Thursday 27 June 2019

सैकड़ों लोगों से 75 करोड़ रुपये लेकर चिटफंड कंपनी फरार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


रायबरेली। पांच साल में आरडी और एफडी का पैसा दो गुने से अधिक करने का लालच देकर चिटफंड कंपनी ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से 75 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई।सलोन कस्बे में वर्ष 2014-15 से संचालित क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कंपनी लोगो की मेहनत की कमाई लेकर रफ्फू चक्कर हो गई है।न्यायालय के आदेश पर कोतवाली सलोन में एजेन्ट ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित 11अधिकारियों के विरुद्ध धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया है।पुलिस अब कंपनी के अफसर की तलाश में जुट गई है।उल्लेखनीय है कि सलोन कस्बे के इलाहाबाद बैंक के बगल सुखमन काम्पलेक्स में क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कम्पनी ने अपनी शाखा का शुभारम्भ किया था।कम्पनी ने क्षेत्र के सैकड़ो लोगो से अधिक ब्याज का लालच देकर रिकरिग खाता, फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत एजेन्टों के जरियें लगभग 75 करोड़ रुपये जमा कराये गये थे।जिसके बाद कम्पनी के सभी अधिकारी मार्च 2019 को ऑफिस में ताला जड़ कर फरार हो गए।वही कम्पनी के भागने की सूचना पर निवेशकों में हड़कम्प मच गया।निवेशकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस 12 मार्च को कम्पनी के एक अधिकारी हरिश्चंद्र मौर्य को पकड़कर थाने लाई।जहां उक्त आरोपी अधिकारी ने एक एजेन्ट से समझौते के तहत एक माह के अंदर लोगो के जमाधन को ब्याज सहित वापस करने की बात कही।लेकिन वह भी समझौते का झांसा देकर गायब हो गया।जिसके बाद कम्पनी के एजेन्ट रविन्द्र कुमार पुत्र राम शरण यादव निवासी मोहद्दीनगर ने न्यायालय की शरण मे जाकर न्याय की गुहार लगाई।वही माननीय न्यायलय ने सलोन पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमिटेड कम्पनी के ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध धारा 406, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।




 

ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

 

       चिट फंड कंपनी क्रेडिबल एग्रोलैंड लिमटेड के जिन ग्यारह अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है उनमे हरिश्चंद्र मौर्य निवासी कामापट्टी प्रतापगढ़, विनोद कुमार पांडे लालगोपालगंज, सन्तपाल कमालापुर, राधेश्याम पटेल सिंगारपूरा प्रयागराज, तीरथलाल मुस्तफाबाद ऊंचाहार, श्रवण कुमार लच्छीपुर बिहार प्रतापगढ़, अमित कुमार ओझा सँभई मंसूरबाद, अनिकेत झोख़री आदमपुर नावबगंज, मिथलेश कुमार मारुख बांसगांव प्रयागराज,  शारदा यादव सोरांव प्रयागराज व राजकुमार मौर्य कंधई नावबगंज है। इनमे से ज्यादातर प्रयागराज क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो सलोन में भोली भाली जनता को ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर भाग निकले।

 

चित फंड कंपनियां खुलेआम डाल रही डाका 

 

        सलोन क्षेत्र में चित फंड कंपनियां खुलेआम डाका डाल रही है। लेकिन विभागीय अधिकारी इन फर्जी कंपनियों पर लगाम लगाने में असफ़ल है।पिछले बीस वर्षों की बात करे तो अकेले सलोन कस्बे के निवेशकों से चित फंड कंपनियों ने करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की है।लेकिन किसी भी आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही बस शुरुवाती जांच तक ही सिमट कर रह जाती है।सलोन कस्बे में आज भी चित फंड कंपनियों की लाइन लगी है।लेकिन इन पर रोकथाम कब होगी इसकी जानकारी किसी के पास फिलहाल नही है।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...