Friday 30 October 2020

औरास उन्नाव: करंट लगने से पुजारी की हुई मौत 35 वर्षों से कर रहे थे मंदिर की सेवा

डांणे बाबा के मंदिर पर काफी वर्षों से सेवा में लगे पुजारी जो विद्युत के बोर्ड से प्लक निकालते समय अचानक करंट आ गई जिससे पुजारी गंभीर अवस्था में नीचे गिर गए जहां बाबा के साथ रह रहे सेवक ने दौड़कर बाबा को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लाए जहां चिकित्सकों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर दास बाबा निवासी दूबादून पुरवा बाँगरमऊ ने खुटेहना डांणे बाबा के मंदिर पर लगभग 35 वर्षों से मंदिर की सेवा करते हुए चले आ रहे थे अचानक सुबह मंदिर प्रांगण में लगे विद्युत के बोर्ड में प्लक निकालते समय अचानक से बिजली प्लक में आ गई जिससे बाबा को करंट लगने की वजह से नीचे गिर पड़े और काफी समय तक पडे रहे बाबा का शिष्य दौड़कर बाबा को उठाने का प्रयास किया किंतु जब बाबा को नहीं उठा सके तो वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को बुलाकर पीएचसी औरास लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


 


उन्नाव से


हिंदुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


Thursday 29 October 2020

रायबरेली: चार साल की मासूम के साथ किया गंदा काम

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है 


 


तो वहीं दूसरी तरफ बालिकाओं को कमजोर करने के लिए दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं


 


 मामला रायबरेली खीरो थाना क्षेत्र के रानापुर भारौरी का है जहां 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है 


 


 घर के सामने रहने वाली 4 वर्षीय मासूम को फिरोज ने अपनी हवस का शिकार बनाया


 


 वही घटना के बाद आनन-फानन में खून से लथपथ बच्ची को परिजन ने खीरो थाने लेकर पहुंचे


 


 जहां डीएम के आदेश के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वही पुलिस ने आरोपी फिरोज को हिरासत में ले लिया


पुरवा उन्नाव: भारतीय समता पार्टी के पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ गठन

विधानसभा पुरवा में भारतीय समता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश एडवोकेट के द्वारा दो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर विश्वकर्मा व दुर्गा प्रसाद सेन जी को उत्तर प्रदेश प्रभारी और उत्तर प्रदेश प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष एस के सविता का मनोनयन किया गया जिला अध्यक्ष उन्नाव ऋषभ तिवारी और लकी पाण्डेय को युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश


एडवोकेट ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को समता वाद समाज में लाने का कार्य किया जाएगा और जातिवाद की जो खाई है वह नहीं रहेगी लोगों मैं समता वाद लाया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार शर्मा राष्ट्रीय सदस्य राकेश तिवारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ज्योति जीउत्तर प्रदेश पार्टी संरक्षक संतोष बाबू जी, राहुल अजीत, कृष्ण कुमार सचिन संतोष बाबू लकी सोनी विनय अनुराग सिंह,अनिल सविता आदि लोग उपस्थित रहे।


 


फुरकान खान की रेपोर्ट पुरवा


Wednesday 28 October 2020

पुरवा उन्नाव :दहेज प्रथा का अंत कब,की परिचर्चा गोष्ठी में दर्जनों लोगों ने दहेज न लेने की ली सामूहिक शपथ


सामाजिक संस्था नवयुग जनचेतना द्वारा चलाई गई मुहिम *दहेज प्रथा का अंत कब* की परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन विकासखंड पुरवा के सभागार में किया गया जिसमें विकासखंड पुरवा में तैनात सफाई कर्मचारी गण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लेखाकार कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राम प्रधान अन्य ग्रामीण जनों सहित लगभग 120 लोग शामिल हुए जिन्हें संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने दहेज रूपी दानव के प्रति अपने संबोधन में दहेज की मांग करने वालों के विरुद्ध इतना प्रेरित किया कि उपस्थित पूरा जनसमूह ने हाथ खड़ा कर इस मुहिम के समर्थन की घोषणा की जिनमें से *रजनीश कुमार ने घोषणा की कि मेरी शादी आगामी अप्रैल माह में होनी है जिसमें मै दहेज मांग कर शादी नहीं करूंगा* संस्था के विचारों से प्रेरित होकर सुनील अनुज कुमार मुकेश पंकज दिनेश उमेश दिलीप यशवंत राजेश कुमार सहित लगभग *दो दर्जन लोगों ने सामूहिक शपथ ली कि मैं इस मुहिम को अपने घर से शुरू कर जन जन तक पहुंचाउंगा


 इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामकृष्ण अशोक सैनी राजकुमार लेखाकार देवेश राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग इस मुहिम की परिचर्चा के हिस्सा बने ।


पुरवा उन्नाव : रावण वध के बाद भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया


पुरवा


नगर की प्राचीन संस्था राघवेन्द्र सामाजिक एवम सास्कृतिक समिति द्वारा परंपरा का निर्वाह करते हुए रावण वध भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।कार्यक्रम में कोविड 19 का पालन किया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।


 नगर की ऐतिहासिक कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष तीन दिवसीय राम लीला एक दिवसीय भरत मिलाप व दो दिवसीय दंगल का आयोजन होता आया है इस वर्ष कोविड 19 की वजह से शासन की गाइड लाइन के कारण तीनो कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे 


सोमवार को राम लीला मैदान शीतल गंज में कमेटी के अध्यक्ष जुगुल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम लक्ष्मण व सीता की आरती के बाद रावण बध तथा भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक कार्य क्रम सम्पन्न किया गया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम शंकर गुप्ता ने कहा दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है 


भजपा नेता बाल शंकर त्रिपाठी ने कहा राम के चरित्र का अनुसरण सभी को करना चाहिए ।


भरत मिलाप कमेटी के संयोजक योगेंद्र द्विवेदी ने कहा भगवान राम मर्यादा के संवाहक थे हम सब उनके अनुयायी इसलिए जो भी कार्यक्रम हुआ है वह शासन के नियमो का पालन करते हुए मर्यादित ढंग से किया गया है ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश कुशवाहा अजय गुप्ता प्रशांत बाबुल राजू अंशु अनूप शिव नारायण थे ।


औरास उन्नाव :धार्मिक कार्यक्रम में मशहूर कलाकारों द्वारा झांकियों का मंचन


 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के  थाना क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत पुरथ्यांवा  पहुंचे जहां लोगों का कुशलक्षेम जाना तथा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम  की शुरुआत भगवान गणेश के स्वरूप की आरती करके की तथा मशहूर कलाकारों द्वारा झांकियों का मंचन देख भाव विभोर हुए। ग्राम वासियों का आभार भी जताया।


 


 प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरथ्यांवा  में ग्राम वासियों  के आवाहन पर कमेटी के सहयोग से आयोजित हो रहे मशहूर जगदंबा इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा जवाबी झांकियों के मंचन कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ की तथा पूरी टीम के साथ आरती में भी हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष के साथ की तथा ग्राम वासियों का आभार जताते हुए कहा कि हम उनके पर छोटे बड़े कामों में साथ खड़े हैं तथा ग्रामीणों की छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद की बात कही इस मौके पर भाजपा नामित *सभासद ज्ञान प्रकाश चौरसिया आर एस एस कार्यकर्ता अनूप भट्ट राघवेंद्र सिंह क्रांतिवीर सिंह काका सिंह जितेंद्र सिंह डॉक्टर फुरकान  संदीप गुप्ता पत्रकार अवधेश सिंह* सहित पूरी युवा टीम मौजूद रहे 


 


उन्नाव से मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


औरास उन्नाव:अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया गया सील


जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन कराते हुए बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित काव्या पाली क्लीनिक को डॉक्टर व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सील करा दिया गया और उच्च अधिकारियों को कृत कार्रवाई की रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार काव्या पाली क्लीनिक चिटकोहरा मजरा पुरथ्यावा औरास में संचालित है । जो कि बगैर रजिस्ट्रेशन के स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से संचालित हो रहा था जिसमें बबलू पुत्र नोखे ने जिलाधिकारी उन्नाव को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए अवगत कराया था जिसमें बबलू के पिता नोखे को क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा भर्ती करा लिया गया था और उसमें मनमाने पैसे भी लिए गए और उसके बावजूद नोखे को मरणासन्न के कगार पर पहुंचा दिया और परिजनों को लखनऊ में भर्ती कराने की बात कही लेकिन अपनी बात से मुकर जाने के पश्चात पीड़ित दर-दर भटकता रहा और उसके बाद जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर संज्ञान लेते हुए काव्या पाली क्लीनिक को सील करने के निर्देश दिए जिसमें बुधवार को पीएचसी औरास कि डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से उक्त क्लीनिक को पूरी तरीके से सील कर दिया गया और कृत कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है 


