Thursday 5 November 2020

जौनपुर जनपद के एक मुस्लिम भाई ने हिन्दू भाई को ब्लड डोनेट कर के बचाई जान

क्राइम रिपोर्टर उत्तर प्रदेश जाहिद अली 


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN मीडिया  


 


जौनपुर- अल फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप )के कार्यकर्ता वामिक सिराजी साहब ने 1 यूनिट ब्लड डोनेट कर के एक हिन्दू भाई की बचाई जान और उनका कहना है कि धर्म के नाम पर हम भेद भाव नहीं करते हैं (अल फलाह फ्रंट )के संस्थापक का संघर्ष और उनकी मानव सेवा के भाव बुनियाद रखी गई थी धीरे-धीरे बङे स्तर पर निस्वार्थ भाव से लोक कल्याण कारी कार्य को चरितार्थ करने का कार्य कर रही हैं इसी परिप्रेक्ष्य मे जौनपुर के( अल फलाह फ्रंट ब्लड डोनेट) के कार्यकर्ता हाफिज वामिक सिराजी 1 यूनिट ब्लड डोनेट कर के हिन्दू भाई की बचाई जान 


जैसे ही किसी भी ऐसे व्यक्ति जिसकी हालत गंभीर है और उसको ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो शत प्रतिशत ये प्रयास किया जाता है कि उनकों ब्लड उपलब्ध हो जाय ताकि उनकीं जान बच जाए आपको बता दें इस संगठन की स्थापना आजमगढ़ मे हुई थी लेकिन निस्वार्थ भाव से सेवा और संगठन के जनकल्याणकारी कार्यों ने इसको बहुत जल्द प्रसिद्ध दे दी। इस संगठन मे कोरोना जेसी वैश्रिक महामारी मे भी लोगों ने खूब मदद किया। लगातार लाॅक डाउन मे गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। अभी 28सितंबर 2020 को अल फलाह फ्रंट( ब्लड डोनेट कर )का स्थापना दिवस था! 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...