Monday 30 November 2020

हसनगंज उन्नाव :समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर फूल मालाओं के साथ प्रमाण पत्र वितरण किया गया

हसनगंज उन्नाव 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


ब्यूरो चीफ जाहिद अली


जनपद उन्नाव तहसील हसनगंज थाना आसीवन विकासखंड मियागंज की नगर पंचायत रसूलाबाद में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जी के हाथों से कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर और साथ में प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया कार्यक्रम में मौजूद हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता


 


जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, 


अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, 


जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, 


जिला महासचिव सुरेश पाल,


 जिला महासचिव अल्पसंख्यक ainul हसन कादरी,


जिला सचिव फैसल रहमान सैफी,


राष्ट्रीय सचिव फरहान रहमान,


विधानसभा अध्यक्ष सफीपुर आफताब आलम. 


sc-st जिलाध्यक्ष मुकेश रावत,


समाजवादी लोहिया वाहिनी अध्यक्ष जीतेंद्र रावत,


*163 विधानसभा क्षेत्र सफीपुर मीडिया प्रभारी मोहम्मद तसलीम*, व मोहम्मद नसरत,


मोहम्मद आफताब, 


मोहम्मद अल्ताफ, 


मोहम्मद इश्वाख, 


मोहम्मद जुनेद, 


मोहम्मद वशीक, 


मोहम्मद रिजवान, 


मोहम्मद कामिल, व तमाम साथी गण मौजूद रहे


 


हिंदुस्तान की नजर hkn


मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट*


Thursday 26 November 2020

कन्नौज: दीपू चौहान की बुआ के शांति भोज में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

 



 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवअपने परम मित्र कन्नौज जनपद् के छिबरामउ विधानसभा निवासी दीपु चौहान के आवास पर उनकी बुआ के शांतिहवन में शामिल हुये।


  तत्पश्चत प्रेस कॉंफ़्रेस् के दौरान प्रदेश सरकार की जन विरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों पर भारी नाराजगी जताते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में- 2022 मे समाजवादी सरकार बनेगी और तभी प्रदेश की जनता को खुशहाली मिलेगी।


 


इस दौरान अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ के प्रदेश प्रभारी अनिल दोहरे, कन्नौज सदर विधायक अनिल दोहरे, बंटू बाजपेयी, सत्येंद्र दोहरे,भूपेंद्र दिवाकर, आनंद पोरवाल, विक्रम यादव,सुनील यादव, सानू तिवारी झांसी, रविकांत, सहित सेकडों लोग मौजूद रहे।


 


जितेन्द्र कुमार


ब्यूरो चीफ


पुरवा मौरावां :जहरीली शराब का लहान किया गया नष्ट आबकारी टीम मौके पर


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव✍️


उन्नाव जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के अतंर्गत मंगलवार को पुलिस ने मोरवा थाना क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी की। जहां अवैध शराब जंगल में संचालित हो रही थी। वहीं दारू बनाने वाले वहां से भाग निकले एवं पुलिस ने अवैध लाहन को मौके पर ही नष्ट किया है।


 


 


जानकारी के अनुसार इस छापामार कार्रवाई के दौरान बोरियों मे भरकर रखे शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन बरामद किया गया है। एवं पुलिस को जंगल में करीब 1 दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठी धधकती हुई मिली है जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही तोड़ कर नष्ट कर दिया है तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं साथ ही पुलिस ने कई जगहों पर जमीन में गड़े लहान खुदाई करके भारी मात्रा में नष्ट किया है सी यू रमेशचंद्र ने बताया है कि भारी मात्रा में लहन को ढक कर रखा गया था जिसे निकालकर नष्ट कर दिया गया है वही मौरावा थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि भाटिया संचालित हुई तो खैर नहीं होगी वही हल्का प्रभारी को भी कहा गया है दबिश लगातार देते रहे 


मौके पर लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। । साजेब समर की रिपोर्ट


हसनगंज उन्नाव :पति के अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को दिया तलाक

✍️


ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव 


दहेज उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने मुख्यमंत्री,महिला आयोग,महिला थाना,पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार लेकिन नहीं मिला फिर भी महिला आत्मदाह करने के लिए मजबूर


 


प्राप्तजानकारी के अनुसार हसनगंज क्षेत्र की ग्राम छरेहरा की निवासिनी सुनैना पिता पप्पू जो अपनी बेटी की शादी 2/3/ 2019 को शकील पुत्र सुबराती निवासी ग्राम सहारवा थाना सोहरामऊ के साथ की थी कुछ दिन बाद सुनैना के पति शुब राती ससुर शकील वह घर के सदस्यो द्वारा सुनैना को प्रताड़ित किया जाने लगा और आए दिन पति-पत्नी में विवाद होने लगा और आए दिन परिवार जनों द्वारा मारपीट भी किया जाने लगा उन्होंने सुनैना से मांग की कि मुझे सोने की जंजीर मोटरसाइकिल और ₹80000 अपने मायके से ला कर दे दिसंबर 2019 को दहेज लोभी ससुराल जनों द्वारा सुनैना को दहेज को लेकर मारा और पिता और घर से भी निकाल दिया फिर सुनेगा अपने मायके में रहने लगी कुछ दिन बाद सुनैना के ससुराल वाले सुनैना के घर छरिहरा पहुंचे और अपनी गलती की माफी मांगने लगे और दहेज ना मांगने की बात भी कही इस बात को लेकर सुनैना के माता-पिता सुनैना को फिर से अपने ससुराल भेज दिया सुनैना 1 सप्ताह तो ठीक ठाक रही ठीक 1 सप्ताह के बाद सुनैना के ससुराल वाले दिनांक 12/7/2020 को दहेज लोभी सुनैना के साथ दहेज उत्पीड़न करने लगे और सुनैना को काफी मारा और पीटा भी यहां तक कि सुनैना की आंखों में मिर्ची डालकर जीने से भी धकेल दियासुनैना की सास मिट्टी का तेल डालकर सुनैना को जलाने की कोशिश भी की लेकिन किसी न किसी तरह सुनैना फोन मिला कर अपने मायके वालों को बुलाया और अपने मायके चली गई यहां तक की सुनैना के पेट में पल रहे बच्चे को भी जीने से गिरा कर मार दिया। उसके बाद सोना अपने माता पिता के पास रहने लगी और उसके माता-पिता ने उसका इलाज भी का है और अब सुनैना के ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया भी लेकिन ससुराल वाले दहेज लोभी सुनैना की एक भी नहीं सुनी कुछ दिन बाद सुनैना के पति शकील सुनैना के घर पहुंच कर बहुत ही घिनौनी हरकत की और तीन बार तलाक तलाक कहकर चला गया सुनैना के परिवारजनों ने जिसकी शिकायत थाना सोहरामऊ में की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद सुनैना के परिवार जन न्यायालय का सहारा भी लिया लेकिन अभी तक कोई भी नहीं मिला है फिर उसके बाद सुनैना के परिवार जन महिला आयोग महिला थाना मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ पुलिस अधीक्षक उन्नाव में न्याय की गुहार लगाकर थक चुकी है लेकिन पीड़ित सुनैना को अभी तक न्याय नहीं मिला है जिसको लेकर सुनैना ने कहा अगर मुझे नए नहीं मिला तो उन्नाव एसपी ऑफिस के सामने मिट्टी का तेल डालकर अपने अंतिम जीवन लीला समाप्त कर लूंगी।


उन्नाव से


हिंदुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


Saturday 21 November 2020

कानपुर नगर के किदवई नगर चौराहे पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


कानपुर नगर के किदवई नगर चौराहे पर चला चेकिंग अभियान,चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट औऱ बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के काटे गए चालान कई को सख्त हिदायत के कर छोड़ा गया।


चौकी इंचार्ज तेजवीर सिंह उनके साथ मौजूद साथी-धर्मेंद्र कुमार,,शिवपाल सिंह इंद्रजीत कुमार,, विष्णु आदि मौजूद रहे.