 


 *उन्नाव से*


*हिंदुस्तान की नगर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट*


Sunday 11 October 2020

बांगरमऊ में एक-एक कार्यकर्ता की हुई जीत- पंकज गुप्ता - श्रीकांत कटियार लगभग 25 हजार मतों से विजयी


उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


 


उन्नाव। बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में शुरु से ही बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने दबदबा कायम रखा और 2 बजे तक उनकी जीत सुनिश्चित हो गई जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनकी इस जीत पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की जीत है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर प्रत्याशी को विजय दिलाई। विजयी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने भी सभी को धन्यवाद दिया।


प्रथम राउंड में जो बढत श्रीकांत कटियार को हासिल हुई वह 29 वें राउंड में करीब 24 हजार वोटों तक पहुंच गई। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की आरती बाजपेई हैं। समाचार प्रेषण तक मतगणना का चित्र कुछ यूं रहा-


29 वां राउंड


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 29वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 29वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 57871 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 28108, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 33526, बसपा के महेश पाल को 15058 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 24345 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


26वें राउंड की मतगणना में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 26वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 50181 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 25041, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 30972, बसपा के महेश पाल को 13082 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 19209 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


25 वां राउंड


25वें राउंड में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 25वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 48323 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 23649, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 30215, बसपा के महेश पाल को 12233 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 18108 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


 22 वां राउंड 


भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 22वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 44463 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 20691, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 28962, बसपा के महेश पाल को 10930 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 15501 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


कांग्रेस प्रत्याशी वोटों की गिनती से असंतुष्ट


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 22वें राउंड की मतगणना जारी है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई व उनके समर्थकों ने वोटों की गणना से असंतुष्ट होकर हंगामा किया। मौके पर जब अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे तो उन्होंने कहा वो 5 फीसद वीवीपैट चेकिंग की मांग निर्वाचन आयोग से करेंगीं।


20 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 20वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 20वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 38605 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 17677, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 25290, बसपा के महेश पाल को 9700 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 13315 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 19 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 19वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 19वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 36967 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 17328, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 24196, बसपा के महेश पाल को 9272 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 18 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 18वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 18वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 35387 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 16935, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 22376, बसपा के महेश पाल को 9113 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 17वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 17वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 17वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 33259 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 16626, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 20281, बसपा के महेश पाल को 9000 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं। 


बांगरमऊ विधानसभा सीट 14वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 14वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 28942 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 15396, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 16880, बसपा के महेश पाल को 8161 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12062 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 13 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 26339 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 14806, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 15555, बसपा के महेश पाल को 7785 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10784 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 12 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 12वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 23294 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 12104, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 13226, बसपा के महेश पाल को 6028 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10068 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 11वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 11वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 21874 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 11483, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 10646, बसपा के महेश पाल को 5596 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10391 वोटों से आगे चल रहे हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 9 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 9वां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 18160 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 10412, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 7630, बसपा के महेश पाल को 4238 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 7748 वोटों से आगे चल रहे हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट आठवां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। आठवां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 16265 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 9419, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 6865, बसपा के महेश पाल को 4238 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट सातवां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सातवां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 14898 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 7668, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 5883, बसपा के महेश पाल को 3668 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट छठा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। छठे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 12066 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 7060, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 4935, बसपा के महेश पाल को 3278 मत मिले हैं। 


बांगरमऊ विधानसभा सीट चौथा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 7786 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 4643, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 3139, बसपा के महेश पाल को 2094 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट तीसरा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 5599 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 3875, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 2087, बसपा के महेश पाल को 1623 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट दूसरा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 3809 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 2462, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 1350, बसपा के महेश पाल को 965 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पहला राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 2033 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 997, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 762, बसपा के महेश पाल को 517 मत मिले हैं। पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम से काउंटिंग होने पर सुबह नौ बजे से रुझान आना शुरू हो गए हैं।


