Monday, 14 December 2020

जौनपुर:बिजली का टूटा खंभा गिरने के कगार पर बिजली विभाग अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

.. जौनपुर जनपद में बिजली विभाग की अनदेखी 
किसी की जान पर भारी पड़ सकती है जनपद जौनपुर से महज 15 किलोमीटर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से मात्र 5 किलोमीटर पर कोइरी डीहा बाजार में 11000 वोल्टेज के  तार का टूटा हुआ खंबा राम भरोसे  है हजारों लोगों की मौत को दावत दे रहा है 


यहां के अस्थाई लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन व  बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई 


आपको बता दें कि लगभग 3 महीने से यह बिजली का खंभा टूटा हुआ है शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग कुंभकरणी नींद में सो रही है आसपास के लोगों का कहना है कि टूटा हुआ खंभा कभी भी गिर सकता है 


3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग अधिकारी गिराव खंभे की सुध नहीं ले रहे हैं आपको बता दें कि यहां दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है बच्चे भी दिनभर खेलते रहते हैं 

इसी बीच अगर यह खंभा गिरता है तो निश्चित ही कोई हादसा होगा अगर बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो यह खंबा किसी की जान पर भारी पड़ सकता है

:    जौनपुर  आसिफ खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...