Sunday 16 June 2019

डीजीपी ने हेलमेट लगाकर साइकिल यात्रा निकाली, सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को किया जागरूक

 



-यातायात जागरूकता रैली में डीजीपी ओपी सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी हेलमेट लगाकर सड़कों पर साइकिल सवार हुए। 


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह द्वारा लखनऊ पुलिस की साइकिल रैली का नेतृत्व किया गया। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ सहित सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए।


लखनऊ पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली के उद्देश्य पर पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाना है। विशेष रूप से वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसलिए साइकिल रैली में सभी लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था। साइकिल रैली 1090 चौराहा से लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क चौराहा, ताज होटल, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, राज भवन, हजरतगंज, भाजपा कार्यालय होते हुए नगर निगम लालबाग पर समाप्त हुई।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...