Monday 17 June 2019

एस0टी0एफ0 द्वारा 25,000/- का इनामी अपराधी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


गोरखपुर। एस0टी0एफ0 द्वारा रूपये 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी हरिओम कश्यप जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
ज्ञात हो की अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना मिली की कि थाना-गगहा, जनपद गोरखपुर की पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त हरिओम कष्यप जनपद गोरखपुर में आपराधिक वारादात करने की फिराक में है। इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर द्वारा अपने आदेश संख्याः डीसीआरबी/पुर0घो0 (42)/2019 दिनांक 24.04.2019 के माध्यम से रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम जनपद गोरखपुर भेजी गयी। जानकारी हुए की कि हरिओम अपने घर पर मौजूद है। उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार ने उसके घर के सामने खड़ण्जे से समय लगभग 07.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि जनवरी-2019 में तमन्चा कारतूस के साथ थाना-गगहा, जनपद गोरखपुर मेें बन्द हुआ था। थाना कार्यालय गगहा में हथकड़ी लगाकर मुझे रात्रि में रखा गया था। दिनांक 26.01.2019 की सुबह लगभग 04.00 बजे हिकमत-अमली से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। हथकड़ी मैने थाना परिसर में ही खड़ी मोटर साइकिल के उपर फेक दिया था।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- हरिओम कश्यप उर्फ नाटे पुत्र स्व0 रामकिशुन कसौधन, नि0 बौठा, थाना-झगहा, गोरखपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गगहा, जनपद गोरखुर के मु0अ0सं0- 18/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 224 भादवि में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...