Sunday 20 December 2020

सफीपुर उन्नाव:योगीराज में मंदिर की जमीन पर हो रहा है अवैध कब्जा भू-माफियाओं के हौसले बुलंद


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

पूरा मामला नगर पंचायत सफीपुर के मोहल्ला सरांय मुतव्ल्ली कस्बे का है जहां
मंदिर की जमीन को भी नही छोड़ रहे है भू-माफिया

 आपको बता दें की सफीपुर के मोहल्ला सराय मुतव्ल्ली में कालिका मईया का मंदिर बना है जो की काफी पुराना  है जो की सिदपिठ मंदिर है जो की शहाबुद्दीन पुत्र समीउद्दीन निवासी शेख जादगान के बाबा जी ने अपनी जमीन पर मंदिर निर्माण की स्वीकृति दी थी।

भूमि नंबर 301 व 314 जो की शहाबुद्दीन पुत्र समीउद्दीन के नाम दर्ज है उसी भूमि नम्बर पर कालिका मईमा मंदिर के नाम कुछ भाग दर्ज है तथा कुछ रकबा खाली पडा हुआ है

 जिसको कस्बे के दबंग व शेरेपुस्त गुंडे व भू-माफिया किस्म के व्यक्ति मंसूर व इस्हाक पुत्रगण कल्लन आदि को सरांय फजल अजीम कस्बा सफीपुर जिला उन्नाव ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर अवैध कब्जा करने की  नियत से नींव खोद रहे थे।

वहीं जैसे ही शहाबुद्दीन को पता चला तो वह तत्तकाल सफीपुर कोतवाल हरिकेश राय को अवगत कराया जहां सफीपुर कोतवाल ने काम को तत्काल रूकवा दिया है

और दोबारा काम नहीं कराने की हिदायत दी।

वही उपजिलाधिकारी सफीपुर को अवैध कब्जे की जानकारी तथा शिकायत पत्र दीया गया।

जहां उपजिलाधिकारी ने आदेश किया की भूमि पर कोई कार्य नही होगा। इसके बावजूद दबंग भू माफियाओं ने वहां पर निर्माण के लिये। मैटेरियल उतार दिया।

आपको बताते चलें कि दबंग को नही है किसी भी अधिकारियों के आदेश का कोई डर उपजिलाधिकारी के आदेश की भी उड़ा रखी है दबंग ने धज्जियाँ।

ब्यूरो चीफ जाहिद अली की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