पुलिस प्रशासन पूरी ईमानदारी और भरोसे से अपनी ड्यूटी करती नजर आई। 


रिपोर्ट विशाल गौतम 


ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार


उन्नाव जनपद: आजम खा समाजवादी लोहिया वाहिनी से नगर अध्यक्ष नामित किए गए


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


आज समाजवादी कार्यालय में समाजवादी पार्टी ने कार्यकारिणी सदस्यों की मनोनयन पत्र दिया जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरण निर्मल जी एवं लोहिया वाहिनी के उन्नाव से जिला अध्यक्ष जीतेंद्र रावत की अनुमति से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की स्वीकृति से आज तेजतर्रार युवा नेता आजम खान को समाजवादी लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी से जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह शमसूद अली संदीप यादव को मनोनीत किया गया पार्टी की मर्यादा बनाए रखने को भी कहा समाज समाजवादी लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष आजम खा ने कहा कि पार्टी की सभी विशेषताएं जन जन तक पहुंचाएंगे एवं प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बेरोजगारी के खिलाफ हम समाजवादी युवा लोग जन जन तक जाकर अपनी पार्टी की विशेषताएं बताएंगे एवं प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लोग एक संकल्प लेंगे कि प्रदेश से भ्रष्टाचार बेरोजगारी दूर हो


 उन्नाव से रिजवान खान की रिपोर्ट


फतेहपुर जनपद के कोड़ा जहानाबाद बैंक ऑफ बड़ौदा में उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी का मामला


मो० फैज़ान / संपादक 


हिन्दुस्तान की नज़र_HKN


{दैनिक अखबार}



  • फतेहपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा की जहानाबाद शाखा में उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहां बैंक मैनेजर ने बैंक कैसियर पर कानूनी कार्यवाही की बात कही है बता दे की उपभोक्ता लाखों की रकम जमा करने बैंक पहुंचा था उपभोक्ता ने बैंक कैसियर को रकम गिन कर दे दी वही बैंक कैशियर ने नोटों की गड्डी से ₹2000 कुर्सी के नीचे दबा दिए यह पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं उपभोक्ता ने बैंक मैनेजर से बैंक कैशियर की शिकायत कर दी जहां बैंक मैनेजर ने उपभोक्ता को आश्वासन देते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कही है

  •  

  •  फिरोज अहमद की रिपोर्ट जहानाबाद फतेहपुर



{Chaudhary Faizan Rayeen}


 


Mohd Faizan 


Editor / Publisher
{Daily Newspaper}
Hindustan Ki Nazar_HKN.
Director
HKN Media Private limited.


 


 


●●●●●●●●●●●●●●●●


 


Tuesday 17 November 2020

औरास उन्नाव-मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन


सब एडिटर क्राइम उत्तर प्रदेश जाहिद अली


 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


 


पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के द्वारा मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया और वहां पर सभी संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प हेल्पडेस्क को महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति जो महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित योजना प्रदेश सरकार की तरफ से बनाई गई है जिसमें एक हेल्प डेस्क बनाई गई है जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा पीड़ित महिला को अपनी बात को रखने के लिए अलग हेल्पडेस्क बनाई गई है और उसमें उस महिला का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा


 


 जिसका थाना औरास ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी व अंजनी कुमार राय क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ उपस्थित रहे और उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा को लेकर सभी को जागृत किया और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क की प्रशंसा की और उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना को बहुत ही अग्रणी रूप से संचालन करने का संकल्प भी लिया गया


 


 क्षेत्र अधिकारी बांगरमऊ ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सबको प्रतिबंध रहना पड़ेगा और किसी प्रकार का किसी महिला का यह उत्पीड़न होता है तो वह महिला हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या को बताने के उपरांत तत्काल उस महिला की पीड़ा का निवारण करने का ही हम सभी को संकल्प लेना है थाना अध्यक्ष राज बहादुर के द्वारा थाना प्रांगण को कम समय अवधि में महिला हेल्प डेक्स को तैयार करके महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध तैयार किए हैं और उन्होंने थाना परिसर को विशेष साफ-सफाई और थाना प्रांगण में जो भी प्रार्थना पत्र शिकायत कर्ताओं की तरफ से प्राप्त हुए उनका निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाने में भी अग्रणी रहे हैं


रिपोर्ट मोहम्मद तसलीम


जौनपुर -पत्रकार के पत्नी के ऊपर किया गया जानलेवा हमला.पुलिस तहरीर पंजीकृत करने में कर रहा हैं हीलाहवाली


सब एडिटर क्राइम उत्तर प्रदेश जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN media 


 


जौनपुर - सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गाँव निवासी धनन्जय विश्वकर्मा हिन्दी दैनिक देश की उपासना समाचार पत्र के पत्रकार की पत्नी ज्योति विश्वकर्मा (23 वर्ष) को घर के बगल के मनबढ़ पड़ोसी युवक सूरज पुत्र लक्ष्मी पाठक, अरुण पुत्र जयप्रकाश पाठक, उमाकान्त उर्फ भुलाई पुत्र सत्यनारायण पाठक, नर्मदा पत्नी उमाकान्त पाठक, पूर्णिमा पुत्री उमाकान्त पाठक ने आज दिनांक 14/11/2020 की सुबह 07 बजे अकेला देख प्राण घातक हमला किया


 


ज्योति घायल अवस्था में किसी तरह से इन दबंग लोगों के चँगुल से छुटकर अपने घर मे आ गई , लेकिन मनबढ़ों ने घर मे घुसकर बाल पकड़ कर घसीटकर घर से बाहर लाकर मारने लागे, मौके पर बीच बचाव करने पड़ोसी गुलाब चन्द विश्वकर्मा व उनके पुत्रगण पहुचे मनबढ़ों ने उनको भी नहीं बक्सा और सोनू , मोनू, अनिल विश्वकर्मा को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया।


 


बतादें कि दीपावली के शुभ अवसर पर घर की साफ सफाई करने के बाद घर में कुछ अवशेष कचरा था उसी को अपने पुस्तैनी आवादी घूर गड्ढा में फेंक कर ज्योति वापस आ रही थीं तभी उपरोक्त लोग पहले से योजनाबद्ध तरीके से इकठ्ठा होकर घटना को अंजाम दिये, घटना के समय मौके पर घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं थें, इसी का फायदा उठा कर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया।


 


पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़िता का FIR व मेडिकल नहीं कराया गया और पीड़िता को बोला गया की आप लोग घर चलिए हम आते हैं, थानाध्यक्ष के दो हमराही मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता के घर जाकर दोनों पक्षों को सुबह थाने पर बुलाया हैं।


 


इस विषय में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य से बात हुई तो उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन रात्रि 9 बजे तक FIR दर्ज नही हुई, इधर उपरोक्त मनबढ़ लोगों ने कुछ लोगों के साथ नया षड़यन्त्र रचना चालू कर दिया, जानकारी के मुताबिक पत्रकार के भाई व पिता को योजनाबद्ध तरीके से पुनः दोबारा मारने की योजना बना रहे हैं।


 


किन्तु सरायख्वाजा थाना पुलिस द्वारा पत्रकार की पत्नी पर हुए हमले के प्रति सिथिल नजर आ रहा है। अगर प्रशासन ध्यान नही देगी तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।


. रिपोर्ट मोहम्मद कैफ जौनपुर


Monday 16 November 2020

पुरवा उन्नाव आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद एक व्यक्ति जख्मी


उत्तर प्रदेश सब एडिटर क्राइम जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN khabar


 


मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर मोहल्ले का है जहां दो पक्षों मैं कहां सुनी को लेकर आपसी विवाद हो गया जिसमें दुर्गापुर निवासी सूरज सोनकर पुत्र मनीराम सोनकर को मारपीट के दौरान गंभीर चोटे आई हुई है आपको बता दें कि रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे सूरज सोनकर पनीर लेकर अपने घर आ रहे थे कि तभी रास्ते में सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज को रास्ते में रोक लिया। जहां सूरज सोनकर और सरवन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई वही झगड़े से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पाकर पुरवा कस्बा इंचार्ज लाखन सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में सूरज सोनकर ने पुरवा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने सरवन को मौके से गिरफ्तार कर लिया है सूरज सोनकर ने बताया  


वह पनीर लेकर घर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज को रोक लिया। कहने लगे कि मेरे साथ ताश के पत्ते खेलो सूरज ने इनकार किया खेलने से तो इतने में सरवन ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। वही सूरज ने कहां की गाली मत दो  सूरज ने आरोप लगाए हैं  सरवन सोनकर की पत्नी व दो बच्चे रंजीत वा शिवा व माया मिलकर सूरज को लाठी-डंडों से मारा ।वहां पर मौके पर पहुंची सूरज की मां समझौता कराने लगी तो सूरज की मां को भी सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज की मां को भी पीटा। वही दूसरे पक्ष को भी चोटे आई है


सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का जन्मोत्सव अनिल दोहरे ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

 


न्यूज़ - इटावा


 


आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का जन्मदिन इटावा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


    अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ के प्रदेश प्रभारी अनिल दोहरे ने जिलाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर पुष्पहार पहनाकर, केक खिलाकर उनकी दीर्घायु की कामना की।


      अनिल दोहरे ने कहा कि जिलाध्यक्ष जी समाजवादी पार्टी की विचारधारा को इटावा की जनता तक बड़ी मेहनत,लगन और तन्मयता के साथ पहुंचा रहे हैं। इसलिए इटावा की जनता का प्यार हमेशा उनके साथ रहता है।


   इस दौरान अनिल दोहरे के साथ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ सत्येंद्र दोहरे, जिला उपाध्यक्ष अंकित दोहरे, शिवपाल, ऋषि यादव, पदम् तिवारी, योगेंद्र यादव,अर्जुन प्रजापति,चंकी यादव, आदि लोग मौजूद रहे।


 



Wednesday 11 November 2020

बांगरमऊ में एक-एक कार्यकर्ता की हुई जीत- पंकज गुप्ता - श्रीकांत कटियार लगभग 25 हजार मतों से विजयी


उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


उन्नाव। बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में शुरु से ही बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने दबदबा कायम रखा और 2 बजे तक उनकी जीत सुनिश्चित हो गई जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनकी इस जीत पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की जीत है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर प्रत्याशी को विजय दिलाई। विजयी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने भी सभी को धन्यवाद दिया।


प्रथम राउंड में जो बढत श्रीकांत कटियार को हासिल हुई वह 29 वें राउंड में करीब 24 हजार वोटों तक पहुंच गई। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की आरती बाजपेई हैं। समाचार प्रेषण तक मतगणना का चित्र कुछ यूं रहा-


29 वां राउंड


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 29वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 29वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 57871 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 28108, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 33526, बसपा के महेश पाल को 15058 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 24345 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


26वें राउंड की मतगणना में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 26वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 50181 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 25041, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 30972, बसपा के महेश पाल को 13082 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 19209 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


25 वां राउंड


25वें राउंड में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 25वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 48323 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 23649, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 30215, बसपा के महेश पाल को 12233 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 18108 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


 22 वां राउंड 


भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 22वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 44463 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 20691, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 28962, बसपा के महेश पाल को 10930 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 15501 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


कांग्रेस प्रत्याशी वोटों की गिनती से असंतुष्ट


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 22वें राउंड की मतगणना जारी है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई व उनके समर्थकों ने वोटों की गणना से असंतुष्ट होकर हंगामा किया। मौके पर जब अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे तो उन्होंने कहा वो 5 फीसद वीवीपैट चेकिंग की मांग निर्वाचन आयोग से करेंगीं।


20 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 20वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 20वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 38605 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 17677, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 25290, बसपा के महेश पाल को 9700 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 13315 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 19 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 19वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 19वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 36967 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 17328, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 24196, बसपा के महेश पाल को 9272 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 18 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 18वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 18वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 35387 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 16935, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 22376, बसपा के महेश पाल को 9113 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 17वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 17वें राउंड की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 17वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 33259 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 16626, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 20281, बसपा के महेश पाल को 9000 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12978 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं। 


बांगरमऊ विधानसभा सीट 14वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 14वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 28942 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 15396, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 16880, बसपा के महेश पाल को 8161 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 12062 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 13 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 26339 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 14806, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 15555, बसपा के महेश पाल को 7785 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10784 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 12 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 12वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 23294 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 12104, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 13226, बसपा के महेश पाल को 6028 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10068 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 11वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 11वें राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 21874 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 11483, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 10646, बसपा के महेश पाल को 5596 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10391 वोटों से आगे चल रहे हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट 9 वां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 9वां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 18160 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 10412, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 7630, बसपा के महेश पाल को 4238 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 7748 वोटों से आगे चल रहे हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट आठवां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। आठवां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 16265 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 9419, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 6865, बसपा के महेश पाल को 4238 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट सातवां राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सातवां राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 14898 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 7668, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 5883, बसपा के महेश पाल को 3668 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट छठा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। छठे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 12066 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 7060, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 4935, बसपा के महेश पाल को 3278 मत मिले हैं। 


बांगरमऊ विधानसभा सीट चौथा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 7786 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 4643, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 3139, बसपा के महेश पाल को 2094 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट तीसरा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 5599 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 3875, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 2087, बसपा के महेश पाल को 1623 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट दूसरा राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 3809 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 2462, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 1350, बसपा के महेश पाल को 965 मत मिले हैं।


बांगरमऊ विधानसभा सीट पहला राउंड


उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 2033 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 997, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 762, बसपा के महेश पाल को 517 मत मिले हैं। पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम से काउंटिंग होने पर सुबह नौ बजे से रुझान आना शुरू हो गए हैं।


मतगणना के 14 राउंड पूरे होते ही विधानसभा में प्रत्याशी की हार-जीत तय होने लगी। मतगणना 14 टेबल पर हुई। जहां प्रत्येक टेबल पर 14 बूथों पर पड़े वोट गिने गए। विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,43,008 मतदाताओं के बीच 1,73,403 ने वोट डाले थे।


दोपहर तक चलने वाली मतगणना के कुल 37 राउंड हुए। 136 कर्मचारी लगाए गए। मतगणना कार्य की निगरानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन की गई है। विधानसभा क्षेत्र के 507 पोलिंग बूथों पर मत पड़े थे। उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे, लेकिन मैदान में आठ दलीय और दो निर्दलीय प्रत्याशी सहित कुल 10 प्रत्याशी रहे। फुरकान खान की रिपोर्ट


Sunday 8 November 2020

जिला फतेहपुर के कोड़ा जहानाबाद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया समाजसेवी हाफिज अनवारूल हक का जन्मदिन...


मो० फैज़ान / सम्पादक


हिन्दुस्तान की नज़र 


{दैनिक अखबार}


 



  • जिला फतेहपुर : नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के पूर्व चेयरमैन समाजसेवी हाफिज अनवारूल हक के जन्मदिन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ उन्हें मिष्ठान खिलाकर मनाया उनका जन्म दिन...

