Thursday 5 November 2020

सैता उन्नाव में डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे ग्राम सभा सैता के लोग

उन्नाव


 


ब्यूरो चीफ जाहिद अली


 


 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 


 


 


हाल-चाल जानने पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रईस खां पप्पू ने कई अस्पतालों में जाना मरीजों का हाल अब तक मरने वालों की संख्या 10 से 15 हुई


 


जिला उन्नाव की तहसील सफीपुर थाना f 84 की ग्राम सभा सैता गाँव में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, नहीं है किसी अधिकारी व नेता का इधर ध्यान मरीजों की संख्या अब तक हो चुकी है 84 ऐसे करें बचाव।


डेंगू इलाज समय पर ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है।


 


 


 बढती हुई बीमारियों का दोष हम कई बार इस बदलते मौसम को देते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि इन बीमारियों की वजह हमारी लापरवाही है। इन लापरवाहियों के कारण हम डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। 


ग्राम सभा सैता में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लगातार डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। संक्रमित एडिज़ मच्छर से फैलने वाला यह रोग एक महामारी बनता जा रहा है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी आना यह सब डेंगू के लक्षण हैं।


 


 


ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि डेंगू के मच्छर अक्सर बारिश के पानी में पनपते हैं। इसके अलावा डेंगू फैलाने वाले मच्छर अक्सर दिन में ही काटते हैं। यदि इस बीमारी का इलाज समय पर ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है।


 


ऐसे पहचानें डेंगू के लक्षणों को


 


 * तेज बुखार आना


 * त्वचा पर लाल चकत्तें आना


 * लो ब्लड प्रेशर


 * तेज सिरदर्द व जोड़ों में दर्द


 * नाक से खून बहना


 * चक्कर खाकर बेहोश होना


 * त्वचा ठंड़ी पड़ जाना


 * मांसपेशियों में दर्द


 


ऐसे करें डेंगू से बचाव


 


- डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए लहसुन की 6-7 कलियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। इससे मच्छर दूर रहेंगे।


 


अक्सर डेंगू के मच्छर घर के कोनों में छिपे हुए होते हैं। इसी कारण से खिड़की, दरवाजें और दीवारों में मौजूद सभी दरारों को भर दें। 


 


ऐसे मौसम में कपड़ों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। मच्छरों से बचने के लिए बेहतर होगा की आप फूल स्लीव्स के कपड़े पहनें।


कई बार डेंगू के मच्छर पानी की टंकी में पनपने लगते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने पानी की टंकी में 2 से 4 क्लोरीन की गोलियां डालें। 


आप अपनी बालकनी या घर के आंगन में गेंदे के फूल का पौधा जरूर लगाएं। हालांकि गेंदे के फूल की महक बहुद ही अच्छी होती है लेकिन गेंदे के फूल लगाने से मच्छर दूर रहेंगे।


कूलर, टायर, गमले, खिलौने इत्यादी में पानी ना जमा होने दें। इन चीजों को जितना हो सके उतना साफ रखें।


 मच्छरों से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप घरेलू ऐंटीसेप्टीक रेपेलेंट का इस्तमाल करें। इसके लिए नीलगिरी के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाऐं और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाऐं।


इसके अलावा घर की खिड़की पर तुलसी का पौधा हमेशा रखें। यह मच्छरों को दूर भगाने में मदद करेगा। अब तक के ग्राम सभा सैता में कई घर अस्पतालों में अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे तेज बुखार लगकर प्लेटो की कमी होने के कारण कई लोगो को इस बीमारी के चलते जिंदगी से भी हाथ धोने पड़ चुके हैं।


 


वही आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री ने अपने साथियों के साथ कई अस्पतालों में जाकर जाना लोगों का हाल-चाल और शासन प्रशासन को भी दी जानकारी सहयोगी आफाक खान गुड्डू का कफील खान रहे मौजूद/


 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...