Friday 6 November 2020

सफीपुर उन्नाव: पत्रकारों ने उठाया अर्णव गोस्वामी का मामला , दिया राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन

 


उन्नाव जाहिद अली ब्यूरो


हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिपब्लिक मीडिया समूह के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी की द्वेष पूर्ण की गई गिरफ्तारी पर समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुवे महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने एवं राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुवे उपजिलाधिकारी सफीपुर को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा ।


 


 राष्ट्रपति संबोधित सौंपते हुवे पब्लिक लाइव मीडिया ग्रुप के यूपी हेड विकास सिंह ठाकुर ने मांग कि महाराष्ट्र में मौजूदा उद्धव सरकार ने पुलिस के माध्यम से एक वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ जो बदसलूकी एवं अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया है वह बेहद निंदनीय है तथा पब्लिक लाइव मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक रंजीत कुमार ने इस मामले पर देश के समस्त पत्रकारों को एकजुटता दिखाने का भी संदेश दिया है । समस्त पत्रकारों ने एकजुटता के साथ कहा कि मीडिया अगर कमजोर होती है,


 


 तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। इस दौरान देशभर के पत्रकार को एकजुट होने और इस कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई तथा महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई । ज्ञापन में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार,अस्करी हादी, कुंवर बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मेराज उद्दीन, विकास सिंह ठाकुर, रमाकांत सिंह, मुकुल गौड़,अनवर सफ़वी, रामशंकर , अनिल कुमार, सैयद आतिफ, ज्ञान प्रकाश ,आर्यन सिंह, सुमेर यादव ,कुलदीप,संजीव कुमार सिंह, राहत मिर्जा, आदि पत्रकार मौजूद रहे। मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