Monday 17 June 2019

मणिकर्णिका घाट पर लाशों का अम्बार, इंतज़ार में परिजन घंटो होते है परेशान


लकड़ी व्यवसायी व सहायक कर्मी भी मज़बूरी का उठा रहे फायदा, करते है मनमानी

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


वाराणसी। आज कल उत्तर प्रदेश के प्रसिद्व मणिकर्णिका घाट पर लाशों का रेला लगा रहता है। लाशे जलाने के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके कारण सीढ़ी से लेकर गली तक लाशों से भरी हुए रहती है। दूरदराज से आए व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कारण की लाशे चिता पर सजाने के लिए लकड़ी व्यवसायी व सहायक कर्मी मनमानी कर रहे हैं। चूँकि लाशो को जलने में 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। जिसके कारण जगह का भी अभाव बना हुआ रहता है।


ऐसे में जिला प्रशासन एवं डोम राजा समिति द्वारा दूरदराज से आए लोगों में टोकन वितरण एवं नम्बर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को चिता जलाने के लिए राहत मिल सके।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...