Tuesday 22 December 2020

औरास समेत कई गांवों में बनी अस्थाई गौशालाओं के अधूरे निर्माण गोवंश दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली उन्नाव

अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट_

औरास उन्नाव नगर पंचायत औरास समेत कई गांवों में बनी अस्थाई गौशालाओं के अधूरे निर्माण एवं दयनीय व्यवस्था के चलते गोवंश इस कड़ाके की ठंड में सड़कों और चौराहों पर ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।


इस तरह जगह-जगह घूम रहे हैं आवारा जानवर
जिम्मेदारों  की अनदेखी एवं सुस्त रवैया के चलते जानवर (गोवंश)  किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा दर-दर की ठोकरें खाते प्रताड़ित होते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर कस्बे वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

लोगों ने अधिशासी अधिकारी से इस समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि यदि जानवरों की व्यवस्था नहीं की गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत औरास में बनी अस्थाई गौशाला का निर्माण कई महीनों से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका जिसके चलते गोवंश दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं वही किसानों की फसल को भी लंबा  नुकसान पहुंच रहा है।

कस्बा औरास के किसानों ने जानवरों की समस्याओं को लेकर नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के सामने अपनी बात रखी।

जिसमें अधिशासी अधिकारी ने जल्द से जल्द गौशाला को प्रारंभ कराने की बात कही और आश्वासन दिया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में गौशाला खुल जाएगी ऐसा न करने की स्थिति में किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला और वह कह रहे थे कि वह अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ शासन तक जाएंगे अगर निर्धारित तिथि तक गौशाला शुरू नहीं होती है।

कस्बा निवासी शंभू ने यहां तक कहा कि अगर नगर प्रशासन चारा का इंतजाम नहीं कर पा रहा है तो वह अपनी तरफ से एक ट्राली पैरा गौशाला में डलवा देंगे किसान बहुत परेशान है और समस्या का समाधान चाहते हैं।

जब इस संबंध में  अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिनों तक किसानों का सहयोग चाहिए वह जानवर किसी तरह संभाल ले हम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर देंगे।

इसमें विजय पाल पाल शंभू मुन्ना मौर्य बेचेलाल राम रतन मौर्या सकटू मौर्या इत्यादि लोग थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...