Saturday 7 November 2020

पुरवा-उन्नाव:पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधान मंत्री को भेजा ज्ञापन

 


उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के सम्पादक अर्णव गोस्वमी की गिरफ्तारी का विरोध शहर से होते हुये कस्बों तक पहुंच गया।महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवाज तेज हो गई। जिससे पुरवा में जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दर्जनों पत्रकारो के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर गोस्वामी को बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग उठायी।


 


 प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय कार्यवाहक महामंत्री दिनेश साहू के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल आदि पत्रकारों ने दो सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा इससे पूर्व पत्रकारों ने विरोध मार्च कर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की पत्रकारों का कहना था कि जिनमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है उन्हें राजनीत से दूर हो जाना चाहिए।अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करवाकर उद्वव सरकार ने इमरजेंसी की याद ताजा कर दी है।


 


ऐसो0 के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह व संरक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना होगा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम जेल भरो आंदोलन चलायेंगे पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री देवेश गुप्त, उपाध्यक्ष सुशील कुमार,कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ल,ओमप्रकाश शुक्ल,शिवम तिवारी,राजू वर्मा,अनिल मिश्र,देवेश तिवारी, अजय कुमार,राहुल,अम्बरीष सिंह आदि मौजूद रहे।


 


 संवाददाता फुरकान खान की रेपोर्ट पुरवा।


            


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