Tuesday 19 January 2021

औरास विद्यालय में लगा हैंड पाइप कई वर्षों से दूषित पानी दे रहा है

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो जाहिद अली उन्नाव
मोहम्मद तसलीम रिपोर्ट

विद्यालय की दीवार पर रिपेयर नहीं कराए जाने का महिला अध्यापक ने लगाए गंभीर आरोप जिसमें 
कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार *जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज के विकासखंड औरास की ग्राम पंचायत मनिका पुर* के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के द्वारा विद्यालय में टाइल्स का कार्य कराया गया वह भी गुणवत्ता विहीन कार्य करवाए गए और जो टाइल्स लगे हुए हैं वह एकदम घटिया क्वालिटी के टाइल्स का कार्य विद्यालय में कराया गया है जिसके उपरांत विद्यालय की दीवार का प्लास्टर पूरी तरह से ध्वस्त पड़े हुए हैं

और उनमें जबरजस्ती उल्टा सीधा कार्य कराया गया 
*महिला अध्यापिका प्रतिक्षा यादव* ने बताया कि कई बार मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई उसके बावजूद फिर भी कोई कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराए गए 

विद्यालय में एक हैंड पाइप जो लगभग 3 वर्षों से दूषित पानी लगातार दे रहा है और कई बार ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को लिखित में हैंड पाइप के विषय में बताया गया उसके बावजूद भी सन 2018 से दूषित पानी दे रहा है उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया फिर भी हैंड पाइप को रिपेयर नहीं कराया जा सका है 

जबकि हैंड पाइप रिपेयर का कई बार पैसा निकाला जा चुका है और फिर भी कार्य धरातल पर नहीं हुआ है प्राथमिक विद्यालय में जो भी समुचित व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान के द्वारा कराई गई वह एक भी वास्तव में धरातल पर नहीं हो सकी है और विद्यालय के विकास की जगह विद्यालय को गर्त में धकेलने का काम इन 5 वर्षों में ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...