गौतमबुद्धनगर। थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सादुल्लापुर फाटक से अच्छेजा की तरफ प्रथम तिराहे के पास चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 03 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रू0 कीमत की 745 ग्राम हिरोइन, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद हिरोइन अन्य प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विकास कुमार शाह निवासी मुरलीगंज कासीपुर थाना मुरलीगंज जिला मधैपुरा बिहार हाल पता दयालपार्क वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर नई दिल्ली।
2. हिमांशु बलबारिया निवासी ग्राम वनीपुर थाना बाबल जिला रेवाड़ी हरियाणा हालपता ग्राम अमराही सैक्टर 19द्वारिका थाना सैक्टर-19 द्वारिका नई दिल्ली।
3. धर्मराज निवासी कस्वा व थाना सहसवान जिला बदायुं हाल पता डावडी मोड़ विपाड़ी चैक थाना डावड़ी नई दिल्ली।
बरामदगी
1. लाखों रू0 कीमत की 745 ग्राम हिरोइन
2. 01 मोटर साइकिल
Friday, 21 June 2019
लाखों की हेरोइन के साथ 03 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
Featured Post
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...

-
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...
-
हिंदुस्तान की नज़र_HKN ब्यूरो चीफ जाहिद अली संवादाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट जनपद उन्नाव: नगर पालिका के जिम्मेदारों की मनमानी से फैल सकती...
No comments:
Post a Comment