव ने कहा कि 132 केवीए सहित दर्जनों उप केंद्रों की स्थापना करवाई उन्होंने सवाल किया कि गाल बजाने और झूठ फैलाने से कुछ नहीं होगा।

          उन्होंने मौजूदा विधायक को हर मोर्चे पर फेल करार दिया और लोगों से 22 में  बाइसकिल को बम्पर वोटों से जिताने की अपील l कांग्रेश छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, शिवबहादुर पटेल,आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर नीरज यादव,रमेश गुप्त,सर्वेश सोनकर,हरिकेश यादव,मो0आसिफ,पुरवा  पूर्व विधायक उदयराज यादव ने  कार्यकर्ता सम्मेलन 22 में सायकिल की जीत का एलान कर दिया।उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की  वही पूरे भाषण में यादव ने मौजूदा विधायक को निशाने पर रखा।

                      अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की फेहरिस्त लेकर आये पूर्व उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सैकड़ा सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30भी नही बनी हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी।सड़के कैसी है बताने की जरूरत नहीं हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने स्वीकृत कराई थी माननीय उसे अपनी बताकर गाल बजा रहें हैं।उन्होंने कहा कि हर 1 किमी पर प्राइमरी डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाये कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था जो चार साल बाद शुरू नहीं हो पाया।बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर यादव ने कहा कि 132 केवीए सहित दर्जनों उप केंद्रों की स्थापना करवाई उन्होंने सवाल किया कि गाल बजाने और झूठ फैलाने से कुछ नहीं होगा।

          उन्होंने मौजूदा विधायक को हर मोर्चे पर फेल करार दिया और लोगों से 22 में  बाइसकिल को बम्पर वोटों से जिताने की अपील l कांग्रेश छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, शिवबहादुर पटेल,आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर नीरज यादव,रमेश गुप्त,सर्वेश सोनकर,हरिकेश यादव,मो0आसिफ,मोहसिन रजा,पुत्ती सिंह,दिलीप कृष्णा सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया। छात्र सभा  जिला सचिव मोहसिन खान रजा,पुत्ती सिंह मोहसिन खान उर्फ शिबू,दिलीप कृष्णा सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया।

Tuesday 19 January 2021

औरास विद्यालय में लगा हैंड पाइप कई वर्षों से दूषित पानी दे रहा है

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो जाहिद अली उन्नाव
मोहम्मद तसलीम रिपोर्ट

विद्यालय की दीवार पर रिपेयर नहीं कराए जाने का महिला अध्यापक ने लगाए गंभीर आरोप जिसमें 
कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार *जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज के विकासखंड औरास की ग्राम पंचायत मनिका पुर* के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के द्वारा विद्यालय में टाइल्स का कार्य कराया गया वह भी गुणवत्ता विहीन कार्य करवाए गए और जो टाइल्स लगे हुए हैं वह एकदम घटिया क्वालिटी के टाइल्स का कार्य विद्यालय में कराया गया है जिसके उपरांत विद्यालय की दीवार का प्लास्टर पूरी तरह से ध्वस्त पड़े हुए हैं

और उनमें जबरजस्ती उल्टा सीधा कार्य कराया गया 
*महिला अध्यापिका प्रतिक्षा यादव* ने बताया कि कई बार मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई उसके बावजूद फिर भी कोई कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराए गए 

विद्यालय में एक हैंड पाइप जो लगभग 3 वर्षों से दूषित पानी लगातार दे रहा है और कई बार ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को लिखित में हैंड पाइप के विषय में बताया गया उसके बावजूद भी सन 2018 से दूषित पानी दे रहा है उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया फिर भी हैंड पाइप को रिपेयर नहीं कराया जा सका है 

जबकि हैंड पाइप रिपेयर का कई बार पैसा निकाला जा चुका है और फिर भी कार्य धरातल पर नहीं हुआ है प्राथमिक विद्यालय में जो भी समुचित व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान के द्वारा कराई गई वह एक भी वास्तव में धरातल पर नहीं हो सकी है और विद्यालय के विकास की जगह विद्यालय को गर्त में धकेलने का काम इन 5 वर्षों में ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया।

Saturday 16 January 2021

खेल कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम वामा सारथी संस्था ने पुलिस लाइन में किया वृहद आयोजन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
 ब्यूरो चीफ जाहिद अली

