Thursday 31 December 2020

दबंग प्रधान धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया किया,वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

 सफीपुर उन्नाव. 
उन्नाव जिले के उन्नाव और सफीपुर दोनों तहसीलों की सीमा विवाद का उठा रहा हैं दबंग प्रधान फायदा।
उन्नाव जिले की उन्नाव तहसील के ग्राम मरंधा सूचित के प्रधान पर *वन विभाग के वन दरोगा संतोष कुमार अवस्थी* ने बताया कि      मरंधा सूचित के *प्रधान धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू लाला* जबरदस्ती वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके उसमें फसल बुवाई है और जब भी सीमांकन के लिए नाप होती है तो नाम बिना किसी अधिकारी के आदेश की सिर्फ लेखपाल वह भी रविवार के दिन नापने आता है जिससे सीमांकन नहीं हो पा रहा है दोनों तहसीलों के अधिकारी अगर आदेश करें या जिलाधिकारी महोदय के आदेश हो जिसमें दोनों तहसीलों के सफीपुर व उन्नाव जिन दोनों तहसीलों के गांव मरोदा सूचित चौकी उन्नाव तहसील में आता है और बदला जो कि सफीपुर तहसील में आता है दोनों क्षेत्रों के लेखपाल जब मौके पर पहुंचे और अपनी-अपनी हाथ का सीमांकन करें तब यह मामला सुलझ सकता है लेकिन *धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू लाला प्रधान* इतना शातिर वध दबंग है l


कि वह केवल उन्नाव तहसील का ही लेखपाल वह भी रविवार के दिन बुलाकर नाप कराता है और अपनी हद को नक्शे के हिसाब से ना करा कर बदला की सीमा अलीपुर गांव तक घुसकर और अपने क्षेत्र के लेखपाल की साठगांठ से लाखों रुपए का गेहूं बुआ कर पैदा कर रहा है जिससे वन विभाग का काफी नुकसान हो रहा है *वन विभाग के दरोगा अवस्थी* ने बताया कि मेरे सीमांकन की जगह पर मेरे अलावा भी कई लोग गए हैं लेकिन उसके बाद भी वह प्रधान नहीं मानता है और अपनी दबंगई गुंडई के दम पर कब्जा करते चला आ रहा है मैंने इस विषय में कई बार डीएफओ को भी लिख कर भेजा लेकिन किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नही हुई है।

जनपद उन्नाव: युवक, महिला मंगल दलोें को प्रतीकात्मक रूप में वितरित की गई खेल सामिग्रीः


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट
  
उन्नाव 30 दिसम्बर 2020 (सू0वि0) युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री आवास पर किया गया इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवक एवं महिला मंगल दलों को एन0आई0सी0 सर्वर के माध्यम से जोड़ा गया, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जनपदों के 5 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई।
 इस क्रम में जनपद उन्नाव के एन0आई0सी0 सभागार में माननीय विधायक मोहान, श्री बृजेश रावत जी एवं माननीय विधायक बांगरमऊ, श्री श्रीकांत कटियार जी के द्वारा जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में जनपद के सात युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिन युवक एवं महिला मंगल दल को प्रोत्साहन वितरण किया गया उनके नाम निम्नवत हैं विकास पाल अध्यक्ष, रोहित कुमार सचिव युवक मंगल, दल ग्राम पंचायत सादाबाद ब्लॉक बांगरमऊ, सूबेदार अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम पंचायत सहदानी ब्लॉक गंजमुरादाबाद एवं निधि राठौड़ अध्यक्षामहिला मंगल दल ग्राम पंचायत सहदानी ब्लॉक गंज मुरादाबाद, अभिषेक अवस्थी अध्यक्ष युवक मंगल दल, ग्राम पंचायत पवई ब्लॉक बिछिया , गुड़िया अध्यक्षा महिला मंगल दल ग्राम पंचायत ऊँचगांव ब्लॉक बिछिया, बेचेलाल राजपूत अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम पंचायत त्रिपुरारपुर ब्लॉक पुरवा, प्रिया द्विवेदी अध्यक्षा महिला मंगल दल ग्राम अकबरपुर दबौली ब्लॉक सिकन्दर पुर सरोसी को सामग्री वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में आयोजक अनिल कुमार तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं रामशरण जायसवाल प्रधान सहायक , हिमांशु सिंह अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम शादीपुर ब्लॉक बांगरमऊ एवं युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।
------------------------

Wednesday 30 December 2020

इटावा:बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय मिठ्ठे में बीती रात चोरों ने धावा बोला


हिंदुस्तान की नज़र_HKN
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 12बजे लगभग  के तकरीबन अज्ञात चोरों ने गांव के ही मेहताब मास्टर की सीडी उठा कर  गजेंद्र सिंह की दीवाल पर सीढ़ी लगाकर   छत पर चड गए। फिर उन लोगों ने ग्राम प्रधान राघवेंद्र अवस्थी उर्फ  छोटे लल्ला की छत पर चढ़कर जीना का गेट तोड़ने की कोशिश की पर ना कामयाबी हासिल न होने पर


 वहींउन्होंने  कौशल किशोर पुत्र श्री नारायण के जीने का गेट तोड़कर अंदर जाने लगे पर घर में किसी के जाग जाने   पर


 चोर  भाग गए व दूसरे मोहल्ले के विजय सिंह पुत्र सोनेलाल के घर की कुंडी तोड़कर एक जोड़ी झुमकी एक जोड़ी पायल एक जोड़ी तोड़िया एक मंगलसूत्र और ₹42हजार नगद एवं पास की ही गली में रिंकू पुत्र जवाहरलाल ब दीपक पुत्र जवाहरलाल की दोनों अलमारी बक्से तोड़कर तकरीबन चार लाख के जेवरात व नकदी चुरा ले गए

 इसके पश्चात चोरों ने एन एच-2 पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के भी ताले तोड़े पर कोई भी सामान नहीं ले जा पाए.

