Friday 6 November 2020

पुरवा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान ना दवा का छिड़काव हुआ ना ही फागिंग

जाहिद अली ब्यूरो चीफ उन्नाव


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


कभी गर्मी तो कभी ठंडी के बीच इन दिनों मच्छरों का प्रकोप नगर पंचायत से लेकर गांव तक बढ़ गया है। इससे लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। सुबह व शाम मच्छरों से लोग ज्यादा परेशान हो जा रहे है। जहां प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है।


 वर्तमान में लोग कोरोना के दहशत से सहमे हुए है। ऐसे में मच्छर भी उन्हें बीमारी की तरफ ले जा रहे है। हालत यह है कि मच्छर इंसान को ठीक से न तो सोने दे रहे हैं, न ही आराम से बैठ कर कोई काम ही करने देते हैं।


 आपको बताते चलें कि पुरवा नगर पंचायत की बजबजाती नालियों से पैदा होने वाले ये मच्छर अब क्वायल व अन्य स्प्रे से भी जल्द खत्म नहीं हो रहे हैं। 


वही नगर पंचायत इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है।,


 


पुरवा के लोगों को मच्छरों से निजात नहीं मिल रही है ठंडी शुरू होने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है नगर पंचायत पुरवा में फागिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है वही पुरवा नगर पंचायत के लिपिक बबलू ने बताया कि एक-दो दिन में काम चालू कर दिया जाएगा वही डॉक्टर भी मच्छरों से बचने की सलाह दे रहे डॉक्टरों का कहना है कि मच्छरों पर नियंत्रण पाना है तो उन्हें पनपने से पहले खत्म करना होगा


वही नालियों में मच्छर प्रजनन कर रहे हैं और गंदगी के कारण अधिक मच्छर पैदा हो रहे फिलहाल मलेरिया डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का गंभीर खतरा मंडरा रहा है ठंड में जन्म ले रहे ये मच्छर अंधेरा होते ही सक्रिय हो जाते हैं इनके संपर्क में आने पर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं मच्छरों को भगाने के लिए जलाई जाने वाली अगरबत्ती का असर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता है कि अपने घर के आस-पास सफाई रखें पानी जमा न होने दें नालिया गंदी होने पर उसमें मिट्टी का तेल कीटनाशक छिड़काव करें/


 


 


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

अरविंद कुमार त्रिपाठी EX MLC ऋतिक पांडे के परिवार से, लखनऊ के बंथरा स्थित आवास पर परिजनों से मिले।

राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर...  अरविंद कुमार त्रिपाठी EX MLC ऋतिक पांडे के परिवार से, लखनऊ के बं...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