Friday 6 November 2020

औरास उन्नाव राशन वितरण में घट तौली का शिकार कोटेदार के द्वारा हो रहे लोग


 उन्नाव ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया


 


आज भी राशन की दुकान पर पुराने ढर्रे के हिसाब से ही कांटा बाट का इस्तेमाल करके राशन का वितरण किया जा रहा है जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई जा रही हैं उससे जो राशन का वितरण होता है उसमें लोग घट तौली का भी शिकार हो रहे हैं और प्रत्येक यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा हैl


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड औरास की ग्राम पंचायत बिसवल व लोधई के पंचम खेड़ा में संचालित राशन की दुकान जिसमें सरकार ने भले ही राशन की दुकान की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई अहम प्रयास किए गए लेकिन उन प्रयासों को राशन की दुकान में संचालित कराने में पूर्णता सप्लाई इंस्पेक्टर भी विफल साबित हुए हैंl


 


 जिसमें अधिकांश ता दो ग्राम पंचायतों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा की जगह पुराने ढर्रे के हिसाब से कांटा बाट से राशन को मापा जा रहा है जिससे उन कांटा बाट में उपभोक्ता घटतौली का शिकार महसूस कर रहे हैं ।


और प्रत्येक यूनिट के हिसाब से ग्रामीणों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है । जिसमें कई लोगों से इस संबंध में पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि यह समस्या पूरे ग्राम पंचायत में बनी हुई है और जो राशन मिलता हैl


 वह भी कम कोटेदार के द्वारा दिया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया यह कोटेदार काफी समय से गांव में दबदबा बनाए हुए हैं और इनकी दुकान आपस में सांठगांठ से संचालित हो रही है


 


और पैसा ऊपर तक पहुंचा दिया जाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन कार्रवाई के नाम पर सभी उच्च अधिकारी अपना हाथ खींच लेते हैं और उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया जिससे ग्रामीणों को मायूसी के सिवा कुछ नहीं मिल पाता है जिससे ग्रामीण आज भी मायूस उसी रास्ते पर चलने को मजबूर हैl


 


 मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