वही ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने तत्काल 112 नम्बर व बिजौली चौकी इंचार्ज ब्रजनन्दन सिंह मोके पर पहुँचे और  घटना स्थल पर बारीकी से जांच की ।वहीं क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है।।
             

Tuesday 29 December 2020

आसीवन उन्नाव:जिला बदर अपराधी गिरफ्तार , की गई गुण्डा एक्ट की कार्यवाही


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
थाना आसीवन, जनपद उन्नाव

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना आसीवन पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।।संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट
        

Monday 28 December 2020

जनपद उन्नाव:07 विवादित जोड़ो के बीच सुलह करा किया गया सकुशल विदा

उन्नाव न्यूज
हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

      संवाददाता अभिनेश सिंह के साथ संवाददाता पीयूष सिंह की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया।
जिनमें से कुल 17 जोड़े उपस्थित हुए।सभी की आपस में परस्पर वार्ता कराई गई । परस्पर वार्ता के उपरान्त कुल 07 जोड़ों की सकुशल विदाई कराने में महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंघव परिवार परामर्श केंद्र सह प्रभारी उपनिरीक्षक अर्चना शुक्ला ,उपनिरीक्षक पुष्पा यादव व सलाहकार मंडल से श्री राम शंकर वर्मा ,श्री राजेन्द्र सिंह,श्री अबरार हुसैन,डॉ आशीष श्रीवास्तव,डॉ मनीष सिंह सेंगर,डॉ शशि रंजन,डॉ एस के पांडेय,शबिहा उमर जी,श्री अशोक रस्तोगी,व श्री अतुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।शेष जोड़ो को अगली तारीख दी गयी।।

Sunday 27 December 2020

पुरवा उन्नाव:नगर पंचायत पुरवा में बनेगा 26 लाख की लागत का पार्क सांसद साक्षी महराज

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव. 

मो मोहसिन खान की रिपोर्ट

पुरवा उन्नाव //पुरवा रविवार को  सांसद निधि से   पुरवा नगर पंचायत में 26 लाख की लागत से बन रहे भव्य पार्क के शिला न्यास करते हुए सांसद साक्षी महराज ने कहा  भारत देश में अब  दो विधान दो विचार नहीं चलेंगे    कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक  सब पर एक ही कानून लागू होगा , समान नागरिक संहिता l  बढ़ते हुए  जनसंख्या  पर उन्होंने बताया  सरकार शीघ्री  जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है जिसमें 2 बच्चों वाले परिवार को ही  चुनाव लड़ने और अन्य तमाम सरकारी सुविधाओं का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा l                          उक्त कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए  क्षेत्रीय सांसद साक्षी  महाराज ने कहा भाजपा  विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी हैं  हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने  पूरे राष्ट्र को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है  उन्होंने  राम मंदिर  ,धारा 370, 35 ए, तीन तलाक   जैसी  तमाम राष्ट्रीय समस्याएं चुटकी बजाकर हल कर दिया है  उन्होंने अपने संबोधन में  कहा तमाम लोग जरा से लालच में हिन्दू धर्म बदलकर ईसाई और मुसलमान बनने वालो का आरक्षण समाप्त होना चाहिए, lदेश मे समान नागरिक आचार संहिता व भारत देश मे बढ़ते हुए मुस्लिम जनसंख्या पर कहा कि  बंटवारे के समय दो करोड़ थे आज 30 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं अब मुसलमानो का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए! वह अब हिंदुओं के छोटे भाई बनकर रहें और स्वय कहें कि हमको  अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं चाहिए आने वाले समय में  चुनाव लड़ने  और उन तमाम सरकारी सुविधाओं में दो बच्चे वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी  l जनसभा को संबोधित करते हुए पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता से कहा पुरवा के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं और  पुरवा के विकास के लिए  पूरी इमानदारी से  जनता की सेवा करती हूं करती रहूंगी l संचालक बाल शंकर त्रिपाठी ने  अपने संबोधन में कहा सांसद जी के आदेशानुसार सभी सड़को का स्टीमेट  और पुरवा के विकास कार्यों की सूची लेकर शीघ्र ही केशव प्रसाद मौर्य के पास जाकर  पुरवा के विकास के लिए कई योजनाएं लाने का काम करूंगा l
उन्होने कहा केन्द्र सरकार शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने वाली है इस मौके पर   वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित शुक्ला चेयरमैन रेनू गुप्ता  सभासद कुंज बिहारी निर्मल संजय गुप्ता,राजू साहू,संजय गुप्ता, मोहित शुक्ला, डा0 रजनीश वर्मा, अंकित साहू, सांसद प्रतिनिधि राम विष्णु लोधी मोतीलाल लोधी , भूपेश बाथम, रामचन्द्र गुप्ता तथा मँच का संचालन बालशंकर त्रिपाठी ने किया!

जातिवादी सूचक शब्द लिखे वाहन का हुआ पहला चालान

ब्रेकिंग न्यूज़
हिंदुस्तान की नजर hkn 
                

उत्तर प्रदेश में कार,बाइक,ट्रक,ट्रेक्टरऔर ई-रिक्शा पर जाति सूचक शब्द लिखे होने पर महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने उत्तर प्रदेश में दौड़ते जातिवादी वाहनों को खतरा बताते हुए , प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करते हुए , इसे सामाजिक खतरा बताया ! शिकायत का संज्ञान लेते हुए पी.एम. ओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करने के आदेश दिए ! आदेश का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने धारा 177 के तहत कार्यवाही करने के आदेश दिए ! जिसका असर साफ देखने को मिला थाना नाका हिन्डोला अंतर्गत दुर्गापुरी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार अशोक ने कार पर लिखे जाति सूचक शब्द का पहला चालान करते हुए ! कार चालक सख्त हिदायत भी दीl
  संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव:वामा सारथी पुलिस एसोसिएशन के तत्वाधान में नर्सरी और रीडिंग रूम का हुआ भव्य उद्घाटन


        

हिंदुस्तान की नज़र_HKN
 ब्यूरो चीफ जाहिद अली
 उन्नाव.. 

