Monday 21 December 2020

नाबालिग प्रेमी जोड़े की हत्या!लड़की के घर पर मिला प्रेमी का शव,प्रेमिका फंदे पर झूलती मिली

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव

उन्नाव: राधा और कृष्ण की धरती कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की भूमि में अब प्रेम करना अपराध हो गया है। प्रेमी जोड़े कभी आत्महत्या कर लेते हैं या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है ऐसी ही एक बानगी जनपद उन्नाव मैं भी देखने को मिली जहां एक प्रेमी जोड़े की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर कौड़िया गांव के रहने वाले शिव शंकर के पुत्र विनय जिसकी उम्र 17 वर्ष थी उसे गांव की ही रहने वाली 18 वर्षीय रागनी पुत्री स्वर्गीय राजाराम से प्रेम हो गया था। प्रेम की लगातार नई परिभाषाएं गढ़ रहा प्रेमी जोडे को यह नहीं मालूम था कि उनके प्रेम के दुश्मन समाज के वह लोग हैं। जो दिन-रात प्रेम के प्रभु माने जाने वाले कृष्ण की पूजा भी करते हैं।


प्रेमी जोड़े की लाश
गांव वालों की माने तो बीती शाम विनय रागिनी से मिलने उसके घर गया था। घर पर देर रात उसका शव मिला। गांव वालों के अनुसार उसका गला भी दबाया जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है अभी वह जांच पड़ताल में जुटी थी तभी अचानक किसी ने सूचना दी। कि लड़की ने भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस के हाथ पैर फूल गए आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई लोग कुछ समझ पाते तब तक लड़की ने भी दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों की माने तो पहले युवक की मार पीट कर हत्या की गई उसके बाद लड़की कुछ ना बोल दे इसलिए उसे भी हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया ।घटना से जहां हर ओर तरह-तरह की बातें उठ रही हैं वहीं फिलहाल घटना को लेकर रागिनी की मां भी मौन है कुछ भी बताने से कतरा रही हैं लेकिन जिस तरीके से प्रेमी जोड़े की मौत हुई है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद दोनों की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है देखना होगा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में क्या निकल कर आता है l
संवाददाता अभिनेश सिंह की खास रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