Wednesday 4 November 2020

बांगरमऊ उन्नाव: फतेहपुर 84 के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने किया बहिष्कार समझाने पर माने ग्रामीण किया मतदान


 


 


ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार आपको बता दें


पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क का निर्माण ना होने से नाराज हैं ग्रामीण


जलभराव है मुख्य कारण


 


पूरा मामला फतेहपुर 84 के बूचाखेड़ा मतदान केंद्र का है जहां ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क नहीं तब तक मतदान नहीं आपको बता दें कि गांव में सड़क एवं जलभराव की समस्या है


 


जहां ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग किससे अपना दुख दर्द कहे कोई सुनने वाला नहीं है


 


 आज जब चुनाव आया तो हम लोग याद आये है अभी तक सभी पार्टियां कहां थी


आपको बता दें कि ग्रामीणों को समझाने 


एसओ जितेंद्र सिंह के साथ सीडीओ डॉक्टर राजेश प्रजापति पहुंचे


 


जहां डॉक्टर राजेश प्रजापति ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों से कहा की कल से सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा डॉक्टर राजेश प्रजापति के आश्वासन पर माने ग्रामीण तब जाकर कहीं ग्रामीणों ने मतदान किया 


 


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...