पुलिस लाइन उन्नाव में पुलिस परिवार वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० अध्यक्षा श्रीमती वाणी अवस्थी पत्नी श्री एच.सी.अवस्थी, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की प्रेरणा से वामा सारथी संगठन के तहत जोनल अध्यक्षा प्रो०श्रीमती सुनीता मिश्रा साबत पत्नी श्री एस.एन.साबत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा वामा सारथी नर्सरी का लोकार्पण एवं बच्चों के लिए वामा सारथी रीडिंग रूम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक एवं जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी पत्नी श्री आनन्द कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक उन्नाव की देखरेख में तथा अपर पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ जोन, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय रविंद कुमार उन्नाव व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय की गरिमामयी उपस्थित में बच्चों तथा महिला आरक्षियों द्वारा  अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए llll

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

हिंदुस्तान की नजर से 📝📝📝
हसनगंज उन्नाव से संवाददाता अभिनेश सिंह के साथ अरविंद शुक्ला की खास रिपोर्ट

Saturday 26 December 2020

औरास उन्नाव :आधार कार्ड के नाम पर बच्चों से लिया जा रहा है ₹500रुपए से ₹1000रुपए तक

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
उन्नाव.. 

जनपद उन्नाव तहसील हसनगंज थाना औरास विकासखंड औरास में प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बच्चों के आधार कार्ड निशुल्क बनने का आदेश तो जारी हो गया लेकिन उन बच्चों से भी आधार कार्ड बनवाने के लिए पैसा पैसा लिया जा रहा है जबकि


कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का मुफ्त में आधार कार्ड बनने के लिए सरकार ने विद्यालय में  कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए भले ही निर्देश जारी किए हो

 लेकिन सरकार के आदेशों का पालन खंड शिक्षा अधिकारी के कर्मचारी ताक पर रखकर पैसा कमाने का नया तरीका खोज निकाला है जिसमें कार्यालय में बैठकर ही एजेंटों के माध्यम से बड़े स्तर पर बच्चों से पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने के लिए बाध्य होना पड़ता है 

और यदि कोई विरोध भी करता है तो उसको कार्यालय से भगाने का काम वहां पर उपस्थित आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी करते है और अभद्रता पर भी आमादा हो जाते हैं


एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों का आधार कार्ड संशोधन और नया बनाने के नाम पर उनसे 500 रुपए से 1000 रुपए तक लोगों से वसूला जा रहा है 
और आधार कार्ड ब्लॉक में अन्य प्राइवेट सेंटर ना होने के कारण लोग मायूस होकर सेंटर पर पहुंचकर सेंटर संचालक को पैसे देने पर मजबूर हो जाते हैं


 क्योंकि बगैर आधार कार्ड के कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे जिसका लाभ उठाकर कार्यालय के कर्मचारी जमकर पैसे का बंदरबांट करते है और आधार कार्ड के लिए नामित किए गए एजेंटों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों को परेशान किया जा रहा हैl

उन्नाव से
हिन्दुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

जाजमऊ कानपुर:जनता है बेहाल नेता बने माला माल

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
जाजमऊ कानपुर
वार्ड 96 के पार्षद पुत्र पर लगा दस हजार लेकर काम ना कराने का आरोप

कहते है जनता त्रस्त अधिकारियो की मनमानी से
नेता है मस्त  चन्दा लेकर जेबे भरने से

जाजमऊ के दीदार बस्ती में महीनों से सीवर भराव की हो रही समस्सया लोगो का घर से निकलना बना मुसीबत

क्षेत्रीय लोगो के अनुसार वही पार्षद पुत्र में अबरार ने समस्सया के समाधान के लिए क्षेत्रीय लोगो से लिये दस हजार फिर भी नही हुई समस्सया का समाधान

क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पार्षद पुत्र ने अधिकारियो या कर्मचारियों से काम कराने के नाम पर लिया पैसा

आरोप कर्ता को पार्षद ने अपने ऑफिस बुलाकर किया बयान पलटने का काम

आरोप कर्ताओ ने कहा सही है दस हजार लेने की बात
ऐसे में कब शर्म आएगी सम्बंधित अधिकरियो और कर्मचारियों को जनता सम्सस्याओ में घिर कर मजबूर हो रही रिस्वत देकर काम कराने को सरकार के स्वक्षता मिशन को क्षेत्रीय अधिकारी दिखा रहे ठेंगा देखते है क्या होता है इस पूरे प्रकरण में।

कानपुर से ब्यूरो चीफ- जितेन्द्र कुमार
रिपोर्टर विशाल गौतम की रिपोर्ट

सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार.. 
इटावा
       विडंबना है कि देश का अन्नदाता पिछले 1 महीने से दिल्ली की सड़कों पर ठंड में ठिठुरते हुए अपनी  बात कहना चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री जी किसानों की बात न सुनकर केवल अपने मन की बात कर रहे हैं।भाजपा सरकार की हठधर्मी के चलते दर्जनों किसान अपनी जान गवां बैठे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उल्टा किसानों को ही बदनाम कर रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों तक ये बात पहुचाने और साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण  कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को पूरे जनपद में गांव गांव में"समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम" में शामिल होंगे।इस कार्यक्रम में किसानों के बीच अलाव जलाकर घेरा में चौपाल लगाई जाएगी और किसानों से संवाद किया जायेगा।इस "समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम" में पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक तथा अन्य वरिष्ठ नेतागण गांव गांव में जाकर चौपाल लगाएंगे और तथाकथित कृषि सुधार अधिनियम की सच्चाई से भी अवगत करायेंगे कि भाजपा सरकार किस कदर किसानों की बर्बाद करने पर तुली हुई है।
          

जहानाबाद फतेहपुर: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा के नेतृत्व में जहानाबाद में चौपाल लगाकर किसानों से बातचीत

{हिंदुस्तान की नज़र_HKN} 
जनपद फतेहपुर कस्बा जहानाबाद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज फतेहपुर जनपद के जहानाबाद  विधानसभा के अन्तर्गत नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद की छोटी बाजार में पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा के नेतृत्व में "किसान हित की सुरक्षा हेतु" #समाजवादी_किसान_घेरा बनाकर अलाव के साथ चौपाल में किसानों से बातचीत की

 पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा ने कहा कि किसानों के साथ बीजेपी राज में सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है  समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है ऐसे में किसानों के संघर्ष में हम उनके साथ हैं

   इस दौरान पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी के जिला सचिव दीपक वर्मा, जहानाबाद के नगर अध्यक्ष वाहिद कुरेशी, नगर उपाध्यक्ष अलीम कुरैशी, अनुराग पटेल, मोहम्मद उजमान गनी पहलवान, सईद अकरम, अंसारउल हक और सभी समाजवादी पदाधिकारी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#समाजवादी_किसान_घेरा...
फरहान कुरेशी  की रिपोर्ट

Thursday 24 December 2020

चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह पर कुछ खास बिंदु

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

जिला गाज़ियाबाद

दिनांक 23/12/2020 को जिला गाज़ियाबाद शहर  से मेरठ रोड को , दिन बुधवार को

  पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 119 वी जयंती बहुत ही धूम से ओपी तोमर  जो की *प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना* जिला गाज़ियाबाद शहर से महानगर अध्यक्ष है
   अपने पूरे टीम के साथ मनाए
और साथी ही हमारे पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह  को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी,विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री संजय सिंह जी मुराद नगर से, अफसार हुसैन  विधान सभा अध्यक्ष साहिबाबाद से, नीलम वर्मा  संजय नगर से, सुमित शर्मा  माह मंत्री मुराद नगर से, सतीश पंथ  महामंत्री  एवं सभी पदाधिकारी गण  मौजूद रहेl
.. हिंदुस्तान की नजर... 