संवाददाता अभिनेश सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी  संस्था के बैनर तले पुलिस लाइन मैदान में बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था की जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी पत्नी पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री आनंद कुलकर्णी ने पुलिस परिवारजनों व प्रतिभागी बच्चों का स्वागत के साथ उत्साहवर्धन  करते हुए शुरुआत कराई। श्रीमती पल्लवी पांडेय पत्नी अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री विनोद कुमार पांडेय ने बच्चों को प्रतियोगिताओं के नियम बताए। लॉलीपाप रेस में अंस सरोज प्रथम, शिवा सविता द्वितीय और अंकिता यादव तृतीय स्थान पर रहे। बोरा रेस में अखिल पहले, विराट सिंह दूसरे, शिवानी तीसरे स्थान पर रहे। लेमन रेस में इशिका, राधिका तिवारी, अंश सरोज क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में कैफ़ ख़ान ने पहला, अनिरुद्ध चौधरी ने दूसरा, शाबाज़ हैदर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बालिकाओं की 400 मीटर रेस में अस्मिता पहले, तृप्ति वर्मा दूसरे और मेघा यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर रिले रेस में अखिल यादव, स्वप्निल सिंह, सिद्धार्थ शर्मा की टीम ने बाजी मारी। सीनियर फ्रॉग रेस में रिंकू प्रजापति ने पहला, सार्थक मिश्रा ने दूसरा व सिद्धार्थ शर्मा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में ऐश ख़ान ने प्रथम, शिवा शुक्ला ने द्वितीय और सार्थक मिश्रा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। जूनियर मेढक दौड़ में अंश सरोज पहले, ऋषिका सविता दूसरे और मोहम्मद इमरान तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी, श्रीमती पल्लवी पांडेय और प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर पुरस्कृत किया। बच्चों व उनके परिवारजनों ने पतंग बाजी का भी आनंद उठाया पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री आनंद कुलकर्णी ने बच्चों की तर्कशक्ति का परीक्षण प्रश्रोत्तरी के माध्यम से करते हुए अपने प्रेरक उद्बोधन से मनोबल बढ़ाया और सभी बच्चों को क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव त्रिपाठी के साथ सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिताओं का बड़ा ही रोचक संचालन परिवार परामर्श दाताओं डॉ मनीष सिंह सेंगर और डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिताओं के समन्वयन में प्रतिसार निरीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा, महिला एस ओ इंद्र पाल सिंह, उप प्रभारी पुष्पा यादव, रमाकांत मिश्रा,  परिवार कल्याण से सुरेखा शर्मा, संगीता वर्मा, रत्नेश यादव, सूर्यभान द्विवेदी, अमर बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय यादव आदि सहित डॉ आशीष श्रीवास्तव और डॉ मनीष सेंगर का सक्रिय योगदान रहा।

Wednesday 13 January 2021

प्रियंका गांधी वाड्रा जी के जन्मदिन पर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने फल का वितरण किया


आज दिनांक 12/01/2021 दिन  मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश #प्रभारी_प्रिंयका_गांधी जी के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर एनएसयूआई मध्य जोन के प्रदेश अध्यक्ष #अनस_रहमान जी के मार्गदर्शन में कानपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जीत सिंह चौहान जी के द्धारा कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में मरीजो के मध्य फल वितरण किया गया जिसमें उनके साथ अब्दुल माबूद जी,अमन खान जी, कार्तिकेय शुक्ल जी,अफजल मंसूरी जी,शिवम जी,अजय राबिन्सन जी,जय बत्रा जी,हन्जला खान जी, अभिषेक गुप्ता जी एवं समस्त कानपुर एनएसयूआई रही*l
ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार
रिपोर्टर अमन खान

Tuesday 12 January 2021

पुरवा उन्नाव:समाजवादियों ने मनाया विवेकानंद का जन्म दिन..


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

साजेब समर की रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव :प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला दली गढी में आज भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक मनीषी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर जिला अध्यक्ष छात्र सभा समाजवादी पार्टी से जितेंद्र कुशवाहा के निर्देश व पूर्व विधायक माननीय उदय राज यादव के नेतृत्व में एक युवा घेराव गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की किया गया। जिसमे 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई व प्रमुख वक्ताओं द्वारा उनके जीवन व विचारों पर चर्चा की गई व युवाओं को उनसे प्रेरित होकर देश व समाजवाद के लिए कार्य करने का आवाहन किया गया।  कार्यक्रम खासकर दलीगढी कारगिल चौराहा ,अकोहरी , शाहपुर में किया गया जिसमें खासकर मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव पंकज यादव  छात्र सभा के ज़िला सचिव मोहसिन खान  ,विधान सभा अध्यक्ष छात्र सभा आलोक कुशवाहा ,छात्र सभा के  विधानसभा उपाध्यक्ष  सुभम यादव ,यासीन खान मुंतशिर खान मोईन खान  आदि लोग।

