Wednesday 4 November 2020

पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर आज विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विभिन्न स्थानों पर जोर दार स्वागत हुआ

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


साजिब समर की रिपोर्ट पुरवा


 


प्रदेश में 2022 के होने वाले आम चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी| सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ अपना विकास करते हुए नौजवान, किसान,व्यापारी,बेरोजगारों व गरीबों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।दलित,मजदूर,असहाय लोगों की बात कर कई बार प्रदेश की सत्ता में आई बहुजन समाज पार्टी भी बाबा साहब के मिशन से भटक गई है।


 


इन सभी पार्टियों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश की जनता 2022 के होने वाले आम चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।उक्त बातें बीते मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को कई गाड़ियों के काफिलों के साथ शुकुल बाजार पहुंचे पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अपने समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए स्वागत के दौरान कही।


 


 


समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहली बार शुकुल बाजार पहुंचे।जहां पर प्रेम सागर प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने 40 साल तक बहुजन समाज पार्टी की सेवा करने के बाद अपना शेष जीवन समाजवादी पार्टी में व्यतीत करने की बात कहते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम के आदर्शों से विमुख हो गई है।


 


 


जिस कारण उन्हें समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने व बाबा साहब के मूल सिद्धांत को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी की रीतियोनीतियों में विश्वास करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होना पड़ा।इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान,आफत सिंह,बृजेश जयसवाल,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशाद फारूकी,विजय बहादुर यादव,विजय विश्वकर्मा पूर्व प्रधान,रामबुझ यादव सेक्टर अध्यक्ष,चंद्रभान यादव,विनोद कुमार यादव,विवेक मिश्रा,शिव कुमार गौतम, विवेक शुक्ला,संजय निषाद,वीरेंद्र यादव,राजन शर्मा,सुरेंद्र कुमार,परशुराम प्रजापति,निक्कू वर्मा,रमेश यादव आदि सैकड़ों समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती व अरविंद कुमार के नेतृत्व में कई लोगों ने बसखारी पश्चिमी चौराहे पहुंचने पर 51 किलो की माला पहनाकर के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का स्वागत किया।


 


बसखारी ,शुकुलबाजार के बाद सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का नेवरी,रुस्तमपुर,ढोलबजवा,रामनगर, चहोड़ा घाट,बरमसापुर आदि कई स्थानों पर स्वागत जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर सपा नेता अजय एडवोकेट,रामचंद्र वर्मा,राहुल दत्त यशवर्धन,रामप्यारे निषाद,राम श्लोक पाण्डेय,सदस्य जिला पंचायत राजमन भारती,युसुफ खां,शौकत अली,अरविंद गौतम,संजय गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेश चन्द्र,अनिल कुमार,राम प्रवेश,आशा राम त्यागी,आसु सिंह,अमरेन्द्र यादव,विकास सिंह,राहुल कन्नौजिया,गुड्डू यादव,गुरुदेव गौतम,विनोद यादव,बाकेलाल गौतम,पुल्ली यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 


कार्यक्रम के उपरांत विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा रूस्तमपुर में श्री अजय कुमार गौतम के बहन के शादी समारोह व ग्राम सभा बरमसापुर श्री राम वृक्ष गौतम के यहाँ बहूभोज कार्यक्रम में पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी शामिल हुए|


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...