पुरवा उन्नाव: पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने किया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

पुरवा /उन्नाव:
 उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बृहस्पतिवार को पुरवा कोतवाली  परिसर में महिला हेल्पडेस्क के  का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण में प्राथमिकता दी जाएगी।

इस उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इस हेल्पडेस्क पर महिलाएं अपनी समस्या नि:संकोच कर सकती हैं। 

 इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण करने के दौरान मालखाना एवं अभिलेखों की जांच की। जांच में सब कुछ ठीक ठाक मिला। 

 इस दौरान पुरवा कोतवाल अनिल कुमार सिंह एस आई निरीक्षक और  नर्वदेश्वर तिवारी पूर्वा कस्बा इंचार्ज लाखन सिंह अमर सिंह आदि  लोग मौजूद रहे।

सुंदर बगीचे में घूमना तो दूर नाम से ही कांपने लगते हैं लोग, यहां जाने वाला नहीं लौटता वापस

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
जाहिद अली. 
: दुनिया में बहुत सारी ऐसी जगह हैं जिनका रहस्य आज तक कोई जान नहीं पाया है. कई ऐसी जगह हैं जहां का नाम सुनकर ही लोग कांपने लगते हैं. अगर आपको किसी ऐसे बगीचे में जाने के लिए कह दिया जाए जहां से इंसान कभी वापस लौटकर नहीं आता और वहीं पर उसकी मौत हो जाती है. तो आप वहां जाना चाहेंगे.

यकीनन आपका जवाब ना में होगा. ऐसा ही एक गार्डन है. जहां लोग जाना तो दूर  नाम सुनकर  घबरा जाते हैं. इस बगीचे में लोगों को कभी भी अकेले जाने की सलाह नहीं दी जाती. हमेशा लोग गार्ड के साथ यहां जाते हैं. कोई गलती से इस बगीचे में चला भी गया तो वह जिंदा लौटकर वापस नहीं आता.

: ये बगीचा यूनाइटेड किंगडम के नॉथंबरलैंड में है. बगीचे का नाम अलन्विक पाइजन गार्डन्स है. इसे दुनिया का सबसे खतनाक गार्डन कहा जाता है. उत्तरी इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में से एक है अलन्विक गार्डन. यहां के रंग-बिरंगे पौधे, मैनीक्योर किए गए टॉपियर,  खुशबूदार गुलाब और कैस्केडिंग फव्वारों की पंक्तियां दर्शकोंं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

अलन्विक गार्डन की सीमाओं में काले लोहे के दरवाजे पर साफ़-साफ लिखा है कि फूलों को रूककर सूंघना तथा तोड़ना मना है. ये बगीचा अब जहर गार्डन नाम से मशहूर है. ये बगीचा 100 कुख्यात हत्यारों का घर है. इस बगीचे में जाने के बाद अगर जरा सी भी चूक हुई तो आपकी जान जा सकती है.

बगीचे में घुसने से पहले प्रवेश द्वार पर चेतावनी लिखी है. इसके अलावा खतरे का निशान भी बनाया गया है. बगीचा करीब 14 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. बगीचे में करीब 700 से 800 जहरीले पौधे हैं. गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में आपको घूमने के दौरान बताएगा. इन जहरीले पौधों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था

जनपद फतेहपुर: दैनिक यूनिवर्स टाइम समाचार पत्र का हुआ विमोचन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
फतेहपुर जनपद

आज दिनांक 23:12 2020 दिन बुधवार को कस्बा जहानाबाद के एक गेस्ट हाउस में दैनिक समाचार पत्र यूनिवर्स टाइम का विमोचन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुजान सिंह उपस्थित रहे उप संपादक अब्दुल अहद , संपादक डॉ आर सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ प्रधान संपादक जी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि  आज के समय में पत्रकारिता का गिरता स्तर  चिंता का विषय है सभी पत्रकार साथियों को इस पर गहन विचार करके पत्रकारिता का स्तर सुधारने का सुझाव दिया तथा डॉ आर सी श्रीवास्तव ने बताया की मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है जो समाज में परेशान जिनके साथ अन्याय हो रहा हो जिनकी कोई सुन ना रहा हो या जिनको प्रशासन या दबंगों के द्वारा सताया जा रहा हो उनको न्याय दिलाने का कार्य मीडिया के द्वारा किया जाता है मीडिया  के लोग अपनी ताकत को पहचाने कलम की ताकत को पहचाने और निष्पक्ष तरह से कार्य करने की कोशिश करें वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अब्दुल अहमद ने सबको एकजुटता बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में दैनिक यूनिवर्सि टाइम के जिला फतेहपुर, जिला कानपुर देहात, कानपुर नगर ,हमीरपुर ,कौशांबी, उन्नाव, बांदा आदि जिले के ब्यूरो चीफ वा बिंदकी, घाटमपुर, जहानाबाद व अन्य जिलों के संवाददाता भी मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने दैनिक यूनिवर्स टाइम के पूरे परिवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्साहवर्धन किया और लोगों को एकजुटता बनाते हुए निष्पक्ष ढंग से कार्य करने की नसीहत दी इस मौके पर जहानाबाद के अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजा अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह यादव ,नूर मोहम्मद ,अविनाश श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी ,जौहर रजा, नरेशओमर ,राम बहादुर निषाद ,प्रिया सिंह, रवि प्रजापति, मोहित दुवेदी ,सलमान खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे|

