Friday 6 November 2020

खबर का हुआ असर जहां नहीं पड़ रही थी शासन प्रशासन की नजर वही कल खबर चलते ही शासन जागा प्रशासन हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग पहुंचा ग्राम सभा सैता में 65 लोगों की जांच

उन्नाव जाहिद अली ब्यूरो


 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे ग्राम सभा सैता के क्षेत्रवासी डेंगू के डंक से दो लोगों की मौत ग्राम सभा सैता के प्रधान आरिफ के परिवार सहित कई लोग अस्पतालों में भर्ती


 


 जहां 1दिन पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री है रईस खां पप्पू ने अस्पताल में जा जाकर लोगों का हालचाल जाना था वही आज ग्राम सभा सैता में डॉक्टरों की टीम पूर्व प्रधान अकील खान की मौजूदगी में 45 लोगों की जांच डॉ विशाल वर्मा, डॉ योगेश पांडे, अपनी टीम के साथ पहुंचकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राईस खां पप्पू द्वारा सभी लोगों को बार-बार जागरूक करने का भी संदेश दिया जा रहा डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अब तक एक सौ 30 लोगों की जांच हो चुकी है।


 


उन्नाव कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी तमाम प्रयास के बाद उसकी रफ्तार को काबू में कर पाए हैं, लेकिन डेंगू और बुखार का कहर जारी है। इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य विभाग भी सफल नहीं हो पा रहा है। सैंता गांव में पत्नी की डेंगू से मौत के बाद उसके पति की भी डेंगू के लक्षण वाले बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर नवाबगंज में भी एक डेंगू पीड़ित ने दम तोड़ दिया। सैता में अब भी पचास से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को दवा का छिड़काव और फागिग कराई। उधर सफीपुर के मंगलबाजार में भी बुखार ने पांव पसार दिया है। एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक बुखार पीड़ितों का इलाज चल रहा है।


 


सैंता में पत्नी के बाद पति की हुई मौत, संख्या पांच पहुंची*


 


फतेहपुर चौरासी: सैंता गांव में बुधवार रात एक और बुखार पीड़ित की कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी की डेंगू से मौत हुई थी। इसके साथ ही गांव में बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच पहुंच गई है। 12 गंभीर बुखार पीड़ित कानपुर व लखनऊ के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। दिवंगत की पत्नी की 31 अक्टूबर को डेंगू से मौत हुई थी। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी वीके गुप्ता ने गांव पहुंच 56 ग्रामीणों की जांच कराई जिसमें 25 बुखार पीड़ित मिले। इसके बाद गांव में फॉगिग कराई और जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया पंचायत ने सैनिटाइज कराया। मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...