उन्नाव :दही चौकी के रोडवेज वर्कशाप के पास भीषण सड़क हादसा-


हिंदुस्तान की नज़र_HKN
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता पीयूष सिंह के साथ अभिनेश सिंह की रिपोर्ट

स्कूटी सवार युवती को बचाने मे हुआ हादसा। 

वैन सवार 9 लोग घायल
एक कि मौके पर मौत। 
सभी  कार सवार लखनऊ जा रहे थे।

मृतक आपने चाचा महेतर राम बघेल को देखने जा रहा था जो 2 महीने पहले खत्म हो गये थे 

मृतक का नाम मोती लाल बधेल पुत्र कार्तिक राम बघेल ग्राम भतेई थाना नाथ घाट जिला विमेत्रा राज्य छत्तीसगढ़ ।

मृतक की पत्नी का नाम बचनी बाई बघेल मृतक के 6 बच्चे हैं 
3 लड़के 3 लड़कियां ।
 
मृतक मोती लाल राजमिस्त्री का काम था 
  दौ भांजे ओर 2 भाई थे कार में सवार 
दोनो भांजे राहुल डांडे, दशरथ डांडे ठीक है 
भाई दिलीप बघेल पुत्र कार्तिक राम बघेल पता छत्तीसगढ़

हादसे में घायल युवती में एक की मौत। 
2 युवती घायल।

मृतक युवती का नाम सिखा यादव उम्र 20 वर्ष पिता का नाम अरविंद कुमार यादव पता एबी नगर उन्नाव। 
घायल का 1 युवती का नाम प्रियंका उम्र 22 वर्ष पिता का नाम राजकुमार ।
2 निकेता उम्र 17 वर्ष पिता का नाम गणेश। 
मौके पर 112 को फोन कर मदद मांगी। 
हनुमंत जीव आश्रय की एम्बुलेंस ने घायलो को अस्पताल पहुँचाया।

Monday 11 January 2021

उन्नाव आबकारी ने किया ताबड़तोड़ दबिश


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली. 
हसनगंज से संवाददाता अभिनेश सिंह के साथ पीयूष सिंह.   

उन्नाव-: जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार व आबकारी अधिकारी के के शुक्ला के  निर्देशन पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के द्वारा छापेमारी कर लहन नष्ट किया 

आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र -5 बीधापुर उन्नाव व बिहार मय पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम नेवती में दबिश देते हुए 250 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद करने के बाद मौके पर कच्ची शराब को नष्ट किया।

 परसण्डा में छापेमारी कर 110 कच्ची शराब को जब्त किया 

 5 अभियुक्त को जेल भेजा गया।* 

पकड़े गये अभियुक्तों को आबकारी नियमों में पंजीकृत कर बिहार थाना निरीक्षक संतोष कुमार के सुपुर्द किया गया। 

पकड़े गये अभियुक्तों के नाम - 

1 उषा देवी 
2 संजय मिश्रा 
3 दिनेश कुमार 
4 दिलीप कुमार मिश्रा
 5 बाबूलाल 



दबिश देने के शराब की दुकानों को चेक किया गया जिसमें साफ सफाई के विशेष निदेश दिया।।

बीधापुर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र -5 के साथ  हेड दीवान , सिपाही भी रहे।
 

प्रधानमंत्री जी के सपनो को पलीता लगाते उन्नाव नगर पालिका के आला अधिकारी

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवादाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव:
 नगर पालिका के जिम्मेदारों की मनमानी से फैल सकती हैं जानलेवा बीमारियां 
जहां हमारा संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और उसके बचाव के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता और साफ-सफाई रखने के लिए सख्त आदेश दिए हैं लेकिन वहीं पर नगरपालिका के जिम्मेदारों के द्वारा प्रधानमंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है

कॉमेंट ताजा मामला उन्नाव शहर,वेंडिंग जोन मार्केट बड़े चौराहा पुल के नीचे बने सामुदायिक शौचालय का है 

शौचालय का हाल बद से बदतर है शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है 

शौचालय में नाही पल्ले हैं और ना ही पानी की व्यवस्था अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य करके अपूर्ण कार्य को छोड़ दिया जाता हैं 