 फतेहपुर से शफीक की रिपोर्ट

Wednesday 23 December 2020

हसनगंज उन्नाव:700 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव

हसनगंज उन्नाव

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव एवं श्रीमान महोदय हसनगंज के कुशल  पर्यवक्षण में मादक पदार्थों की ब्रिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान  के तहत थाना हसनगंज पुलिस द्वारा  एक अभियुक्त को 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।।

जिसमें प्र०नि० मुकुल प्रकाश वर्मा थाना हसनगंज की टीम के द्बारा दिनांक 22-12-2020 समय 22:00 अनिल सिंह पुत्र स्व.श्रीपाल निवासी राफिगढ़ी थाना हसनगंज उन्नाव को आम का बाग से राफिगढ़ी से गिरफ्तार किया गया।।जिसके कब्जे से 700 ग्राम गांजा व बिक्री का 410 रुपये नगद बरामद हुए है
जिसके सम्बन्ध में थाना हसनगंज पर मु०अ०स० 325/2020 धारा 8/2020एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।।

हिंदुस्तान की नजर से संवाददाता अभिनेश सिंह की रिपोर्ट

विधानसभा मोहान के सपा कार्यालय हसनगंज में किसानों की आवाज और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती एवं किसान दिवस मनाया गया।

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 



उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली

हसनगंज उन्नाव

आज दिनांक 23/12/2020 को माननीय अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के आवाहन पर एवं माननीय धर्मेंद्र यादव जिलाध्यक्ष उन्नाव के निर्देशानुसार योगेश यादव टिंकू अध्यक्ष विधानसभा मोहान के नेतृत्व में सपा कार्यालय हसनगंज में किसानों की आवाज और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती एवं किसान दिवस मनाया गया कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह गुड्डू महासचिव विधानसभा मोहान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता आदरणीय सेवक लाल रावत जी पूर्व जिलाध्यक्ष Sc/st उन्नाव आदरणीय ताराचंद रावत जी युवा सपा नेता दीपक यादव जी पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड संदीप यादव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शिव शंकर यादव जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग शिवा कश्यप जिला सचिव पिछड़ा वर्ग जितेंद्र विश्वास नगर अध्यक्ष औरास दिनेश साहू नगर अध्यक्ष न्योतनी मोहम्मद फारूक नगर अध्यक्ष मोहान रतीभान यादव विधानसभा उपाध्यक्ष विजय यादव प्रमोद सिंह चौहान शक्ति सिंह चौहान आनंद सैनी पूनम कनौजिया अध्यक्ष महिला सभा महेश सिंह चौहान संतराम यादव कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश यादव अभिषेक यादव शिव सिंह प्रधान जिला सचिव प्रतीक यादव राम नरेश यादव राहुल यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष आदित्य यादव शिव प्रकाश यादव डॉक्टर वसीम मोहम्मद मोहसिन सूरज कनौजिया विजय गौतम सुभाष यादव राहुल यादव समाजवादी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जब तक भूखा किसान रहेगा तब तक धरती पर तूफान रहेगा जय जवान जय किसान अखिलेश यादव जिंदाबाद धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद !!
उन्नाव से संवाददाता अभिनेश सिंह की रिपोर्ट

Tuesday 22 December 2020

औरास समेत कई गांवों में बनी अस्थाई गौशालाओं के अधूरे निर्माण गोवंश दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव

अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट_

औरास उन्नाव नगर पंचायत औरास समेत कई गांवों में बनी अस्थाई गौशालाओं के अधूरे निर्माण एवं दयनीय व्यवस्था के चलते गोवंश इस कड़ाके की ठंड में सड़कों और चौराहों पर ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।


इस तरह जगह-जगह घूम रहे हैं आवारा जानवर
जिम्मेदारों  की अनदेखी एवं सुस्त रवैया के चलते जानवर (गोवंश)  किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा दर-दर की ठोकरें खाते प्रताड़ित होते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर कस्बे वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

लोगों ने अधिशासी अधिकारी से इस समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि यदि जानवरों की व्यवस्था नहीं की गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत औरास में बनी अस्थाई गौशाला का निर्माण कई महीनों से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका जिसके चलते गोवंश दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं वही किसानों की फसल को भी लंबा  नुकसान पहुंच रहा है।

कस्बा औरास के किसानों ने जानवरों की समस्याओं को लेकर नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के सामने अपनी बात रखी।

जिसमें अधिशासी अधिकारी ने जल्द से जल्द गौशाला को प्रारंभ कराने की बात कही और आश्वासन दिया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में गौशाला खुल जाएगी ऐसा न करने की स्थिति में किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला और वह कह रहे थे कि वह अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ शासन तक जाएंगे अगर निर्धारित तिथि तक गौशाला शुरू नहीं होती है।

कस्बा निवासी शंभू ने यहां तक कहा कि अगर नगर प्रशासन चारा का इंतजाम नहीं कर पा रहा है तो वह अपनी तरफ से एक ट्राली पैरा गौशाला में डलवा देंगे किसान बहुत परेशान है और समस्या का समाधान चाहते हैं।

जब इस संबंध में  अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिनों तक किसानों का सहयोग चाहिए वह जानवर किसी तरह संभाल ले हम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर देंगे।

इसमें विजय पाल पाल शंभू मुन्ना मौर्य बेचेलाल राम रतन मौर्या सकटू मौर्या इत्यादि लोग थे।

Monday 21 December 2020

फतेहपुर जनपद:देवमई ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा ने किसानों के समर्थन में निकाली विशाल बाइक रैली...

ब्रेकिंग हिंदुस्तान की नजर न्यूज़ टुडे /मो फिरोज अहमद की रिपोर्ट...


फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद के ओंग मैं देवमई ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल एवं जहानाबाद विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कस्बे से चलकर कृषि बिल वापस लो के नारे लगाते हुए बाइक जुलूस ओंग. देवमई. बैटका चौराहा. मुसाफा. सकुरा होते हुए कस्बा जहानाबाद पहुंची जहां लालूगंज बाजार.. बाकरगंज ..औरंगाबाद होते हुए बस स्टॉप परिसर में नुक्कड़ सभा मैं परिवर्तित होकर समापन हुआ..
इस सभा में सपा नेता देवमई ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया और का सरकार लगातार किसानों को परेशान कर रही है.
किसानों का ध्यान नहीं डाला जा रहा है किसान व्यापारियों के हाथों सस्ते दामों में धान बेचने को विवश है.
इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल एवं जहानाबाद विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा 25 दिसंबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कृषि कानून के विरुद्ध वक्त किसानों के समर्थन में चौपाल लगाकर इसका विरोध करेंगे..
वहीं समाजसेवी अनीश कैप्टन ने कहा सरकार किसानों और नौजवानों के साथ धोखा कर रही है और किसानों को करोना काल में परेशान कर रही है...
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल जी, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष ताज अंसारी, समाजसेवी अनीश कैप्टन, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पी यादव जी, छात्र सभा नेता सैयद इजहार  उद्दीन :अंजनी राणा:मनोज गुप्ता,अंबुज उत्तम, साहिल मंसूरी, साहिल राइन, अनवर यादव, गोलू यादव, देवा यादव.;मोहसिन खान; साहबान; कामरान आदि लोग मौजूद रहे....

नाबालिग प्रेमी जोड़े की हत्या!लड़की के घर पर मिला प्रेमी का शव,प्रेमिका फंदे पर झूलती मिली

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव

उन्नाव: राधा और कृष्ण की धरती कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की भूमि में अब प्रेम करना अपराध हो गया है। प्रेमी जोड़े कभी आत्महत्या कर लेते हैं या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है ऐसी ही एक बानगी जनपद उन्नाव मैं भी देखने को मिली जहां एक प्रेमी जोड़े की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर कौड़िया गांव के रहने वाले शिव शंकर के पुत्र विनय जिसकी उम्र 17 वर्ष थी उसे गांव की ही रहने वाली 18 वर्षीय रागनी पुत्री स्वर्गीय राजाराम से प्रेम हो गया था। प्रेम की लगातार नई परिभाषाएं गढ़ रहा प्रेमी जोडे को यह नहीं मालूम था कि उनके प्रेम के दुश्मन समाज के वह लोग हैं। जो दिन-रात प्रेम के प्रभु माने जाने वाले कृष्ण की पूजा भी करते हैं।


प्रेमी जोड़े की लाश
गांव वालों की माने तो बीती शाम विनय रागिनी से मिलने उसके घर गया था। घर पर देर रात उसका शव मिला। गांव वालों के अनुसार उसका गला भी दबाया जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है अभी वह जांच पड़ताल में जुटी थी तभी अचानक किसी ने सूचना दी। कि लड़की ने भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस के हाथ पैर फूल गए आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई लोग कुछ समझ पाते तब तक लड़की ने भी दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों की माने तो पहले युवक की मार पीट कर हत्या की गई उसके बाद लड़की कुछ ना बोल दे इसलिए उसे भी हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया ।घटना से जहां हर ओर तरह-तरह की बातें उठ रही हैं वहीं फिलहाल घटना को लेकर रागिनी की मां भी मौन है कुछ भी बताने से कतरा रही हैं लेकिन जिस तरीके से प्रेमी जोड़े की मौत हुई है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद दोनों की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है देखना होगा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में क्या निकल कर आता है l
संवाददाता अभिनेश सिंह की खास रिपोर्ट

हसनगंज उन्नाव: आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनoजीoओo के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

एनoजीoओo के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार  की अध्यक्षता में  जनपद उन्नाव में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों को एनoजीoओo के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया  सभी सदस्यों को  अपने - अपने क्षेत्र में व जिले में कोई भी असहाय व्यक्ति है तो एनoजीoओo के  सदस्यों की तरफ से उसकी पूरी मदद की जाए मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीआदर्श कुमार व प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ठाकुर,प्रदेश प्रभारी विमलेश श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश कुमार व उन्नाव जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे व समस्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जिला के समस्त पदाधिकारियों ने स्वागत किया और जिला के समस्त सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l

हसनगंज से पीयूष सिंह की रिपोर्ट. 

जहानाबाद में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कृषि कानून के विरोध में विधायक एवं कारागार राज्यमंत्री के कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन..

हिंदुस्तान की नज़र_HKN न्यूज
 
राजा राईन की रिपोर्ट... फतेहपुर कोड़ा जहानाबाद


20/12/2020..उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा में जेल मंत्री वर्तमान विधायक अपनादल जय कुमार जैकी के कार्यालय का कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक व यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में घेराव किया गया और जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के कार्यालय के लिए निकले ही थे कि जहानाबाद थाना अध्यक्ष संजय संधू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाईवे पर पहुंच कर रोक लिया एवं उन्हें आगे जाने से मना कर दिया .. 

जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करने लगे एवं कृषि बिल के काले कानून को वापस लेने की मांग करने लगे थानाध्यक्ष संजय संधू के समझाने पर गाड़ी से कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के कार्यालय पर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि प्रदुमन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया 

और कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की गई और अपनी पार्टी का स्टैंड अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा से दूर रखने की मांग की गई...


इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व चेयरमैन #हाफिज अनवारुल हक,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.जीशान कुरैशी, जियाउल हक (सभासद) कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी #विवेक_मिश्रा निवर्तमान कांग्रेस यूथ जिला उपाध्यक्ष गगन तिवारी # सेवादल नगर अध्यक्ष अमन अफ़ज़ल, राहुल यादव,मेराज सिद्दीकी,अभिषेक तिवारी, अरविंद पटेल अल्तमस, शुभम,फैजान, राजू गुप्ता,मुन्ना कुरैशी, पवन पटेल,सादिक अंसारी,पवन कुमार गोस्वामी आदि लोग शामिल रहे।

पुरवा- रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने कस्बे के शीतलगंज में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उदघाटन किया

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली

नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने दंगल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं ने विश्व में समय समय पर अपना लोहा मनवाया है। जिससे ग्रामीण स्तर के सभी खिलाड़ी बड़ी सोच लेकर ही खेल के प्रति समर्पित हो। उन्होंने कहा कि सिर्फ मनोरंजन के लिए खेल नही खेलना चाहिए बल्कि उस खेल में सबसे ऊपर पहुंचने का मकसद लेकर नाम रोशन करना चाहिये। इस दौरान आयोजक मण्डल के लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया।
 पुरवा से साजेब समर की रिपोर्ट

