Friday 21 June 2019

डीजल चोरी करने की मशीन के साथ 02 शातिर गिरफ्तार


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


सम्भल। थाना गुन्नौर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर फरीदपुर खुशहाल के पास रजपुरा बहजोई मार्ग से टाटा कैंटर एवं वैगनआर गाड़ी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 ड्रम में लगभग 300 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने की मशीन, 01 टाटा कैंटर, 01 वैगनार गाड़ी आदि बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग पैट्रोल पम्प के आसपास व होटल ढाबों के पास खडी गाड़ियों से रात्रि में चोरी से उनकी डीजल की टंकी के ढक्कन को तोडकर मशीन का पाईप डाल कर, मशीन से डीजल निकालकर जरी कैन में भर लेते हैं एवं ग्राहक मिलने पर उक्त चोरी के डीजल को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी की कई घटनओं को कारित करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद अमरोहा, सम्भल के विभिन्न थानों में चोरी आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना गुन्नौर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कुर्बान निवासी बंदवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
2. आस मोहम्मद निवासी बंदवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 01 ड्रम में लगभग 300 लीटर डीजल
2. डीजल चोरी करने की मशीन
3. 01 टाटा कैंटर
4. 01 वैगनार गाड़ी आदि



No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