Friday 18 December 2020

पुरवा उन्नाव: नगर के वार्डों में लोगों को जिला समन्वयक अधिकारी के द्वारा जागरूक किया गया



हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो जाहिद अली 

नगर पंचायत पुरवा के सभासद जरीना बेगम पत्नी मेराज अहमद  वार्ड नंबर 17 मोहल्ला दली गढ़ी में जिला समन्वयक अधिकारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में वार्ड के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक किया गया जिसमें प्रवीण सिंह ने लोगों को गीला कूड़ा अलग रखने और सूखा कूड़ा अलग रखने के साथ साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया। वही खाद बनाने के बारे में समझाया जिसमें उन्होंने बताया कि आप लोग एक साथ से आठ फिट का गड्ढा खोदे जिसमें गीले कूड़े को डालें उसके बाद उसके ऊपर से गाय का गोबर डाल दें जिससे आप लोगों को फ्री में बहुत ही अच्छी खाद तीन से चार महीने में आपको प्राप्त होगी।  इस दौरान  सभासद प्रतिनिधि सादाब अहमद ने अपने वाडॅ के लोगो को मास्क वितरण किया    और जलपान कराया  नगर पंचायत पुरवा अधिशासी अधिकारी कृष्णानंद पाठक नगर पंचायत पुरवा कंप्यूटर ऑपरेटर कपिल सोनी वार्ड सभासद प्रतिनिधि सादाब  अहमद,  सभासद पुत्र अयाज भाई  साजेब समर ,फैसल,अजमेरी ,नूरुल ,सलमान भाई, ईशा , वसी अहमद आदि लोग मौजूद रहें! पुरवा से साजेब समर की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...