Tuesday 3 November 2020

नबी करीम सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम के बारे में बेहूदा ख्यालात और आपत्तिजनक कार्टून छापना बहुत ही शर्मनाक एवं निन्दनीय है


जौनपुर..


हिंदुस्तान की नज़र Hkn. लखनऊ ब्यूरो चीफ नकी हैदर


       


        नबी आखेरूज्ज़मा मोहम्मद मुस्तफ़ा सलअल्लाहो अलैहे वसल्लम की आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाली पत्रिका का पुरज़ोर विरोध किया जाना चाहिये


       फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल माइक्रो का अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर समर्थन करना बेहद शर्मनाक है ये मज़हबे इस्लाम और समाज विरोधी मानसिकता का परिचायक है ऐसी भावनाएं सामाजिक एकता को तोड़ने वाली हैं 


फ्रांस की एक पत्रिका के द्वारा आक़ा-ए-नामदार मोहम्मदे अरबी सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम का कार्टून बना कर मंज़रे आम पर लाना जहां गलत है वही उसके बाद की भी जो घटना हुई उसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता है 


       क्योंकि मज़हबे इस्लाम में एक निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या करार दिया गया है लेकिन बार-बार इस तरह की घटना कर के मज़हबे इस्लाम और उनके मानने वालों के दिल को ठेस पहुंचाना भी मानवता के ख़िलाफ़ है इसका संवैधानिक तौर पर विरोध किया जाना चाहिये     


       उक्त बातें राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल पटैला बाज़ार के अध्यक्ष श्री सहाबुद्दीन जी ने कही


     उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह के रसूल सल्लाहो अलैहे वसल्लम को अल्लाह ने अपना सबसे महबूब बना कर पैदा फ़रमाया और अल्लाह के प्यारे महबूब के खिलाफ आपत्तिजनक काम करने वालों को अल्लाह ख़ुद सज़ा देगा और जब अल्लाह सजा देगा तो कोई बचा नहीं सकता 


हम आलम-ए-इस्लाम से यह गुजारिश करते हैं कि ऐसी साजिश का जवाब अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही दिया जाना चाहीये 


     फ्रांस में जो घटना हुई वह बहुत दुखद है निश्चित रूप से किसी भी धर्म, मज़हब का मज़ाक बनाना-या किसी धर्म, मज़हब के किसी भी देवी देवता या महापुरुष का का मज़ाक बनाना असंवैधानिक है ऐसा करने से लोगों को परहेज़ करना चाहीये


         क्योंकि यही पैग़ाम हमारे मानवतावादी पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफ़ा सल अल्लाहो अलैहे वसल्लम का भी है हमें अपने नबी के पैग़ाम को आम करना चाहिये।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...