Thursday 26 November 2020

हसनगंज उन्नाव :पति के अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को दिया तलाक

✍️


ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव 


दहेज उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने मुख्यमंत्री,महिला आयोग,महिला थाना,पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार लेकिन नहीं मिला फिर भी महिला आत्मदाह करने के लिए मजबूर


 


प्राप्तजानकारी के अनुसार हसनगंज क्षेत्र की ग्राम छरेहरा की निवासिनी सुनैना पिता पप्पू जो अपनी बेटी की शादी 2/3/ 2019 को शकील पुत्र सुबराती निवासी ग्राम सहारवा थाना सोहरामऊ के साथ की थी कुछ दिन बाद सुनैना के पति शुब राती ससुर शकील वह घर के सदस्यो द्वारा सुनैना को प्रताड़ित किया जाने लगा और आए दिन पति-पत्नी में विवाद होने लगा और आए दिन परिवार जनों द्वारा मारपीट भी किया जाने लगा उन्होंने सुनैना से मांग की कि मुझे सोने की जंजीर मोटरसाइकिल और ₹80000 अपने मायके से ला कर दे दिसंबर 2019 को दहेज लोभी ससुराल जनों द्वारा सुनैना को दहेज को लेकर मारा और पिता और घर से भी निकाल दिया फिर सुनेगा अपने मायके में रहने लगी कुछ दिन बाद सुनैना के ससुराल वाले सुनैना के घर छरिहरा पहुंचे और अपनी गलती की माफी मांगने लगे और दहेज ना मांगने की बात भी कही इस बात को लेकर सुनैना के माता-पिता सुनैना को फिर से अपने ससुराल भेज दिया सुनैना 1 सप्ताह तो ठीक ठाक रही ठीक 1 सप्ताह के बाद सुनैना के ससुराल वाले दिनांक 12/7/2020 को दहेज लोभी सुनैना के साथ दहेज उत्पीड़न करने लगे और सुनैना को काफी मारा और पीटा भी यहां तक कि सुनैना की आंखों में मिर्ची डालकर जीने से भी धकेल दियासुनैना की सास मिट्टी का तेल डालकर सुनैना को जलाने की कोशिश भी की लेकिन किसी न किसी तरह सुनैना फोन मिला कर अपने मायके वालों को बुलाया और अपने मायके चली गई यहां तक की सुनैना के पेट में पल रहे बच्चे को भी जीने से गिरा कर मार दिया। उसके बाद सोना अपने माता पिता के पास रहने लगी और उसके माता-पिता ने उसका इलाज भी का है और अब सुनैना के ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया भी लेकिन ससुराल वाले दहेज लोभी सुनैना की एक भी नहीं सुनी कुछ दिन बाद सुनैना के पति शकील सुनैना के घर पहुंच कर बहुत ही घिनौनी हरकत की और तीन बार तलाक तलाक कहकर चला गया सुनैना के परिवारजनों ने जिसकी शिकायत थाना सोहरामऊ में की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद सुनैना के परिवार जन न्यायालय का सहारा भी लिया लेकिन अभी तक कोई भी नहीं मिला है फिर उसके बाद सुनैना के परिवार जन महिला आयोग महिला थाना मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ पुलिस अधीक्षक उन्नाव में न्याय की गुहार लगाकर थक चुकी है लेकिन पीड़ित सुनैना को अभी तक न्याय नहीं मिला है जिसको लेकर सुनैना ने कहा अगर मुझे नए नहीं मिला तो उन्नाव एसपी ऑफिस के सामने मिट्टी का तेल डालकर अपने अंतिम जीवन लीला समाप्त कर लूंगी।


उन्नाव से


हिंदुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