  •  

  • आपको बता दें कि पूर्व चेयरमैन के जन्म दिन पर कस्बे में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंच कर वहां पर फरती मरीजों को फल वितरण किया।

  •  

  • इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने असहाय एवं निर्धन लोगों की मदद करने का संकल्प एक दूसरे को दिलाया।

  •  

  • इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक कामरुलहक पूर्व सभासद जियाउल हक सभासद, मोहम्मद जीशान यूथ नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मेराज सिद्दीकी, अमन अफजल, सेवादल नगर अध्यक्ष फौजन, राहुल यादव , माजिद मंसूरी पंकज कुमार, सिराजुल अंसारी, पवन कुमार गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  •  



Mohd Faizan


Editor / Publisher
{Daily Newspaper}
Hindustan Ki Nazar_HKN.
Director
HKN Media Private limited.


 


●●●●●●●●●●●●●●


 


Saturday 7 November 2020

पुरवा-उन्नाव:पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधान मंत्री को भेजा ज्ञापन

 


उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के सम्पादक अर्णव गोस्वमी की गिरफ्तारी का विरोध शहर से होते हुये कस्बों तक पहुंच गया।महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवाज तेज हो गई। जिससे पुरवा में जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दर्जनों पत्रकारो के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर गोस्वामी को बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग उठायी।


 


 प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय कार्यवाहक महामंत्री दिनेश साहू के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल आदि पत्रकारों ने दो सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा इससे पूर्व पत्रकारों ने विरोध मार्च कर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की पत्रकारों का कहना था कि जिनमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है उन्हें राजनीत से दूर हो जाना चाहिए।अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करवाकर उद्वव सरकार ने इमरजेंसी की याद ताजा कर दी है।


 


ऐसो0 के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह व संरक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना होगा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम जेल भरो आंदोलन चलायेंगे पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री देवेश गुप्त, उपाध्यक्ष सुशील कुमार,कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ल,ओमप्रकाश शुक्ल,शिवम तिवारी,राजू वर्मा,अनिल मिश्र,देवेश तिवारी, अजय कुमार,राहुल,अम्बरीष सिंह आदि मौजूद रहे।


 


 संवाददाता फुरकान खान की रेपोर्ट पुरवा।


            


Friday 6 November 2020

औरास उन्नाव राशन वितरण में घट तौली का शिकार कोटेदार के द्वारा हो रहे लोग


 उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


आज भी राशन की दुकान पर पुराने ढर्रे के हिसाब से ही कांटा बाट का इस्तेमाल करके राशन का वितरण किया जा रहा है जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई जा रही हैं उससे जो राशन का वितरण होता है उसमें लोग घट तौली का भी शिकार हो रहे हैं और प्रत्येक यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा हैl


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड औरास की ग्राम पंचायत बिसवल व लोधई के पंचम खेड़ा में संचालित राशन की दुकान जिसमें सरकार ने भले ही राशन की दुकान की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई अहम प्रयास किए गए लेकिन उन प्रयासों को राशन की दुकान में संचालित कराने में पूर्णता सप्लाई इंस्पेक्टर भी विफल साबित हुए हैंl


 


 जिसमें अधिकांश ता दो ग्राम पंचायतों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा की जगह पुराने ढर्रे के हिसाब से कांटा बाट से राशन को मापा जा रहा है जिससे उन कांटा बाट में उपभोक्ता घटतौली का शिकार महसूस कर रहे हैं ।


और प्रत्येक यूनिट के हिसाब से ग्रामीणों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है । जिसमें कई लोगों से इस संबंध में पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि यह समस्या पूरे ग्राम पंचायत में बनी हुई है और जो राशन मिलता हैl


 वह भी कम कोटेदार के द्वारा दिया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया यह कोटेदार काफी समय से गांव में दबदबा बनाए हुए हैं और इनकी दुकान आपस में सांठगांठ से संचालित हो रही है


 


और पैसा ऊपर तक पहुंचा दिया जाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन कार्रवाई के नाम पर सभी उच्च अधिकारी अपना हाथ खींच लेते हैं और उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया जिससे ग्रामीणों को मायूसी के सिवा कुछ नहीं मिल पाता है जिससे ग्रामीण आज भी मायूस उसी रास्ते पर चलने को मजबूर हैl


 


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


बांगरमऊ उन्नाव:दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन घायल

उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से नगर के सीएचसी में भर्ती करवाया गया। 


जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को नाजुक देखते हुवे तीनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया


 


थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत संडीला बांगरमऊ मार्ग पर स्थित शारदा नहर के निकट तेज रफ्तार से आ रही आमने सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीनो लोग उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे।


 


जिसमे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी शिक्षामित्र कुलदीप कुमार पुत्र श्रीपाल व गांव ताजपुर निवासी अजय पुत्र उपदेश तथा सौरभ उर्फ शुभम पुत्र राम उजागर गंभीर रूप से घायल हो गये।


 


जिन्हें राहगीरों की मदद से सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर दशा में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया |


 


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


अजगैन उन्नाव :अनियंत्रित ट्रक ने दो लड़कियों को मारी टक्कर

 



उन्नाव जाहिद अली ब्यूरो चीफ


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


जनपद उन्नाव तहसील हसनगंज थाना अजगैन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छताई खेड़ा के समीप अजगैन मोहान रोड का है जहां पर एक ट्रक ने रोड पर जा रही एक महिला और एक लड़की को टक्कर मार दी जिसमें महिला व लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. 


राहगीरों की मदद से घायलों की पहचान हुई


जिसमें महिला गुड़िया 30 वर्ष पिता कुड़कू माता आशा पति गुलाब निवासी छताई खेड़ा अजगैन


व दूसरी लड़की मुस्कान 12 वर्ष पिता कल्लू माता रहीसा निवासी छताई खेड़ा अजगैन के रूप में हुए


एंबुलेंस को फोन कर घंटों इंतजार के बाद पहुंची एंबुलेंस


मौके पर पहुंची थाना अजगैन पुलिस ने घायलों को सीएससी नवाबगंज भेजा गया और ट्रक को अपने कब्जे में लियाl मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


 


 


खबर का हुआ असर जहां नहीं पड़ रही थी शासन प्रशासन की नजर वही कल खबर चलते ही शासन जागा प्रशासन हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग पहुंचा ग्राम सभा सैता में 65 लोगों की जांच

उन्नाव जाहिद अली ब्यूरो


 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे ग्राम सभा सैता के क्षेत्रवासी डेंगू के डंक से दो लोगों की मौत ग्राम सभा सैता के प्रधान आरिफ के परिवार सहित कई लोग अस्पतालों में भर्ती


 


 जहां 1दिन पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री है रईस खां पप्पू ने अस्पताल में जा जाकर लोगों का हालचाल जाना था वही आज ग्राम सभा सैता में डॉक्टरों की टीम पूर्व प्रधान अकील खान की मौजूदगी में 45 लोगों की जांच डॉ विशाल वर्मा, डॉ योगेश पांडे, अपनी टीम के साथ पहुंचकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राईस खां पप्पू द्वारा सभी लोगों को बार-बार जागरूक करने का भी संदेश दिया जा रहा डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अब तक एक सौ 30 लोगों की जांच हो चुकी है।


 


उन्नाव कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी तमाम प्रयास के बाद उसकी रफ्तार को काबू में कर पाए हैं, लेकिन डेंगू और बुखार का कहर जारी है। इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य विभाग भी सफल नहीं हो पा रहा है। सैंता गांव में पत्नी की डेंगू से मौत के बाद उसके पति की भी डेंगू के लक्षण वाले बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर नवाबगंज में भी एक डेंगू पीड़ित ने दम तोड़ दिया। सैता में अब भी पचास से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को दवा का छिड़काव और फागिग कराई। उधर सफीपुर के मंगलबाजार में भी बुखार ने पांव पसार दिया है। एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक बुखार पीड़ितों का इलाज चल रहा है।


 


सैंता में पत्नी के बाद पति की हुई मौत, संख्या पांच पहुंची*


 


