Tuesday 18 June 2019

आज कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बिंदुओं पर फैसले


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


1- गोरखपुर में शहीद असफाक उल्ला खां पार्क की स्थापना होगी। अब तक लखनऊ और कानपुर में ही प्राणी उद्यान पार्क थे। 121 एकड़ भूमि। 181,82 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क
2- वृक्षा रोपड़ अभियान -9,18 प्रतिशत क्षेत्र आक्षादित है। स बार प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपड़ किया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्र में एक वृक्ष अभिभावक ग्राम प्रधान के अधीन मनोनीत किया
जाएगा।
3-विधान सभा का सत्र 28 फरवरी को खत्म हुआ था। इस बार 18 जुलाई से विधान सभा का सत्र शुरू होगा।
4-अवैद्य नाथ महाविद्यालय खुलेगा। 30, 34 करोड़ से बनेगा।
5-अम्ब्रेला एक्ट बनेगा। 27 विश्वविद्यालय अलग-अलग माध्यम से चल रहे थे। असमानता के कारण कई दिक्कते होती थी अब तक। निजी विश्वविद्यालय कर लिए आज कैबिनेट में एक्ट पास किया गया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...