Monday 17 June 2019

थानेदार ने गरीब चौकीदार की अर्थी को कन्धा दिया, आर्थिक सहायता भी की

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। यूँ तो पुलिस अपने कार्यकलापों से हमेशा से बदनाम रहती है, लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाये हो जाती है की पुलिस अपने उत्तम चरित्र के कारण आम आदमी को भी पीछे छोड़ देती है। ऐसे ही एक घटना वाराणसी के चोलापुर में देखने को मिली जिसमे पुलिस की नेक पहल से उत्तर प्रदेश पुलिस का सीना ऊंचा कर दिया और वही गरीब परिवार को भी सहारा मिल गया। देखा जाये तो चोलापुर पुलिस अक्सर किसी अच्छे या किसी बुरे काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है।
जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंदपुर गांव के चौकीदार रामदेव उम्र 85 वर्ष की तबीयत पिछले दो महीने से खराब चल रही थी। और सोमवार सुबह 6 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष चोलापुर हरि नारायण पटेल तुरंत चौकीदार के घर पहुंचे और गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में होती रही। चौकीदार के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र हैं। जो मजदूरी कर किसी प्रकार से घर का खर्च चलाते है। इस स्थिति में अचानक थानाध्यक्ष का पहुंचना और कंधा देते हुए आर्थिक मदद कर देना डूबते को तिनके का सहारा के समान हुआ। इस घटना की चर्चा चोलापुर क्षेत्र में जोरो पर होती रही।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...