Sunday 20 December 2020

कानपुर: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केविड वैक्सीन को रखने हेतु निर्माणाधीन कक्ष का किया निरीक्षण_


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
कानपुर से ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
_कानपुर-मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा मान्यवर कांशी राम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में केविड वैक्सीन को रखने के स्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डॉ० पीयूष मिश्रा, डॉ० दिनेश सचान व डॉक्टर एस के सिंह उपस्थित रहे_

सफीपुर उन्नाव:योगीराज में मंदिर की जमीन पर हो रहा है अवैध कब्जा भू-माफियाओं के हौसले बुलंद


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

पूरा मामला नगर पंचायत सफीपुर के मोहल्ला सरांय मुतव्ल्ली कस्बे का है जहां
मंदिर की जमीन को भी नही छोड़ रहे है भू-माफिया

 आपको बता दें की सफीपुर के मोहल्ला सराय मुतव्ल्ली में कालिका मईया का मंदिर बना है जो की काफी पुराना  है जो की सिदपिठ मंदिर है जो की शहाबुद्दीन पुत्र समीउद्दीन निवासी शेख जादगान के बाबा जी ने अपनी जमीन पर मंदिर निर्माण की स्वीकृति दी थी।

भूमि नंबर 301 व 314 जो की शहाबुद्दीन पुत्र समीउद्दीन के नाम दर्ज है उसी भूमि नम्बर पर कालिका मईमा मंदिर के नाम कुछ भाग दर्ज है तथा कुछ रकबा खाली पडा हुआ है

 जिसको कस्बे के दबंग व शेरेपुस्त गुंडे व भू-माफिया किस्म के व्यक्ति मंसूर व इस्हाक पुत्रगण कल्लन आदि को सरांय फजल अजीम कस्बा सफीपुर जिला उन्नाव ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर अवैध कब्जा करने की  नियत से नींव खोद रहे थे।

वहीं जैसे ही शहाबुद्दीन को पता चला तो वह तत्तकाल सफीपुर कोतवाल हरिकेश राय को अवगत कराया जहां सफीपुर कोतवाल ने काम को तत्काल रूकवा दिया है

और दोबारा काम नहीं कराने की हिदायत दी।

वही उपजिलाधिकारी सफीपुर को अवैध कब्जे की जानकारी तथा शिकायत पत्र दीया गया।

जहां उपजिलाधिकारी ने आदेश किया की भूमि पर कोई कार्य नही होगा। इसके बावजूद दबंग भू माफियाओं ने वहां पर निर्माण के लिये। मैटेरियल उतार दिया।

आपको बताते चलें कि दबंग को नही है किसी भी अधिकारियों के आदेश का कोई डर उपजिलाधिकारी के आदेश की भी उड़ा रखी है दबंग ने धज्जियाँ।

ब्यूरो चीफ जाहिद अली की रिपोर्ट

असोहा उन्नाव: निर्माण कार्य ठप कराने पहुंचे एसडीएम व सीओ

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली

उन्नाव जनपद के असोहा इलाके के कुलदीप श्रीवास्तव के द्वारा गांव के ही सुशील शुक्ल पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जबरन कब्जा कराने की शिकायत जिलाधिकारी से की वही शिकायत पर एसडीएम पुरवा राजेश चौरसिया व सीओ रमेश चंद्र ने मौके पर पहुंच कर हो रहे जबरन  अवैध निर्माण कार्य को तुरंत रोकने का आदेश दीया और लेखपाल से उक्त जगह का ब्यौरा तलब किया है जिस पर उक्त जमीन पीडब्ल्यूडी के नाम पर दर्ज हुई मिली है वहीं एसडीएम राजेश चौरसिया ने निर्माण करा रहे सुशील शुक्ल को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं

Friday 18 December 2020

पुरवा उन्नाव: नगर के वार्डों में लोगों को जिला समन्वयक अधिकारी के द्वारा जागरूक किया गया



हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो जाहिद अली 

नगर पंचायत पुरवा के सभासद जरीना बेगम पत्नी मेराज अहमद  वार्ड नंबर 17 मोहल्ला दली गढ़ी में जिला समन्वयक अधिकारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में वार्ड के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक किया गया जिसमें प्रवीण सिंह ने लोगों को गीला कूड़ा अलग रखने और सूखा कूड़ा अलग रखने के साथ साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया। वही खाद बनाने के बारे में समझाया जिसमें उन्होंने बताया कि आप लोग एक साथ से आठ फिट का गड्ढा खोदे जिसमें गीले कूड़े को डालें उसके बाद उसके ऊपर से गाय का गोबर डाल दें जिससे आप लोगों को फ्री में बहुत ही अच्छी खाद तीन से चार महीने में आपको प्राप्त होगी।  इस दौरान  सभासद प्रतिनिधि सादाब अहमद ने अपने वाडॅ के लोगो को मास्क वितरण किया    और जलपान कराया  नगर पंचायत पुरवा अधिशासी अधिकारी कृष्णानंद पाठक नगर पंचायत पुरवा कंप्यूटर ऑपरेटर कपिल सोनी वार्ड सभासद प्रतिनिधि सादाब  अहमद,  सभासद पुत्र अयाज भाई  साजेब समर ,फैसल,अजमेरी ,नूरुल ,सलमान भाई, ईशा , वसी अहमद आदि लोग मौजूद रहें! पुरवा से साजेब समर की रिपोर्ट

महेवा इटावा :पुष्पेंद्र यादव को बनाया गया महेवा का ब्लॉक अध्यक्ष

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

समाजवादी पार्टी के युवा नेता दुर्गापुरा निवासी पुष्पेंद्र यादव को उनकी कार्यशैली को मध्यनजर रखते हुये समाजवादी युवजन सभा का ब्लॉक महेवा का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । 
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव एवं समजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम पाल की मौजूदगी में पुष्पेंद्र यादव को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया और साथ ही मनोनयन पत्र भी दिया गया। 

    पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि हम जिलाध्यक्ष महोदय द्वारा दी गयी इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। और समाजवादी पार्टी की विचारधारा को ब्लॉक स्तर पर जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। 

