Monday 16 November 2020

पुरवा उन्नाव आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद एक व्यक्ति जख्मी


उत्तर प्रदेश सब एडिटर क्राइम जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN khabar


 


मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर मोहल्ले का है जहां दो पक्षों मैं कहां सुनी को लेकर आपसी विवाद हो गया जिसमें दुर्गापुर निवासी सूरज सोनकर पुत्र मनीराम सोनकर को मारपीट के दौरान गंभीर चोटे आई हुई है आपको बता दें कि रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे सूरज सोनकर पनीर लेकर अपने घर आ रहे थे कि तभी रास्ते में सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज को रास्ते में रोक लिया। जहां सूरज सोनकर और सरवन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई वही झगड़े से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पाकर पुरवा कस्बा इंचार्ज लाखन सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में सूरज सोनकर ने पुरवा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने सरवन को मौके से गिरफ्तार कर लिया है सूरज सोनकर ने बताया  


वह पनीर लेकर घर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज को रोक लिया। कहने लगे कि मेरे साथ ताश के पत्ते खेलो सूरज ने इनकार किया खेलने से तो इतने में सरवन ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। वही सूरज ने कहां की गाली मत दो  सूरज ने आरोप लगाए हैं  सरवन सोनकर की पत्नी व दो बच्चे रंजीत वा शिवा व माया मिलकर सूरज को लाठी-डंडों से मारा ।वहां पर मौके पर पहुंची सूरज की मां समझौता कराने लगी तो सूरज की मां को भी सरवन पुत्र राम आसरे ने सूरज की मां को भी पीटा। वही दूसरे पक्ष को भी चोटे आई है


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