Tuesday 17 November 2020

औरास उन्नाव-मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन


सब एडिटर क्राइम उत्तर प्रदेश जाहिद अली


 


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


 


पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के द्वारा मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया और वहां पर सभी संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प हेल्पडेस्क को महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति जो महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित योजना प्रदेश सरकार की तरफ से बनाई गई है जिसमें एक हेल्प डेस्क बनाई गई है जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा पीड़ित महिला को अपनी बात को रखने के लिए अलग हेल्पडेस्क बनाई गई है और उसमें उस महिला का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा


 


 जिसका थाना औरास ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी व अंजनी कुमार राय क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ उपस्थित रहे और उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा को लेकर सभी को जागृत किया और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क की प्रशंसा की और उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना को बहुत ही अग्रणी रूप से संचालन करने का संकल्प भी लिया गया


 


 क्षेत्र अधिकारी बांगरमऊ ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सबको प्रतिबंध रहना पड़ेगा और किसी प्रकार का किसी महिला का यह उत्पीड़न होता है तो वह महिला हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या को बताने के उपरांत तत्काल उस महिला की पीड़ा का निवारण करने का ही हम सभी को संकल्प लेना है थाना अध्यक्ष राज बहादुर के द्वारा थाना प्रांगण को कम समय अवधि में महिला हेल्प डेक्स को तैयार करके महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध तैयार किए हैं और उन्होंने थाना परिसर को विशेष साफ-सफाई और थाना प्रांगण में जो भी प्रार्थना पत्र शिकायत कर्ताओं की तरफ से प्राप्त हुए उनका निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाने में भी अग्रणी रहे हैं


रिपोर्ट मोहम्मद तसलीम


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