जितेंद्र कुमार
ब्यूरो चीफ

Thursday 17 December 2020

इटावा :दौलत ,सोहरत और सम्मान भी मिलता है एलआईसी में - उमेश


आज  लखनऊ जनपद की एलआईसी शाखा हजरत के शाखा प्रबंधक उमेश वर्धन एवं विकास अधिकारी दीपेंद्र सिंह ने प्रशि कांत उर्फ संदीप गौतम को उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ट्राफी एवं बिजनेस बैग देकर सम्मानित किया। 
     बीमा सलाहकार संदीप गौतम का उत्साहवर्धन करते  हुए उमेश वर्धन ने कहा कि एलआईसी देश की सर्वश्रेष्ठ बीमा कम्पनी है यहाँ जीवन लक्ष्य, जीवन आनंद, आधार शिला, आधार स्तंभ, कैंसर कवर जैसी पॉलिशियाँ बीमा धारकों के लिए लाभदायक साबित हो रही हैं ,  बीमा हर व्यक्ति की जरूरत है इसलिए समय रहते सपरिवार बीमा करायें । यहाँ कार्य करने वाले लोगों को दौलत,  सोहरत और सम्मान सब कुछ मिलता है। 
     विकास अधिकारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि बीमा आयु पर निर्धारित होता है यदि आज आपने समय रहते इसे स्वीकार नहीं किया तो कल ये भी आपको स्वीकार नहीं करेगा। 

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार

Monday 14 December 2020

जौनपुर:बिजली का टूटा खंभा गिरने के कगार पर बिजली विभाग अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

.. जौनपुर जनपद में बिजली विभाग की अनदेखी 
किसी की जान पर भारी पड़ सकती है जनपद जौनपुर से महज 15 किलोमीटर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से मात्र 5 किलोमीटर पर कोइरी डीहा बाजार में 11000 वोल्टेज के  तार का टूटा हुआ खंबा राम भरोसे  है हजारों लोगों की मौत को दावत दे रहा है 


यहां के अस्थाई लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन व  बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई 


आपको बता दें कि लगभग 3 महीने से यह बिजली का खंभा टूटा हुआ है शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग कुंभकरणी नींद में सो रही है आसपास के लोगों का कहना है कि टूटा हुआ खंभा कभी भी गिर सकता है 


3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग अधिकारी गिराव खंभे की सुध नहीं ले रहे हैं आपको बता दें कि यहां दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है बच्चे भी दिनभर खेलते रहते हैं 

इसी बीच अगर यह खंभा गिरता है तो निश्चित ही कोई हादसा होगा अगर बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो यह खंबा किसी की जान पर भारी पड़ सकता है

:    जौनपुर  आसिफ खान की रिपोर्ट

Saturday 12 December 2020

कानपुर:दबंगों के हौसले बुलंद पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

कानपुर :श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति पनकी इकाई कानपुर नगर में हुए आर 9 के पत्रकार अस्वनी निगम व भारत ए टू जेड चैनल के पत्रकार श्याम दुबे पर हुए हमले की कड़ी निन्दा करती हैं लोकतंत्र के चोथे स्तंभ पत्रकारों पर हमला शर्मनाक घटना है इस पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।।बैठक में प्रमुख रूप से जितेन्द्र कुमार,राजेश दोहरे,विकास वाजपेई,अर्जुन यादव, प्रदेश संयोजक मनोज दीक्षित जी ने न्याय हेतु संघर्ष की जरूरत पर पत्रकार भाइयों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने का निवेदन किया।साथ ही प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की 
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पुरवा उन्नाव: चौरसिया महासभा के संरक्षक व शैक्षिक संस्थान के संस्थापक का मनाया गया जन्म दिन

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली

पुरवा-उन्नाव

शैक्षिक संस्थान के संस्थापक एवं चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के संरक्षक प्रेम नारायण चौरसिया का जन्मदिन स्थानीय कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटकर जश्न मनाया गया और शुभचिंतकों ने अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ जनपद उन्नाव के संरक्षक एवं पूर्व संस्कृत प्रवक्ता व श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा-उन्नाव के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम नारायण चौरसिया का ६७ वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से स्थानीय कस्बा स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय में बड़े उल्लास से मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं शैक्षिक संस्थान के संरक्षक योगेन्द्र द्विवेदी व चौरसिया महासभा के मार्गदर्शक पुरुषोत्तम चौरसिया एवं मुख्य प्रदेश मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने केक काटकर खिलाया और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष शिवम चौरसिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा क्षेत्र के पत्रकारों ने भी श्री चौरसिया को उपहार भेंट कर सम्मानित किया और दीर्घायु होने व स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं। संगठन के प्रदेश महासचिव शुभम चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष विपिन चौरसिया, श्रीराम चौरसिया ब्लाक उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किया। वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र द्विवेदी ने श्री चौरसिया की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सय्यद मेराज, राजमणि सिंह, प्रिंशू सिंह, कुलदीप यादव, अश्विनी यादव, गौरव शर्मा, अभय, विजय वर्मा, प्रेम वर्मा, आशीष शर्मा, पवन सिंह, मनीषा यादव आदि पत्रकार एवं गणमान्य उपस्थित रहे। 
रिपोर्ट संवाददाता फुरकान खान 

Wednesday 9 December 2020

एक शातिर ठग ने महिलाओं को झांसा देकर ठगे लाखों रुपए

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली


सफीपुर उन्नाव 

सफीपुर तथा बांगरमऊ इलाके में महिलाओं को झांसा देकर ठगे लाखों रुपए




पूरा मामला है उन्नाव जनपद के तहसील सफीपुर व थाना सफीपुर का जहां एक ठग ने बांगरमऊ तथा सफीपुर की कई महिलाओं को बनाया अपना शिकार 


और ठग ले गया लाखों रुपए ठग युवक ने महिलाओं से अपने आप को माइक्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया था 


प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 15 लोगों से पैसे लेकर ठग रफूचक्कर हो गया जिसमें कुछ पुरुष और कुछ महिलाएं थी कई महिलाओं से युवक ने 1150 रुपए जमा कराए और कागज तैयार किए और बोला कि बीमा कंपनी से आप सभी को 35000 रुपए का लोन देंगे आज उसने 03:00pm बजे का समय भी दिया लेकिन 03:00pm बजे से पहले ही ताला लगा कर रफूचक्कर हो गया जिसकी शिकायत महिलाओं ने सफीपुर कोतवाली मैं की है वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है

उन्नाव से मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...