फतेहपुर चौरासी: सैंता गांव में बुधवार रात एक और बुखार पीड़ित की कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी की डेंगू से मौत हुई थी। इसके साथ ही गांव में बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच पहुंच गई है। 12 गंभीर बुखार पीड़ित कानपुर व लखनऊ के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। दिवंगत की पत्नी की 31 अक्टूबर को डेंगू से मौत हुई थी। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी वीके गुप्ता ने गांव पहुंच 56 ग्रामीणों की जांच कराई जिसमें 25 बुखार पीड़ित मिले। इसके बाद गांव में फॉगिग कराई और जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया पंचायत ने सैनिटाइज कराया। मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


 


सफीपुर उन्नाव: पत्रकारों ने उठाया अर्णव गोस्वामी का मामला , दिया राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन

 


उन्नाव जाहिद अली ब्यूरो


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया समूह के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी की द्वेष पूर्ण की गई गिरफ्तारी पर समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुवे महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने एवं राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुवे उपजिलाधिकारी सफीपुर को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा ।


 


 राष्ट्रपति संबोधित सौंपते हुवे पब्लिक लाइव मीडिया ग्रुप के यूपी हेड विकास सिंह ठाकुर ने मांग कि महाराष्ट्र में मौजूदा उद्धव सरकार ने पुलिस के माध्यम से एक वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ जो बदसलूकी एवं अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया है वह बेहद निंदनीय है तथा पब्लिक लाइव मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक रंजीत कुमार ने इस मामले पर देश के समस्त पत्रकारों को एकजुटता दिखाने का भी संदेश दिया है । समस्त पत्रकारों ने एकजुटता के साथ कहा कि मीडिया अगर कमजोर होती है,


 


 तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। इस दौरान देशभर के पत्रकार को एकजुट होने और इस कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई तथा महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई । ज्ञापन में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार,अस्करी हादी, कुंवर बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मेराज उद्दीन, विकास सिंह ठाकुर, रमाकांत सिंह, मुकुल गौड़,अनवर सफ़वी, रामशंकर , अनिल कुमार, सैयद आतिफ, ज्ञान प्रकाश ,आर्यन सिंह, सुमेर यादव ,कुलदीप,संजीव कुमार सिंह, राहत मिर्जा, आदि पत्रकार मौजूद रहे। मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


पुरवा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान ना दवा का छिड़काव हुआ ना ही फागिंग

जाहिद अली ब्यूरो चीफ उन्नाव


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


कभी गर्मी तो कभी ठंडी के बीच इन दिनों मच्छरों का प्रकोप नगर पंचायत से लेकर गांव तक बढ़ गया है। इससे लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। सुबह व शाम मच्छरों से लोग ज्यादा परेशान हो जा रहे है। जहां प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है।


 वर्तमान में लोग कोरोना के दहशत से सहमे हुए है। ऐसे में मच्छर भी उन्हें बीमारी की तरफ ले जा रहे है। हालत यह है कि मच्छर इंसान को ठीक से न तो सोने दे रहे हैं, न ही आराम से बैठ कर कोई काम ही करने देते हैं।


 आपको बताते चलें कि पुरवा नगर पंचायत की बजबजाती नालियों से पैदा होने वाले ये मच्छर अब क्वायल व अन्य स्प्रे से भी जल्द खत्म नहीं हो रहे हैं। 


वही नगर पंचायत इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है।,


 


पुरवा के लोगों को मच्छरों से निजात नहीं मिल रही है ठंडी शुरू होने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है नगर पंचायत पुरवा में फागिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है वही पुरवा नगर पंचायत के लिपिक बबलू ने बताया कि एक-दो दिन में काम चालू कर दिया जाएगा वही डॉक्टर भी मच्छरों से बचने की सलाह दे रहे डॉक्टरों का कहना है कि मच्छरों पर नियंत्रण पाना है तो उन्हें पनपने से पहले खत्म करना होगा


वही नालियों में मच्छर प्रजनन कर रहे हैं और गंदगी के कारण अधिक मच्छर पैदा हो रहे फिलहाल मलेरिया डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का गंभीर खतरा मंडरा रहा है ठंड में जन्म ले रहे ये मच्छर अंधेरा होते ही सक्रिय हो जाते हैं इनके संपर्क में आने पर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं मच्छरों को भगाने के लिए जलाई जाने वाली अगरबत्ती का असर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता है कि अपने घर के आस-पास सफाई रखें पानी जमा न होने दें नालिया गंदी होने पर उसमें मिट्टी का तेल कीटनाशक छिड़काव करें/


 


 


Thursday 5 November 2020

बांगरमऊ उन्नाव अपना दल एस का सदस्यता अभियान कार्यक्रम..

उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया.... 


 


विधानसभा बांगरमऊ के ग्राम जगटापुर पुर में अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष श्री सुलेख पटेल जी के आवास पर माननीय जय कुमार सिंह जैकी कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अपना दल एस पार्टी का चाय पर चर्चा तथा सदस्यता कार्यक्रम अभियान के तहत आगमन हुआ। 


 


सर्व प्रथम किसानों, कमेरो, शोषितों, दलितों, पिछड़ों, तथा गरीबों के मसीहा यशवी डॉo सोनेलाल पटेल जी, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई तथा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।


इसके बाद सुनील कुमार. विकाश कटियार. राजेश कुमार को पार्टी की सदयस्ता दिलाई । माननीय मंत्री महोदय ने निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की। दल की सदस्यता बढाने पर जोर, क्षेत्रीय विकास पर चर्चा, ग्राम पंचायत की समितियों पर विस्तार से चर्चा, तथा किसान, कमेरो तथा मजदूरों का विकास पर विशेष बल दिया।


 कार्यक्रम में भाजपा अपना दल एस गठबंधन प्रत्याशी श्रीकान्त कटियार जी, बांगरमऊ चेयरमैन इजहार खां (गुड्डू), पूर्व ब्लाकप्रमुख हरीश कनौजिया, कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेमसागर पटेल, अपना दल के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल, जिला महासचिव देवेंद्र कनौजिया, अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष वसी रजा भाई, जिला महासचिव अखिलेश पटेल, जोन अध्यक्ष विनय कुशवाहा व बिनोद कटियार तथा शौरभ पटेल, जिला सचिव दुर्गाप्रसाद शर्मा, सन्दीप कटियार, सरस चन्द्र कटियार, लिंकन पटेल, बंशीलाल अर्कवंशी, शिवाजी कटियार, गोपाल पटेल, ग्राम प्रधान नेवल रामेश्वर कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता हैं और पटेल ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल ने किया।. मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


 


 


जौनपुर जनपद के एक मुस्लिम भाई ने हिन्दू भाई को ब्लड डोनेट कर के बचाई जान

क्राइम रिपोर्टर उत्तर प्रदेश जाहिद अली 


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया  


 


जौनपुर- अल फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप )के कार्यकर्ता वामिक सिराजी साहब ने 1 यूनिट ब्लड डोनेट कर के एक हिन्दू भाई की बचाई जान और उनका कहना है कि धर्म के नाम पर हम भेद भाव नहीं करते हैं (अल फलाह फ्रंट )के संस्थापक का संघर्ष और उनकी मानव सेवा के भाव बुनियाद रखी गई थी धीरे-धीरे बङे स्तर पर निस्वार्थ भाव से लोक कल्याण कारी कार्य को चरितार्थ करने का कार्य कर रही हैं इसी परिप्रेक्ष्य मे जौनपुर के( अल फलाह फ्रंट ब्लड डोनेट) के कार्यकर्ता हाफिज वामिक सिराजी 1 यूनिट ब्लड डोनेट कर के हिन्दू भाई की बचाई जान 


जैसे ही किसी भी ऐसे व्यक्ति जिसकी हालत गंभीर है और उसको ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो शत प्रतिशत ये प्रयास किया जाता है कि उनकों ब्लड उपलब्ध हो जाय ताकि उनकीं जान बच जाए आपको बता दें इस संगठन की स्थापना आजमगढ़ मे हुई थी लेकिन निस्वार्थ भाव से सेवा और संगठन के जनकल्याणकारी कार्यों ने इसको बहुत जल्द प्रसिद्ध दे दी। इस संगठन मे कोरोना जेसी वैश्रिक महामारी मे भी लोगों ने खूब मदद किया। लगातार लाॅक डाउन मे गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। अभी 28सितंबर 2020 को अल फलाह फ्रंट( ब्लड डोनेट कर )का स्थापना दिवस था! 