आज इस समुदायिक शौचालय का यह आलम है कि यहां शौचालय में चारो तरफ गंदगी का फैलाव है और इस शौचालय में फैली हुई गंदगी से भयंकर बीमारिया फैलने की आशंका बनी हुई है।

आम जनमानस और दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को भी शौच के लिए काफी मुसीबतें उठानी पड़ रही है 

अगर यही आलम रहा तो जल्द ही बीमारियों के शिकार हो सकते हैं यहां के दुकानदार और आए हुए आम जन मानस एवं घर ग्राहक और सभी लोगl


ओम नमः शिवाय टूर्नामेंट में ब्लाक प्रमुख पति माननीय सेवक लाल जी पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

हिंदुस्तान की नज़र_HKN
 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
हसनगंज से संवाददाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट
हसनगंज उन्नाव
*खेल भावना को विकसित करने के लिए रहेंगे प्रयासरत* ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि

प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज तहसील के गांव नींदे मऊ कटरा में ओम नमः शिवाय क्रिकेट टूर्नामेंट का युवाओं द्वारा खिलाया जा रहा था जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पति पहुंचे और युवाओं का हौसला बढ़ाया और युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की जिन युवाओं के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा था उन युवाओं से कहा कि आप लोग खेल को खेल समझकर  खेलें और कभी भी किसी चीज की जरूरत हो तो मैं युवा क्रिकेटरों के साथ हूं।इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए हर संभव मदद की बात कही और सम्मानित भी किया ।


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय नरेश उत्तम जी के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब.

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
फतेहपुर 

 जहानाबाद से सफीक राईन की रिपोर्ट..


फतेहपुर जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी का जन्मदिन बीएनयू गार्डन जहानाबाद में मनाया गया..

इस कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनीश कैप्टन के द्वारा संयोजन से हुआ..

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव जी, जिला महासचिव  डीडी कुशवाहा जी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पी यादव, देवमई ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा, श्री कमलेश वर्मा, प्रदीप उत्तम, विवेक उत्तम, अंबुज उत्तम, सुशील, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे...

Saturday 9 January 2021

पनकी के महावीर अस्पताल से प्रताड़ित पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां लगाई गुहार

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

कानपुर महानगर...... पिछले कई दिनों से पनकी के महावीर अस्पताल में अपना इलाज करा रही गजनेर निवासी महिला उमा देवी एवं उनके परिवार जनों को महावीर अस्पताल से अत्यधिक प्रताड़ित किया गया।
आपको बताते चलें कि प्रताड़ित पीड़ित उमा देवी के पास प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड होने के बावजूद भी महावीर अस्पताल में प्रताड़ित एवं अवैध वसूली की गई जबकि जब महिला एवं महिला का परिवार भर्ती होने अस्पताल में आया तो अस्पताल के दबंग संचालक ओंकार सिंह ने आयुष्मान योजना कार्ड के सभी लाभ देने की बात कही और बहला-फुसलाकर भर्ती करा लिया गया आईसीयू में कई दिन रखा गया उसका पूरा खर्चा 70 से 80 हजार वसूला गया एवं दवाई का अलग पैसा लिया गया उसके बाद कार्डियोलॉजी भेजा गया वहां पर अलग पैसा लिया गया फिर जब डिस्चार्ज होने की बात आई तब पीड़िता से ₹90000 लिए गए अब समझ में नहीं आ रहा है कि जब प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड गोल्डन कार्ड होने के बावजूद भी अगर किसी गरीब परिवार का पैसा लग रहा है तो फिर यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए गए योजनाओं का लाभ किसको दिया जाएगा जबकि कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता किए जाने पर यह ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत एक लाख से लेकर पाच लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है दबंग महावीर अस्पताल के संचालक को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी योजनाओं का कोई परवाह नहीं गरीब पीड़ित परिवारों को झुठला पुतला कर अस्पताल में भर्ती करा कर अवैध तरीके से बिल बनाकर अवैध वसूली की जाती है और मरीज को कोई लाभ भी नहीं मिलता उल्टा मरीज के शरीर में दवाई का इंफेक्शन हो जाने के बाद भी अस्पताल संचालक अस्पताल कर्मचारी दबंगई करके गरीब परिवार की आवाज को दबा देते हैं।
पीड़ित परिवार एवं महिला उमा देवी ने एक समाज सेवी संस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के यहां न्याय की गुहार लगाई है और कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां लिखित में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी एवं मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ क्या अमीर उद्योगपति परिवारों को दिया जाएगा जिनके पास पैसे का रसूख है जबकि यह योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जाती है।

ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार

उन्नाव में चलाया गया चेकिंग अभियान

हिंदुस्तान की नज़र_HKN
ब्यूरो चीफ जाहिद अली 
संवाददाता पीयूष सिंह के साथ अभिषेख सिंह की खास रिपोर्ट
उन्नाव

पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा जी के कुशल निर्देशन अस्पताल चौकी प्रभारी विनोद कुमार गौतम ने अपने सशक्त हमराही भूप कुमार के साथ सघन चेकिंग अभियान लगाकर गांधीनगर तिराहे पर सभी जनमानस को covid-19 करोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के विषय में जागरूक किया साथ ही साथ प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पूर्णता पालन करें इस चीज पर विशेष ध्यान दिया और 2 गज दूरी मास्क है जरूरी इस स्लोगन को बार बार जनता जनार्दन से दोहराया हेलमेट, मास्क,व social distancing है जरूरी इन सभी नियमों को बारंबार आम जनमानस तक पहुंचाया अस्पताल चौकी इंचार्ज विनोद कुमार गौतम ने और उनके हमराही भूप कुमार ने और पालन न करने वालों के विरुद्ध शक्ति का रूप दिखाते हुए कुछ चालान भी किए और कुछ को आखिरी हिदायत देकर छोड़ाl

Monday 4 January 2021

ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लकड़ी का व्यापार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
पीयूष सिंह के साथ अभिनेष सिंहकी खास रिपोर्ट

आसीवन उन्नाव


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत थाना आसीवन पुलिस द्वारा ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लकड़ी का व्यापार करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

उपनिरीक्षक श्री राम आसरे चौधरी व कांस्टेबल विमल कुमार व कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार के थाना आसीवन से रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश अपराधी मामूर थे कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की मु0अ0सं0   187/020 धारा 407/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवी से संबंधित मियागंज चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है इस सूचना पर उप निरीक्षक मय  पुलिस बल के विलंब ना करते हुए मियागंज चौराहे पर नसीम अहमद पुत्र नट्टू निवासी भटपुरा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को समय करीब 9:10 बजे पकड़ लिया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 15/ 07 /20 20 को थाना हाजा पर फर्जी नंबर प्लेट ट्रक में लगाकर लकड़ी का व्यापार करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था अभियुक्त उपरोक्त काफी दिनों से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था अभियुक्त की निशानदेही ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई नियमानुसार विविध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा l

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों ने मनायी सावित्रीबाई फुले की जयंती


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
पीयूष सिंह के साथ अभिषेख सिंह की रिपोर्ट

सफीपुर उन्नाव
रविवार को अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला उपाध्यक्ष देवकी नन्दन सैनी द्वारा कस्बे के माता शंकरी देवी निकट अावास पर माली समाज की बैठक अायोजित की गई ।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनके स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धापूर्वक नमन किया। तत्पश्चात श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों ने भी माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष मनीष सैनी व जिला उपाध्यक्ष मुकेश सैनी ने सावित्री बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन का परिचय दिया। साथ ही माली समाज को शिक्षा से जोड़ने, संगठित रहने सावित्री बाई के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने बताया कि सावित्री बाई ने पिछड़ी जातियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। 
जिला संयोजक छोटे लाल श्री माली ने कस्बे में आयोजित समाज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे देवकी नन्दन सैनी का आभार व्यक्त करते हुये समाज को आगे बढाने में सहयोग दिए जाने की अपील की।।

वहीं बेठक के दौरान जिलाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीमाली ने अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा संगठन का विस्तार करते हुये बिन्दा प्रसाद श्रीमाली को जिला संरक्षक,नीरज श्रीमाली जिला सचिव,राहुल सैनी को मीडिया प्रभारी,कमलेश श्रीमाली को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत कर समाज को हर क्षेत्र में आगे बढाने की अपील की।
इसके बाद नीरज श्रीमाली को नगर पंचायत सफीपुर का सभासद मनोनीत होने पर संगठन की कार्यकारिणी ने उन्हे सावित्री बाई फुले जी की स्मृतिचित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।
इस मौके पर भईया लाल सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष,छोटेलाल सैनी जिला संयोजक,मनीष सैनी जिलाध्यक्ष,देवकी नन्दन सैनी जिला उपाध्यक्ष,मुकेश सैनी जिला उपाध्यक्ष ,शिवमंगल सैनी  महासचिव,गणेश सेैनी जिला कोषाध्यक्ष, कमलेश सैनी जिला सचिव,सुनील सैनी,गौरी शंकर सेैनी,जयकरन सैनी,विकास सैनी, समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।।
 

