Monday 21 December 2020

जहानाबाद में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कृषि कानून के विरोध में विधायक एवं कारागार राज्यमंत्री के कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन..

हिंदुस्तान की नज़र_HKN न्यूज
 
राजा राईन की रिपोर्ट... फतेहपुर कोड़ा जहानाबाद


20/12/2020..उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा में जेल मंत्री वर्तमान विधायक अपनादल जय कुमार जैकी के कार्यालय का कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक व यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में घेराव किया गया और जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के कार्यालय के लिए निकले ही थे कि जहानाबाद थाना अध्यक्ष संजय संधू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाईवे पर पहुंच कर रोक लिया एवं उन्हें आगे जाने से मना कर दिया .. 

जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करने लगे एवं कृषि बिल के काले कानून को वापस लेने की मांग करने लगे थानाध्यक्ष संजय संधू के समझाने पर गाड़ी से कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के कार्यालय पर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि प्रदुमन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया 

और कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की गई और अपनी पार्टी का स्टैंड अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा से दूर रखने की मांग की गई...


इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व चेयरमैन #हाफिज अनवारुल हक,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.जीशान कुरैशी, जियाउल हक (सभासद) कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी #विवेक_मिश्रा निवर्तमान कांग्रेस यूथ जिला उपाध्यक्ष गगन तिवारी # सेवादल नगर अध्यक्ष अमन अफ़ज़ल, राहुल यादव,मेराज सिद्दीकी,अभिषेक तिवारी, अरविंद पटेल अल्तमस, शुभम,फैजान, राजू गुप्ता,मुन्ना कुरैशी, पवन पटेल,सादिक अंसारी,पवन कुमार गोस्वामी आदि लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...