 


सैता उन्नाव में डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे ग्राम सभा सैता के लोग

उन्नाव


 


ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


 


 


हाल-चाल जानने पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रईस खां पप्पू ने कई अस्पतालों में जाना मरीजों का हाल अब तक मरने वालों की संख्या 10 से 15 हुई


 


जिला उन्नाव की तहसील सफीपुर थाना f 84 की ग्राम सभा सैता गाँव में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, नहीं है किसी अधिकारी व नेता का इधर ध्यान मरीजों की संख्या अब तक हो चुकी है 84 ऐसे करें बचाव।


डेंगू इलाज समय पर ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है।


 


 


 बढती हुई बीमारियों का दोष हम कई बार इस बदलते मौसम को देते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि इन बीमारियों की वजह हमारी लापरवाही है। इन लापरवाहियों के कारण हम डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। 


ग्राम सभा सैता में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लगातार डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। संक्रमित एडिज़ मच्छर से फैलने वाला यह रोग एक महामारी बनता जा रहा है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी आना यह सब डेंगू के लक्षण हैं।


 


 


ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि डेंगू के मच्छर अक्सर बारिश के पानी में पनपते हैं। इसके अलावा डेंगू फैलाने वाले मच्छर अक्सर दिन में ही काटते हैं। यदि इस बीमारी का इलाज समय पर ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है।


 


ऐसे पहचानें डेंगू के लक्षणों को


 


 * तेज बुखार आना


 * त्वचा पर लाल चकत्तें आना


 * लो ब्लड प्रेशर


 * तेज सिरदर्द व जोड़ों में दर्द


 * नाक से खून बहना


 * चक्कर खाकर बेहोश होना


 * त्वचा ठंड़ी पड़ जाना


 * मांसपेशियों में दर्द


 


ऐसे करें डेंगू से बचाव


 


- डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए लहसुन की 6-7 कलियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। इससे मच्छर दूर रहेंगे।


 


अक्सर डेंगू के मच्छर घर के कोनों में छिपे हुए होते हैं। इसी कारण से खिड़की, दरवाजें और दीवारों में मौजूद सभी दरारों को भर दें। 


 


ऐसे मौसम में कपड़ों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। मच्छरों से बचने के लिए बेहतर होगा की आप फूल स्लीव्स के कपड़े पहनें।


कई बार डेंगू के मच्छर पानी की टंकी में पनपने लगते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने पानी की टंकी में 2 से 4 क्लोरीन की गोलियां डालें। 


आप अपनी बालकनी या घर के आंगन में गेंदे के फूल का पौधा जरूर लगाएं। हालांकि गेंदे के फूल की महक बहुद ही अच्छी होती है लेकिन गेंदे के फूल लगाने से मच्छर दूर रहेंगे।


कूलर, टायर, गमले, खिलौने इत्यादी में पानी ना जमा होने दें। इन चीजों को जितना हो सके उतना साफ रखें।


 मच्छरों से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप घरेलू ऐंटीसेप्टीक रेपेलेंट का इस्तमाल करें। इसके लिए नीलगिरी के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाऐं और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाऐं।


इसके अलावा घर की खिड़की पर तुलसी का पौधा हमेशा रखें। यह मच्छरों को दूर भगाने में मदद करेगा। अब तक के ग्राम सभा सैता में कई घर अस्पतालों में अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे तेज बुखार लगकर प्लेटो की कमी होने के कारण कई लोगो को इस बीमारी के चलते जिंदगी से भी हाथ धोने पड़ चुके हैं।


 


वही आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री ने अपने साथियों के साथ कई अस्पतालों में जाकर जाना लोगों का हाल-चाल और शासन प्रशासन को भी दी जानकारी सहयोगी आफाक खान गुड्डू का कफील खान रहे मौजूद/


 


 


Wednesday 4 November 2020

पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर आज विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विभिन्न स्थानों पर जोर दार स्वागत हुआ

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


साजिब समर की रिपोर्ट पुरवा


 


प्रदेश में 2022 के होने वाले आम चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी| सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ अपना विकास करते हुए नौजवान, किसान,व्यापारी,बेरोजगारों व गरीबों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।दलित,मजदूर,असहाय लोगों की बात कर कई बार प्रदेश की सत्ता में आई बहुजन समाज पार्टी भी बाबा साहब के मिशन से भटक गई है।


 


इन सभी पार्टियों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश की जनता 2022 के होने वाले आम चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।उक्त बातें बीते मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को कई गाड़ियों के काफिलों के साथ शुकुल बाजार पहुंचे पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अपने समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए स्वागत के दौरान कही।


 


 


समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहली बार शुकुल बाजार पहुंचे।जहां पर प्रेम सागर प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने 40 साल तक बहुजन समाज पार्टी की सेवा करने के बाद अपना शेष जीवन समाजवादी पार्टी में व्यतीत करने की बात कहते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम के आदर्शों से विमुख हो गई है।


 


 


जिस कारण उन्हें समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने व बाबा साहब के मूल सिद्धांत को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी की रीतियोनीतियों में विश्वास करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होना पड़ा।इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान,आफत सिंह,बृजेश जयसवाल,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशाद फारूकी,विजय बहादुर यादव,विजय विश्वकर्मा पूर्व प्रधान,रामबुझ यादव सेक्टर अध्यक्ष,चंद्रभान यादव,विनोद कुमार यादव,विवेक मिश्रा,शिव कुमार गौतम, विवेक शुक्ला,संजय निषाद,वीरेंद्र यादव,राजन शर्मा,सुरेंद्र कुमार,परशुराम प्रजापति,निक्कू वर्मा,रमेश यादव आदि सैकड़ों समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती व अरविंद कुमार के नेतृत्व में कई लोगों ने बसखारी पश्चिमी चौराहे पहुंचने पर 51 किलो की माला पहनाकर के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का स्वागत किया।


 


बसखारी ,शुकुलबाजार के बाद सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का नेवरी,रुस्तमपुर,ढोलबजवा,रामनगर, चहोड़ा घाट,बरमसापुर आदि कई स्थानों पर स्वागत जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर सपा नेता अजय एडवोकेट,रामचंद्र वर्मा,राहुल दत्त यशवर्धन,रामप्यारे निषाद,राम श्लोक पाण्डेय,सदस्य जिला पंचायत राजमन भारती,युसुफ खां,शौकत अली,अरविंद गौतम,संजय गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेश चन्द्र,अनिल कुमार,राम प्रवेश,आशा राम त्यागी,आसु सिंह,अमरेन्द्र यादव,विकास सिंह,राहुल कन्नौजिया,गुड्डू यादव,गुरुदेव गौतम,विनोद यादव,बाकेलाल गौतम,पुल्ली यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 


कार्यक्रम के उपरांत विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा रूस्तमपुर में श्री अजय कुमार गौतम के बहन के शादी समारोह व ग्राम सभा बरमसापुर श्री राम वृक्ष गौतम के यहाँ बहूभोज कार्यक्रम में पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी शामिल हुए|


सफीपुर उन्नाव: आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा मे अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं आपके अपने तुषार चौधरी


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


ब्यूरो चीफ उन्नाव जाहिद अली


 


