Tuesday 18 June 2019

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में हुए आतंकी हमले के अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा का सम्मान करते हुए स्वागत किया


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 05 जुलाई, 2005 को हुए आतंकी हमले के 04 अभियुक्तों को माननीय विशेष ट्रायल न्यायालय, प्रयागराज द्वारा दोषी करार देते हुए इन्हें आजीवन कारावास की सजा दिए जाने के निर्णय का सम्मान करते हुए इसका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के एक अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा बरी किया गया है। प्रदेश सरकार इस सन्दर्भ में विधिक परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पूर्व में घटित गम्भीर घटनाओं के प्रति सजग है। इन घटनाओं के अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन की प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सभी सम्बन्धित को प्रदान किए गए हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...