Thursday 31 December 2020

जनपद उन्नाव: युवक, महिला मंगल दलोें को प्रतीकात्मक रूप में वितरित की गई खेल सामिग्रीः


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट
  
उन्नाव 30 दिसम्बर 2020 (सू0वि0) युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री आवास पर किया गया इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवक एवं महिला मंगल दलों को एन0आई0सी0 सर्वर के माध्यम से जोड़ा गया, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जनपदों के 5 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई।
 इस क्रम में जनपद उन्नाव के एन0आई0सी0 सभागार में माननीय विधायक मोहान, श्री बृजेश रावत जी एवं माननीय विधायक बांगरमऊ, श्री श्रीकांत कटियार जी के द्वारा जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में जनपद के सात युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिन युवक एवं महिला मंगल दल को प्रोत्साहन वितरण किया गया उनके नाम निम्नवत हैं विकास पाल अध्यक्ष, रोहित कुमार सचिव युवक मंगल, दल ग्राम पंचायत सादाबाद ब्लॉक बांगरमऊ, सूबेदार अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम पंचायत सहदानी ब्लॉक गंजमुरादाबाद एवं निधि राठौड़ अध्यक्षामहिला मंगल दल ग्राम पंचायत सहदानी ब्लॉक गंज मुरादाबाद, अभिषेक अवस्थी अध्यक्ष युवक मंगल दल, ग्राम पंचायत पवई ब्लॉक बिछिया , गुड़िया अध्यक्षा महिला मंगल दल ग्राम पंचायत ऊँचगांव ब्लॉक बिछिया, बेचेलाल राजपूत अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम पंचायत त्रिपुरारपुर ब्लॉक पुरवा, प्रिया द्विवेदी अध्यक्षा महिला मंगल दल ग्राम अकबरपुर दबौली ब्लॉक सिकन्दर पुर सरोसी को सामग्री वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में आयोजक अनिल कुमार तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं रामशरण जायसवाल प्रधान सहायक , हिमांशु सिंह अध्यक्ष युवक मंगल दल ग्राम शादीपुर ब्लॉक बांगरमऊ एवं युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।
------------------------

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...