मूवी सुल्तान मिर्जा डायरेक्टर इकबाल बक्स, प्रोड्यूसर, हीमायत अली, स्टार कास्ट ,साहिल अख्तर खान, देवगिल, यशपाल शर्मा, अनंत जोग, जरीना वहाब, शुभांगी लाटकर, तुषार चौधरी, मोहम्मद सैफ,


 


 


आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा मे अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं आपके अपने तुषार चौधरी


 


आपको बताते चलें की सफीपुर के तुषार चौधरी की माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जबकि पिता advocate हैं किंतु इन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुना


 


और अपने सफीपुर का फिल्म जगत में नाम रोशन किया मुंबई में २०दिन शूटिंग के बाद उन्होंने


 


अपनी मेहनत के दम पर अाने वाली फ़िल्म सुलतान मिर्ज़ा में एक अहम अभिनय का किरदार निभा रहे हैं


 


और सफीपुर का नाम रोशन कर रहे हैं इतने छोटे से कस्बे सफीपुर जिला उन्नाव से निकल कर अपने नाम के साथ


 


पुरे जनपद उन्नाव का नाम रोशन करने का काम किया है बताया जा रहा है की अभी लखनऊ में भी shoot होना बाक़ी है


 


 वही शहरवासियों को जैसे ही पता चला कि तुषार चौधरी की आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा में अभिनय कर रहे हैं वैसे ही उनको पत्रकारों ने माल्यार्पण कर किया सम्मानित व उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा,


 


 तथा लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की


बांगरमऊ उन्नाव: फतेहपुर 84 के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने किया बहिष्कार समझाने पर माने ग्रामीण किया मतदान


 


 


ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार आपको बता दें


पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क का निर्माण ना होने से नाराज हैं ग्रामीण


जलभराव है मुख्य कारण


 


पूरा मामला फतेहपुर 84 के बूचाखेड़ा मतदान केंद्र का है जहां ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क नहीं तब तक मतदान नहीं आपको बता दें कि गांव में सड़क एवं जलभराव की समस्या है


 


जहां ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग किससे अपना दुख दर्द कहे कोई सुनने वाला नहीं है


 


 आज जब चुनाव आया तो हम लोग याद आये है अभी तक सभी पार्टियां कहां थी


आपको बता दें कि ग्रामीणों को समझाने 


एसओ जितेंद्र सिंह के साथ सीडीओ डॉक्टर राजेश प्रजापति पहुंचे


 


जहां डॉक्टर राजेश प्रजापति ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों से कहा की कल से सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा डॉक्टर राजेश प्रजापति के आश्वासन पर माने ग्रामीण तब जाकर कहीं ग्रामीणों ने मतदान किया 


 


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


औरास उन्नाव से श्रीराम भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम

उन्नाव


हिंदुस्तान के नजर hkn


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


 


 


 


सुत दारा अरु लक्ष्मी, पापी के घर होए ,संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ होए


थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रही साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ रूपी श्रीराम भागवत कथा को सुनकर क्षेत्रवासी आनंदित हुऐ व आयोजित मेले में जरूरत का सामान खरीदा और लुफ्त उठाया । कार्यक्रम में भाजपा नेताओं सहित *अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह* ने शिरकत की जिस पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओ पर चर्चा हुई ।


 


 


जानकारी के अनुसार *औरास विकास खंड के सामद गांव* में आयोजित वार्षिक मेला उत्सव में भाजपा नेता *भगवती प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह*


पंहुचे जहां मौजूद *प्रधान अजय सिंह व जिलापंचायत प्रतिनिधि अजय नारायण भारती* ने स्वागत फूलमाला पहनाकर किया और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई और उसमें प्रदेश अध्यक्ष अदौरा में मौर्या बंधुओं द्वारा आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए और कथाव्यास *सुदीप सिंह ,शास्त्री जी* के मुखारविंद से प्रवचनों को टीम के साथ बैठकर सुना ।इस मौके पर


 


राघवेन्द्र सिंह, प्रधान अरूण प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, ज्ञानी सिंह, ध्यान चौरसिया,पत्रकार सुरेन्द्र कनौजिया बउआ ,रामजी आदि लोगों के साथ ही पूरी युवा टीम मौजूद रही


 


 


 


पुरवा-उन्नाव:असली समाज सेवी निकली रागिनी किन्नर , कराया गरीब बच्ची का आपरेशन व इलाज

 


हिंदुस्तान की नज़र से संवाददाता फुरकान खान की रेपोर्ट पुरवा..


 


 


 


 


 इस वक़्त की बड़ी खबर उन्नाव जनपद के नगर पंचायत पुरवा की एक किन्नर ने समाज सेवा करते-करते अपनी मिसाल कायम की। हर समाज सेवा के पीछे कोई न कोई राज छुपा होता है लेकिन एक किन्नर कर रही है असली समाज सेवा । आपको बता दे कि पुरवा की एक किन्नर जिनका नाम है रागिनी।उन्होंने बताया की हमें गरीबों की मदद करने में बहुत अच्छा लगता है और बताया


 


 


  कि अन्य जन्मों की सजा हम भुगत रहे हैं। इस जन्म में भला करके अपनी अगले जन्म की व्यथा को सुधार रहे हैं । रागिनी किन्नर ने जब इन बातों को बताया तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे उन्होंने कहा इस समाज में हमें बुरी नजरों से देखा जाता है और सामाजिक जगहों पर मुझे कोई इज्जत की नजरों से नहीं देखता लेकिन हम गरीबों की लगातार मदद करते रहते हैं ।


 


 


 


और हमने कभी किसी से कोई नेग को जबरजस्ती नहीं लिया क्योंकि खुशी में नेग मांगने जाते हैं और खुशी में जो खुशी से मिल जाए वहीं नेग होता है । नहीं तो इससे क्या मतलब जो जबरदस्ती से लिया जाए । सिद्धिविनायक हॉस्पिटल पुरवा में जब रागनी की मुलाकात हमारे संवाददात से हुई तब उन्होंने देखा एक गरीब लड़की के ऑपरेशन के लिए आई हुई थी । तब पता चला कि गरीब लोगों के इलाज का पैसा रागिनी किन्नर लोगो के दिये हुए नेग के पैसे से इलाज करा रही है । बातों ही बातों में बताया कि अभी लॉकडाउन में हमने दो लाख का राशन गरीबों में बाटा था


 


 


 


 


 तब जाकर मुझे इस लॉकडाउन में तसल्ली हुई थी 20 जून को दलीगढ़ी निवासी एक गरीब लड़की की शादी हो रही थी मजदूर की हालत बहुत ज्यादा बत्तर थी तब रागिनी किन्नर ने उस लड़की की शादी अपनी बेटी के समान करके उसे विदा कर अपने घर से विदा किया ।


 


 


 शायदा पुत्री निषाद के पेट में कोई खराबी होने से ऑपरेशन की जरूरत पड़ी । जब रागनी किन्नर को पता चला कि मजदूर के पास ऑपरेशन कराने के लिए पैसा नहीं है रागनी किन्नर ने तत्काल अपने पास से पैसे लगा कर ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया ।


 


 


 


ऐसे किन्नर समाज सेवी को समाज सेवा तो सत्य की समाज सेवा होती है । रागनी किन्नर पुरवा में की गई सेवा भाव में कहीं से भी लाभ दूर-दूर तक नहीं दिख रहा था ।क्योंकि ना तो उन्हें राजनीति करनी है ना तो अपने बच्चों का भविष्य बनाना है असली समाज सेवा तो इसे कहते हैं


Tuesday 3 November 2020

नबी करीम सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम के बारे में बेहूदा ख्यालात और आपत्तिजनक कार्टून छापना बहुत ही शर्मनाक एवं निन्दनीय है


जौनपुर..


