Monday 17 June 2019

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को सन्त कबीरदास की जयन्ती पर हार्दिक बधाई दी

 

कबीरदास एक महान सन्त और समाज सुधारक थे


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सन्त कबीरदास की जयन्ती पर हार्दिक बधाई दी है।
इस अवसर पर जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास जी एक महान सन्त और समाज सुधारक थे। उन्होंने लोगों को पारस्परिक सद्भाव और सौहार्द के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। वे समरसता के सन्त थे। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सन्त कबीरदास जी ने रूढ़ियों के विरुद्ध आवाज उठायी। उन्होंने जीवनभर सामाजिक आडम्बर तथा कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा लोगों में सामाजिक चेतना जगायी। वे श्रमजीवी थे, इसलिए उन्होंने लोगों को परिश्रम से जीविका अर्जित करने के लिए पे्रेरित किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सन्त कबीरदास जी की शिक्षाएं वर्तमान में भी अत्यन्त प्रासंगिक हैं। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम एक सुदृढ़ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...