Thursday 31 December 2020

दबंग प्रधान धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया किया,वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
संवाददाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

 सफीपुर उन्नाव. 
उन्नाव जिले के उन्नाव और सफीपुर दोनों तहसीलों की सीमा विवाद का उठा रहा हैं दबंग प्रधान फायदा।
उन्नाव जिले की उन्नाव तहसील के ग्राम मरंधा सूचित के प्रधान पर *वन विभाग के वन दरोगा संतोष कुमार अवस्थी* ने बताया कि      मरंधा सूचित के *प्रधान धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू लाला* जबरदस्ती वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके उसमें फसल बुवाई है और जब भी सीमांकन के लिए नाप होती है तो नाम बिना किसी अधिकारी के आदेश की सिर्फ लेखपाल वह भी रविवार के दिन नापने आता है जिससे सीमांकन नहीं हो पा रहा है दोनों तहसीलों के अधिकारी अगर आदेश करें या जिलाधिकारी महोदय के आदेश हो जिसमें दोनों तहसीलों के सफीपुर व उन्नाव जिन दोनों तहसीलों के गांव मरोदा सूचित चौकी उन्नाव तहसील में आता है और बदला जो कि सफीपुर तहसील में आता है दोनों क्षेत्रों के लेखपाल जब मौके पर पहुंचे और अपनी-अपनी हाथ का सीमांकन करें तब यह मामला सुलझ सकता है लेकिन *धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू लाला प्रधान* इतना शातिर वध दबंग है l


कि वह केवल उन्नाव तहसील का ही लेखपाल वह भी रविवार के दिन बुलाकर नाप कराता है और अपनी हद को नक्शे के हिसाब से ना करा कर बदला की सीमा अलीपुर गांव तक घुसकर और अपने क्षेत्र के लेखपाल की साठगांठ से लाखों रुपए का गेहूं बुआ कर पैदा कर रहा है जिससे वन विभाग का काफी नुकसान हो रहा है *वन विभाग के दरोगा अवस्थी* ने बताया कि मेरे सीमांकन की जगह पर मेरे अलावा भी कई लोग गए हैं लेकिन उसके बाद भी वह प्रधान नहीं मानता है और अपनी दबंगई गुंडई के दम पर कब्जा करते चला आ रहा है मैंने इस विषय में कई बार डीएफओ को भी लिख कर भेजा लेकिन किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नही हुई है।

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