हिंदुस्तान की नज़र Hkn. लखनऊ ब्यूरो चीफ नकी हैदर


       


        नबी आखेरूज्ज़मा मोहम्मद मुस्तफ़ा सलअल्लाहो अलैहे वसल्लम की आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाली पत्रिका का पुरज़ोर विरोध किया जाना चाहिये


       फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल माइक्रो का अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर समर्थन करना बेहद शर्मनाक है ये मज़हबे इस्लाम और समाज विरोधी मानसिकता का परिचायक है ऐसी भावनाएं सामाजिक एकता को तोड़ने वाली हैं 


फ्रांस की एक पत्रिका के द्वारा आक़ा-ए-नामदार मोहम्मदे अरबी सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम का कार्टून बना कर मंज़रे आम पर लाना जहां गलत है वही उसके बाद की भी जो घटना हुई उसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता है 


       क्योंकि मज़हबे इस्लाम में एक निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या करार दिया गया है लेकिन बार-बार इस तरह की घटना कर के मज़हबे इस्लाम और उनके मानने वालों के दिल को ठेस पहुंचाना भी मानवता के ख़िलाफ़ है इसका संवैधानिक तौर पर विरोध किया जाना चाहिये     


       उक्त बातें राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल पटैला बाज़ार के अध्यक्ष श्री सहाबुद्दीन जी ने कही


     उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह के रसूल सल्लाहो अलैहे वसल्लम को अल्लाह ने अपना सबसे महबूब बना कर पैदा फ़रमाया और अल्लाह के प्यारे महबूब के खिलाफ आपत्तिजनक काम करने वालों को अल्लाह ख़ुद सज़ा देगा और जब अल्लाह सजा देगा तो कोई बचा नहीं सकता 


हम आलम-ए-इस्लाम से यह गुजारिश करते हैं कि ऐसी साजिश का जवाब अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही दिया जाना चाहीये 


     फ्रांस में जो घटना हुई वह बहुत दुखद है निश्चित रूप से किसी भी धर्म, मज़हब का मज़ाक बनाना-या किसी धर्म, मज़हब के किसी भी देवी देवता या महापुरुष का का मज़ाक बनाना असंवैधानिक है ऐसा करने से लोगों को परहेज़ करना चाहीये


         क्योंकि यही पैग़ाम हमारे मानवतावादी पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफ़ा सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम का भी है हमें अपने नबी के पैग़ाम को आम करना चाहिये।


Monday 2 November 2020

उन्नाव उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद कुल कर्णी जी का बयान

कल होने वाले उन्नाव के क्षेत्र बांगरमऊ 162 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव *आनंद कुल कर्णी* जी के द्वारा दी गई जानकारी सभी प्रकार की तैयारी हो गई है और सभी बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और सभी आने जाने वाले बॉर्डर को सील कर दिया गया है सभी बॉर्डर पर चेकिंग भी चल रही है बाहर से आए प्रचार के लिए लोगों को भी निकाल दिया गया है और प्रचार-प्रसार भी बंद करा दिया गया है अब सिर्फ शांति पूर्वक वोटिंग कर वाना है| 


हिंदुस्तान के नजर के लिए मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


दहेज प्रथा का अंत कब की मुहिम की परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न

सामाजिक संस्थान नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा संचालित दहेज प्रथा का अंत कब की मुहिम के बैनर तले आज एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों द्वारा *विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया* 


परिचर्चा गोष्ठी को जहां संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अलग-अलग संबोधित किया वहीं संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने उपस्थित जनसमूह को दहेज के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि दहेज की मांग की वजह से गांव के नीचे तबके का किसान मजदूर अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित इसलिए नहीं कर रहा है कि उसे उच्च शिक्षा का वर खोजने पर अधिक दहेज देना पड़ेगा उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस मुहिम को हम जन आंदोलन का रूप देंगे जिसके तहत आगामी रविवार को ग्राम मसवासी में एक विशाल बैठक होगी


 संस्था अध्यक्ष के विचारों को सुनकर गोष्ठी में शामिल *जहां आशीष अंकित राज मुकेश अंकुश राजेश रंजीत ने सामूहिक शपथ ली* कि हम दहेज रहित विवाह करने का संकल्प लेते हैं वही सौम्या अवस्थी व प्रीति गुप्ता ने सामूहिक संकल्प लिया कि हम अपनी शादी वहां नहीं करेंगे जहां दहेज मांगा जाएगा


इस अवसर पर राकेश कुमार अनिल कुमार राम बहादुर भरत सचिन नितिन निर्मला पाल अनिल नागेंद्र राजकुमार सहित सैकड़ों लोग इस परिचर्चा गोष्ठी में शामिल हुए।


 


हिंदुस्तान की नज़र से जिला संवाददाता (फुरकान खान) की रेपोर्ट उन्नाव


हर्षित सिंह बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व अकमल जुनैद बने ज़िला अध्यक्ष

हिंदुस्तान की नजर hkn 


जिला ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव


 


उन्नाव आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग फैसल वारसी द्वारा हर्षित सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व अकमल जुनेद को जिला अध्यक्ष उन्नाव घोषित किया। हर्षित सिंह मूल रूप से उन्नाव के आवास विकास के रहने वाले है। हर्षित सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से युवाओं में जोश पैदा हुआ है। और उनके समर्थकों मे हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षित सिंह व ज़िला अध्यक्ष अकमल जुनैद का स्वागत नवाब गंज उन्नाव से होते हुए लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित हर्ष डिवाइन पैलेस मे सैकड़ो की संख्या मे युवा व उनके समर्थक मौजूद रहे और उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहाकि आज का युवा जागरूक हो चुका है। और वह अच्छे बुरे की पहचान बखूबी जनता है। और उन्होंने कहाकि मेरी पहली प्रार्थमिकता यह रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवा मुझसे जुड़े और मेरा पहला काम युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देना है। ज़िला अध्यक्ष अकमल जुनैद से जब पूछा गया तो उन्होंने कहाकि युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देना ही मेरा पहला काम है। चाहें वह शिक्षा का हो,स्वास्थ का हो या रोज़गार का हो। प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष की सहमति से ज़िला कार्यकारणी में आनंन्द सिंह यादव को जिला महासचिव,अंशुल शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया तथा उपस्थित यूथ को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई जिसमें संदीप सिंह यादव,देवेंद्र सिंह चौहान,अमित रावत,शुभांशु वर्मा,नूर ज़ैदी,वैभव त्रिवेदी,सचिन सिंह,राहुल,मुदित शुक्ला,अमन यादव के साथ लगभग 50 लोगो को सदस्यता ग्रहण कराई गई


भारतीय हितरक्षक पार्टी की मासिक बैठक उन्नाव कार्यालय मे हुई सम्पन्न

हिंदुस्तान की नजर. Hkn


ज़िला ब्यूरो जाहिद अली उन्नाव


 


 


उन्नाव आज भारतीय हितरक्षक पार्टी की बैठक उन्नाव स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश मंजू देवी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रही। राष्ट्रीय महासचिव मंजू वर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा की बात कहते हुए कहाकि महिलाएं सुरक्षित नही है। हमे अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी हमे एक दूसरे का साथ देकर कदम से कदम मिला कर चलना होगा। हमे पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाकि भारतीय हितरक्षक पार्टी मे सभी वर्ग को एक समान समझा और पार्टी का एक सिद्धान्त रहा है कि गरीबो की मदद करना। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मे भागीदारी लेगी तो उन्होंने कहाकि आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी पूरी तैयारी से उतरेगी। और जीतेगी भी। इसके साथ ही उन्होंने नये लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी और कई नये चेहरों को पार्टी की अहम ज़िम्मेदारी सौपी जिसमे प्रमुखरूप से प्रदेश महासचिव रजनी सिंह, ज़िला अध्यक्ष आशिक़ी, के साथ साथ रज्जो देवी, अनिता सिंह , राजकुमारी, राजरानी आदि महिलाएं उपस्थित रही।


Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...