Friday 21 June 2019

अंततोगत्वा गोताखोरों के स्पेशल दस्ते ने बच्चों के शव बरामद कर लिए

60 सदस्यी टीम ने 34 घंटे चलाया वाटर सर्च अभियान।

हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


लखनऊ। इंदिरा नहर में लगातार 34 घंटे चले ऑपरेशन के बाद तीन वर्षीय बच्ची मानसी का शव एसडीआरएफ के स्पेशल डीप ड्राइवर(गोताखोरों) ने खोज निकाला।



ज्ञात हो गुरुवार सुबह बारात से लौट रहा पिकप वाहन इंदिरा नहर में डूब गया था जिसमे 29 लोग सवार थे। जिसमे से 22 लोग पानी से बाहर निकल गए थे। 07 बच्चों की तलाश एसडीआरएफ की टीम अलग अलग शिफ्टों में आधुनिक उपकरणों के साथ कर रही थी। ऑपरेशन की मॉनिटरिंग स्वमं एसडीआरएफ के सेनानायक आईपीएस हेमंत कुटियाल कर रहे थे। उपसेनानायक शुएब इकबाल सहायक सेनानायक के साथ लगातार घटना स्थल पर जबानों के काम पर नजर बनाए हुए थे। ऑपरेशन में उड़ीसा से उच्च प्रशिक्षण प्राप्त गोताखोरों ने भूमिका निभाई थी


कम्पनी कमान्डर राकेश राव के अनुसार घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर सातवें शव को बरामद कर लिया गया। जबकि 06 किलोमीटर दूरी तक बच्चे पानी की धार में बह गए थे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...