Sunday 23 June 2019

मुख्यमंत्री ने दैवीय आपदा की घटनाओं में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।


यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित व्यक्तियों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि आज प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद हरदोई में सर्पदंश, जनपद सीतापुर में अज्ञात अग्निकाण्ड, जनपद मीरजापुर और जनपद फतेहपुर में आकाशीय विद्युत से एक-एक, कुल चार लोगों की मृत्यु हो गई है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...