Monday 17 June 2019

मेरठ के बाल सुधार गृह से 04 बच्चे भागे, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, किया 02 का निलंबन, प्रोबेशन अधिकारी से माँगा स्पष्टीकरण

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार को 04 बच्चों के भाग निकलने की घटना को गम्भीरता से लिया है। यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में घटना की प्रारम्भिक जांच में बाल सुधार गृह के केयर टेकर तथा एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।


प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा डिप्टी डायरेक्टर प्रोबेशन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही, विभागीय सचिव को सभी बाल सुधार गृहों का निरीक्षण कराकर इनकी व्यवस्था सुचारु बनाए रखने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बाल सुधार गृहों में बच्चों के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...