Tuesday 17 November 2020

जौनपुर -पत्रकार के पत्नी के ऊपर किया गया जानलेवा हमला.पुलिस तहरीर पंजीकृत करने में कर रहा हैं हीलाहवाली


सब एडिटर क्राइम उत्तर प्रदेश जाहिद अली


हिंदुस्तान की नज़र_HKN media 


 


जौनपुर - सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गाँव निवासी धनन्जय विश्वकर्मा हिन्दी दैनिक देश की उपासना समाचार पत्र के पत्रकार की पत्नी ज्योति विश्वकर्मा (23 वर्ष) को घर के बगल के मनबढ़ पड़ोसी युवक सूरज पुत्र लक्ष्मी पाठक, अरुण पुत्र जयप्रकाश पाठक, उमाकान्त उर्फ भुलाई पुत्र सत्यनारायण पाठक, नर्मदा पत्नी उमाकान्त पाठक, पूर्णिमा पुत्री उमाकान्त पाठक ने आज दिनांक 14/11/2020 की सुबह 07 बजे अकेला देख प्राण घातक हमला किया


 


ज्योति घायल अवस्था में किसी तरह से इन दबंग लोगों के चँगुल से छुटकर अपने घर मे आ गई , लेकिन मनबढ़ों ने घर मे घुसकर बाल पकड़ कर घसीटकर घर से बाहर लाकर मारने लागे, मौके पर बीच बचाव करने पड़ोसी गुलाब चन्द विश्वकर्मा व उनके पुत्रगण पहुचे मनबढ़ों ने उनको भी नहीं बक्सा और सोनू , मोनू, अनिल विश्वकर्मा को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया।


 


बतादें कि दीपावली के शुभ अवसर पर घर की साफ सफाई करने के बाद घर में कुछ अवशेष कचरा था उसी को अपने पुस्तैनी आवादी घूर गड्ढा में फेंक कर ज्योति वापस आ रही थीं तभी उपरोक्त लोग पहले से योजनाबद्ध तरीके से इकठ्ठा होकर घटना को अंजाम दिये, घटना के समय मौके पर घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं थें, इसी का फायदा उठा कर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया।


 


पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़िता का FIR व मेडिकल नहीं कराया गया और पीड़िता को बोला गया की आप लोग घर चलिए हम आते हैं, थानाध्यक्ष के दो हमराही मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता के घर जाकर दोनों पक्षों को सुबह थाने पर बुलाया हैं।


 


इस विषय में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य से बात हुई तो उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन रात्रि 9 बजे तक FIR दर्ज नही हुई, इधर उपरोक्त मनबढ़ लोगों ने कुछ लोगों के साथ नया षड़यन्त्र रचना चालू कर दिया, जानकारी के मुताबिक पत्रकार के भाई व पिता को योजनाबद्ध तरीके से पुनः दोबारा मारने की योजना बना रहे हैं।


 


किन्तु सरायख्वाजा थाना पुलिस द्वारा पत्रकार की पत्नी पर हुए हमले के प्रति सिथिल नजर आ रहा है। अगर प्रशासन ध्यान नही देगी तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।


. रिपोर्ट मोहम्मद कैफ जौनपुर


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...