बर्थडे के दूसरे दिन कार में मिला पत्रकार आशू यादव का शव, गला दबाकर की गई हत्या

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
जाहिद अली ब्यूरो चीफ
संवाददाता
 अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट
     

कानपुर में एक बंद कार में अमर स्तंभ के युवा पत्रकार आशू यादव का शव मिला है। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। युवक का बीते 1 जनवरी को जन्मदिन था। वह 31 दिसंबर की रात घर से निकला था।
    
 
कानपुर में जन्मदिन के दूसरे दिन अमर स्तंभ के युवा पत्रकार का शव उसकी कार में मिला है। लावारिस हालत में कार दो दिनों सीटीआई नहर के पास खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने लावारिस कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट खोला, पीछे की सीट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का की निरीक्षण किया है। युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 


 आशू की शादी 7 साल पहले गोरखपुर में रहने वाली ज्योति से हुई थी। आशू पत्नी ज्योति दो बच्चे रिया, शुभ और मां मालती के साथ रहता था। बीते 1 जनवरी को आशू जन्मदिन मनाने की तैयारी में था। उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था। 


*31 दिसंबर की रात निकला था घर से*
आशू की बहन शानू ने बताया कि आशू 31 दिसंबर की रात लगभग ढाई बजे बगैर बताए घर से निकला था। 1 जनवरी को उसका जन्मदिन था, हम लोग उसकी तैयारी में लगे थे। आशू दोपहर तक घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था। उसका इंतजार करते-करते शाम हो गई। आशू जब घर नहीं लौटा तो मैंने उसकी रेलबाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। शनिवार को उसका शव बर्रा थाना क्षेत्र स्थित धमेंद्र नगर सीटीआई नहर के पास कार में मिला।

मौके पर छानबीन करती पुलिस
मौके पर छानबीन करती पुलिस


*बहन का आरोप- पार्षद पति से हुआ था झगड़ा* 

शानू का कहना है कि खपरा मोहाल में रहने वाले पार्षद के पति राजू सोनकर से आशू का झगड़ा हुआ था। उसने आशू के साथ मारपीट की थी। राजू सोनकर के बेटे अति सोनकर और सोंटू सोनकार ने आशू को धमकी थी। राजू सोनकर की पत्नी मधु पार्षद है। 

*डीआईजी ने किया तीन टीमों का गठन* 
*डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक, पब्लिक का फोन आया था कि एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। कार में एक स्टीकर लगा था, जिसमें मृतक का नाम   ही इस घटना का खुलासा हो जाएगा।
  

Sunday 3 January 2021

जंगलेश्वर बाबा के मंदिर पर विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

औरास उन्नाव 

जिसमें क्षत्रिय महासभा युवा  के प्रदेश अध्यक्ष ने पहुंचकर मंदिर पर आए भक्तों से मुलाकात की और हवन पूजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर खंजड़ी गांव के बाहर जंगलेश्वर बाबा के मंदिर पर विशाल भंडारे का कार्यक्रम समस्त ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष संचालित किया जाता है । उसी की भांति इस वर्ष भी भंडारा का कार्यक्रम ग्रामीणों के द्वारा किया गया

 भंडारे के कार्यक्रम में *अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह* भी कार्यक्रम में पहुंचे और सभी भक्तों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में चल रहे हवन कुंड में सम्मिलित होकर मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली

 और उसके पश्चात चल रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में गांव के सभी लोग एकत्रित रहते हैं जिसमें *अनुज गुप्ता राघवेंद्र सिंह गौरव पांडे ध्यान चौरसिया डॉक्टर फुरकान कपिल सिंह आशु प्रशांत* सहित तमाम युवा साथी प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंदिर प्रांगण के भंडारे में सम्मिलित रहे।

Saturday 2 January 2021

230 कछुओं के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट.. 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बेहटा मुजावर पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा अवैध कछुओं की तस्करी करने वाली महिला को 230 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हसनगंज उन्नाव

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता 
अभिनेश सिंह की रिपोर्ट           हसनगंज उन्नाव से 

हसनगंज उन्नाव-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसनगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उप निरीक्षक विजय सिंह सिंगर मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त राम नारायण पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह निवासी कोनई दयालपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव को एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर ग्राम पूरा बरौना देसी शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं 02/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है !!

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...