Thursday 24 December 2020

सुंदर बगीचे में घूमना तो दूर नाम से ही कांपने लगते हैं लोग, यहां जाने वाला नहीं लौटता वापस

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
जाहिद अली. 
: दुनिया में बहुत सारी ऐसी जगह हैं जिनका रहस्य आज तक कोई जान नहीं पाया है. कई ऐसी जगह हैं जहां का नाम सुनकर ही लोग कांपने लगते हैं. अगर आपको किसी ऐसे बगीचे में जाने के लिए कह दिया जाए जहां से इंसान कभी वापस लौटकर नहीं आता और वहीं पर उसकी मौत हो जाती है. तो आप वहां जाना चाहेंगे.

यकीनन आपका जवाब ना में होगा. ऐसा ही एक गार्डन है. जहां लोग जाना तो दूर  नाम सुनकर  घबरा जाते हैं. इस बगीचे में लोगों को कभी भी अकेले जाने की सलाह नहीं दी जाती. हमेशा लोग गार्ड के साथ यहां जाते हैं. कोई गलती से इस बगीचे में चला भी गया तो वह जिंदा लौटकर वापस नहीं आता.

: ये बगीचा यूनाइटेड किंगडम के नॉथंबरलैंड में है. बगीचे का नाम अलन्विक पाइजन गार्डन्स है. इसे दुनिया का सबसे खतनाक गार्डन कहा जाता है. उत्तरी इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में से एक है अलन्विक गार्डन. यहां के रंग-बिरंगे पौधे, मैनीक्योर किए गए टॉपियर,  खुशबूदार गुलाब और कैस्केडिंग फव्वारों की पंक्तियां दर्शकोंं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

अलन्विक गार्डन की सीमाओं में काले लोहे के दरवाजे पर साफ़-साफ लिखा है कि फूलों को रूककर सूंघना तथा तोड़ना मना है. ये बगीचा अब जहर गार्डन नाम से मशहूर है. ये बगीचा 100 कुख्यात हत्यारों का घर है. इस बगीचे में जाने के बाद अगर जरा सी भी चूक हुई तो आपकी जान जा सकती है.

बगीचे में घुसने से पहले प्रवेश द्वार पर चेतावनी लिखी है. इसके अलावा खतरे का निशान भी बनाया गया है. बगीचा करीब 14 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. बगीचे में करीब 700 से 800 जहरीले पौधे हैं. गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में आपको घूमने के दौरान बताएगा. इन जहरीले पौधों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...