Thursday 27 June 2019

191 जोड़े परिणय सूत्र में बन्धें, 10 मुस्लिम जोडों का भी रीति रिवाजों से निकाह, कैबिनेट मंत्री नन्दी व डीएम ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद 


सामूहिक विवाह का उद्देश्य कम खर्चे में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना तथा भाईचारे को बढ़ाना है उद्देश्य: नन्दी

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


रायबरेली। प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ''नन्दी'' ने आई0टी0आई0 कैम्पस, सुरक्षा बैरक, रायबरेली में विभिन्न क्षेत्रों से विवाह हेतु पंजीकृत 191 जोड़ों का विवाह जनपद के विधायक राम नेरश रावत जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह के पवित्र बन्धन में गायत्री परिवार, मौलवी द्वारा विधि-विधान से विवाह निकाह सम्मान कराया गया।

       जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 191 जोडों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन को प्रत्येक जनपद में कराकर जहां गरीबों परिवारों के विवाह सम्पन्न करा समाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है वहीं ऐसे इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन से जहां एक साथ सैकड़ों शादियां एक ही मण्डप व एक ही स्थान पर हो रही है इससे फिजूल खर्चे पर भी रोक लगने के साथ ही सामाजिक बुराईयां भी दूर हो रही है। 

       

 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खातें में धनराशि 35000 एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10000 तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6000 इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51000 रू0 खर्च किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने अपने स्तर से प्रत्येक जोड़ों को 501 रू0 भेट किये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है जिसके सुखद परिणाम है।

जनाती बराती के भोजन की रही चर्चा


        सरकार द्वारा गरीब कन्याओं के शादी लिए भेजे गए करोड़ों रुपए खर्च करने की बात जरूर कही गई लेकिन जनाती व बारातियों के लिए बनाया गया भोजन चर्चा का विषय क्यो बना रहा। लोगों का कहना था कि भोजन में प्रयोग किए गए चावल बेकार क्वालिटी के थे वहीं खाने का स्वाद भी सबके दिमाग से हटकर था जिसकी किसी ने तारीफ नहीं की बल्कि बेकार ही कहा।

          जिलाधिकारी नेहा शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने मंचाशीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनको भी बराती व जनाती तथा संरक्षक के रूप में सम्मान दिया गया। 



No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