Monday 2 November 2020

भारतीय हितरक्षक पार्टी की मासिक बैठक उन्नाव कार्यालय मे हुई सम्पन्न

हिंदुस्तान की नजर. Hkn


ज़िला ब्यूरो जाहिद अली उन्नाव


 


 


उन्नाव आज भारतीय हितरक्षक पार्टी की बैठक उन्नाव स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश मंजू देवी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रही। राष्ट्रीय महासचिव मंजू वर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा की बात कहते हुए कहाकि महिलाएं सुरक्षित नही है। हमे अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी हमे एक दूसरे का साथ देकर कदम से कदम मिला कर चलना होगा। हमे पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाकि भारतीय हितरक्षक पार्टी मे सभी वर्ग को एक समान समझा और पार्टी का एक सिद्धान्त रहा है कि गरीबो की मदद करना। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मे भागीदारी लेगी तो उन्होंने कहाकि आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी पूरी तैयारी से उतरेगी। और जीतेगी भी। इसके साथ ही उन्होंने नये लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी और कई नये चेहरों को पार्टी की अहम ज़िम्मेदारी सौपी जिसमे प्रमुखरूप से प्रदेश महासचिव रजनी सिंह, ज़िला अध्यक्ष आशिक़ी, के साथ साथ रज्जो देवी, अनिता सिंह , राजकुमारी, राजरानी आदि महिलाएं उपस्थित रही।


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