Wednesday 4 November 2020

पुरवा-उन्नाव:असली समाज सेवी निकली रागिनी किन्नर , कराया गरीब बच्ची का आपरेशन व इलाज

 


हिंदुस्तान की नज़र से संवाददाता फुरकान खान की रेपोर्ट पुरवा..


 


 


 


 


 इस वक़्त की बड़ी खबर उन्नाव जनपद के नगर पंचायत पुरवा की एक किन्नर ने समाज सेवा करते-करते अपनी मिसाल कायम की। हर समाज सेवा के पीछे कोई न कोई राज छुपा होता है लेकिन एक किन्नर कर रही है असली समाज सेवा । आपको बता दे कि पुरवा की एक किन्नर जिनका नाम है रागिनी।उन्होंने बताया की हमें गरीबों की मदद करने में बहुत अच्छा लगता है और बताया


 


 


  कि अन्य जन्मों की सजा हम भुगत रहे हैं। इस जन्म में भला करके अपनी अगले जन्म की व्यथा को सुधार रहे हैं । रागिनी किन्नर ने जब इन बातों को बताया तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे उन्होंने कहा इस समाज में हमें बुरी नजरों से देखा जाता है और सामाजिक जगहों पर मुझे कोई इज्जत की नजरों से नहीं देखता लेकिन हम गरीबों की लगातार मदद करते रहते हैं ।


 


 


 


और हमने कभी किसी से कोई नेग को जबरजस्ती नहीं लिया क्योंकि खुशी में नेग मांगने जाते हैं और खुशी में जो खुशी से मिल जाए वहीं नेग होता है । नहीं तो इससे क्या मतलब जो जबरदस्ती से लिया जाए । सिद्धिविनायक हॉस्पिटल पुरवा में जब रागनी की मुलाकात हमारे संवाददात से हुई तब उन्होंने देखा एक गरीब लड़की के ऑपरेशन के लिए आई हुई थी । तब पता चला कि गरीब लोगों के इलाज का पैसा रागिनी किन्नर लोगो के दिये हुए नेग के पैसे से इलाज करा रही है । बातों ही बातों में बताया कि अभी लॉकडाउन में हमने दो लाख का राशन गरीबों में बाटा था


 


 


 


 


 तब जाकर मुझे इस लॉकडाउन में तसल्ली हुई थी 20 जून को दलीगढ़ी निवासी एक गरीब लड़की की शादी हो रही थी मजदूर की हालत बहुत ज्यादा बत्तर थी तब रागिनी किन्नर ने उस लड़की की शादी अपनी बेटी के समान करके उसे विदा कर अपने घर से विदा किया ।


 


 


 शायदा पुत्री निषाद के पेट में कोई खराबी होने से ऑपरेशन की जरूरत पड़ी । जब रागनी किन्नर को पता चला कि मजदूर के पास ऑपरेशन कराने के लिए पैसा नहीं है रागनी किन्नर ने तत्काल अपने पास से पैसे लगा कर ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया ।


 


 


 


ऐसे किन्नर समाज सेवी को समाज सेवा तो सत्य की समाज सेवा होती है । रागनी किन्नर पुरवा में की गई सेवा भाव में कहीं से भी लाभ दूर-दूर तक नहीं दिख रहा था ।क्योंकि ना तो उन्हें राजनीति करनी है ना तो अपने बच्चों का भविष्य बनाना है असली समाज सेवा तो इसे कहते हैं


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...