मतगणना के 14 राउंड पूरे होते ही विधानसभा में प्रत्याशी की हार-जीत तय होने लगी। मतगणना 14 टेबल पर हुई। जहां प्रत्येक टेबल पर 14 बूथों पर पड़े वोट गिने गए। विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,43,008 मतदाताओं के बीच 1,73,403 ने वोट डाले थे।


दोपहर तक चलने वाली मतगणना के कुल 37 राउंड हुए। 136 कर्मचारी लगाए गए। मतगणना कार्य की निगरानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन की गई है। विधानसभा क्षेत्र के 507 पोलिंग बूथों पर मत पड़े थे। उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे, लेकिन मैदान में आठ दलीय और दो निर्दलीय प्रत्याशी सहित कुल 10 प्रत्याशी रहे। फुरकान खान की रिपोर्ट उन्नाव


Saturday 3 October 2020

जिला फतेहपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने किया दो अक्टूबर को मौन सत्याग्रह...

मो०फैज़ान / सम्पादक


हिन्दुस्तान की नज़र_HKN {दैनिक अखबार}



---------------------------------------------------------------------------



  • जिला फतेहपुर।  समाजवादी पार्टी के फतेहपुर सदर 240 से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय जनाब सैयद कासिम हसन के पुत्र सैयद आबिद हसन  ने बताया कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता, दो अक्टूबर को वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ मौन सत्याग्रह करेंगे। विशेष वार्ता के दौरान सैयद आबिद हसन  ने बताया कि  वर्तमान में जिस तरह से बच्चियों के साथ बलात्कार औऱ हत्याएं हो रही हैं बेहद शर्मनाक घटनाएं हैं।।

  •  

  • उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज कायम है। उत्तर प्रदेश को क्राइम प्रदेश बना दिया है योगी सरकार ने।

  •  

  • सरकार आये दिन किसान विरोधी, व्यापार विरोधी, मजदूर विरोधी, शिक्षा विरोधी नीतियां अपना रही है। इससे आम जन मानस पर बुरा असर पड़ता जा रहा है और आम लोगों का जीना दूभर हो गया है।।

  •  

  • उत्तर प्रदेश में आये दिन हत्या लूट बलात्कार की बड़ी खबरें सामने आ रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है।।


 



{सैयद आबिद हसन पुत्र पूर्व विधायक फतेहपुर सदर 240 विधानसभा स्वर्गीय जनाब सैयद कासिम हसन}


 


●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●


 



[Chaudhary Faizan Rayeen]


 


Mohd Faizan
Editor / Publisher
{Daily Newspaper}
Hindustan Ki Nazar_HKN.
Director
HKN Media Private limited.


 


 


●●●●●●●●●●●●●


वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन

वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन 


 


वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज तीसरा दिन भी जारी रहा 3 घंटे का कार्य बहिष्कार उक्त आंदोलन में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों जूनियर इंजीनियरों अभिनेताओं ने अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक 3 घंटे कार्य का बहिष्कार किया उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की कल हुई गिरफ्तारीयों के विरोध में आज देशभर में बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किए। दर्शकों को बताना चाहता हूं कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर मशाल जुलूस निकाल रहे उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों की गिरफ्तारी की देशभर में निंदा की गई पनकी पावर हाउस मैं हुई सभा की अध्यक्षता इंजीनियर एमएम चतुर्वेदी ने की सभा में इंजीनियर एस सी मिश्रा श्री अरविंद त्रिपाठी,एस टी इमाम,डी सी शुक्ला ,नवीन चौधरी,राहुल शर्मा,के के समेले,एकता ठाकुर,प्रवीण तिवारी,विनीत दुबे,संदीप कुमार,सुमित,राजाराम सत्य प्रकाश,रवि श्रीवास्तव,दीपक अवस्थी किरण बाला,सौम्या माथुर अन्य सदस्यों ने प्रदर्शन में पूर्ण सहभागिता की कार्यक्रम संयोजक अनुराग कुमार पांडे ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर आंदोलन को 3 घंटे का कार्य बहिष्कार कर  समाप्त  किया।


Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...